Prabhat Times 

Chandigarh चंडीगढ़। (zomato increases platform fee by 20 percent) जोमैटो ने फेस्टिव सीजन से पहले अपने ग्राहकों को बड़ा झटका दिया है.

कंपनी ने अपनी प्लैटफॉर्म फीस में 20 प्रतिशत की बढ़ोतरी कर दी है.

अब हर ऑर्डर पर 10 रुपये की जगह 12 रुपये फीस देनी होगी. यह नई फीस देश के उन सभी शहरों में लागू होगी जहां जोमैटो अपनी सर्विस देती है.

इटरनल लिमिटेड का हिस्सा जोमैटो के द्वारा यह फैसला फेस्टिव सीजन में बढ़ती मांग को देखते हुए लिया है.

पिछले साल भी कंपनी ने फेस्टिव सीजन से पहले अपनी फीस 6 रुपये से बढ़ाकर 10 रुपये की थी.

उससे तीन महीने पहले फीस 5 रुपये से 6 रुपये की गई थी. इस तरह जोमैटो लगातार अपनी फीस बढ़ा रही है.

Swiggy ने भी बढ़ाई थी प्लेटफॉर्म फीस

जोमैटो की कॉम्टिटर कंपनी स्विगी ने भी कुछ चुनिंदा शहरों में अपनी प्लेटफॉर्म फीस बढ़ाकर 14 रुपये तक की थी.

यह कदम भी फेस्टिव सीजन की मांग को देखते हुए उठाया गया था.

जोमैटो अब रैपिडो जैसी नई फूड डिलीवरी सर्विस के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए अपने कमीशन मॉडल को फिर से व्यवस्थित करने की सोच रही है.

कंपनी का मकसद अपनी सर्विस को और बेहतर करना और मार्केट में अपनी पकड़ मजबूत रखना है.

ग्राहकों को देना पड़ेगा ज्यादा चार्ज 

जोमैटो का यह फीस बढ़ाने का फैसला ग्राहकों के लिए थोड़ा परेशानी भरा हो सकता है, लेकिन कंपनी का कहना है कि यह बढ़ती लागत और मार्केट की जरूरतों को पूरा करने के लिए जरूरी है.

फेस्टिव सीजन में ऑर्डर बढ़ने की उम्मीद है, और जोमैटो इस मौके का फायदा उठाना चाहती है. लेकिन ग्राहकों को अब हर ऑर्डर पर ज्यादा खर्च करना होगा.

——————————————————-

ये भी पढ़ें

——————————————————-

————————————–

Whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें

Join Whatsapp Link for Latest News

प्रभात टाइम्स व्हाटसएप्प चैनल जॉइन करें।

Join Prabhat Times Whatsapp Channel