Prabhat Times

Ludhiana लुधियाना। weather will change again in punjab पंजाब में जल्द ही मौसम बदल सकता है। आने वाले दिनों में उमस भरी गर्मी से राहत मिल जाएगी।

आज से तीन दिन तक तो पंजाब के विभिन्न जिलों में हल्की बारिश का अलर्ट है, जबकि 9 सितंबर के बाद गर्मी से राहत के बारे में मौसम केंद्र ने संभावना जताई है।

पंजाब में पिछले चार दिनों से मौसम साफ रहा। दिन में तेज धूप व उमस भरी गर्मी से लोग परेशान हैं। लेकिन अब फिर से मौसम बदलने जा रहा है।

मौसम केंद्र चंडीगढ़ के अनुसार सोमवार से बुधवार तक पंजाब के कई जिलों में बादल छाएं रहने और बूंदाबांदी की संभावना है।

कुछ जिलों में हल्‍की से मध्यम वर्षा भी हो सकती है। सात सितंबर के बाद मौसम फिर ड्राई रहेगा।

इससे पहले रविवार को भी पूरा दिन पंजाब में मौसम साफ रहा। ज्यादातर जिलों में अधिकतम तापमान 36 से 37 डिग्री सेल्सियस के बीच दर्ज किया गया।

9 सितंबर के बाद बदलेगा मौसम

आने वाले दिनों में मौसम पूरी तरह साफ रहेगा। इस दौरान अधिकतम तापमान 35 से 37 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है। हालांकि, भीषण गर्मी से कुछ राहत मिलेगी।

9 सितंबर के बाद मौसम बदल सकता है। पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से हिमाचल में बारिश की संभावना है। जिसका असर पंजाब के कई जिलों में रहेगा।

दिन भर खिली धूप

मौसम विभाग के अनुसार आने वाले दो दिनों में भी तापमान सामान्‍य ही रहेगा। दिन में धूप खिलेगी और हल्‍के हल्‍के बादल छाए रहने की उम्‍मीद है।

वहीं अगले चार दिन में बारिश होने की भी संभावना बनी हुई है। कल भी मौसम काफी सामान्‍य रहा।

Whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें

Join Whatsapp Link for Latest News

खबर ये भी हैं…


Subscribe YouTube Channel

Prabhat Times

Click to Join Prabhat Times FB Page

https://www.facebook.com/Prabhattimes14/

Join Telegram

https://t.me/prabhattimes1