Prabhat Times
चंडीगढ़। (weather heavy rain warning in punjab) मौसम केंद्र चंडीगढ़ ने बुधवार और वीरवार को पंजाब के कई जिलों में भारी बारिश की चेतावनी दी है।
मौसम विभाग के अनुसार पंजाब में मानसून पूरी तरह से सक्रिय है। मौसम केंद्र चंडीगढ़ के डायरेक्टर डा. मनमोहन सिंह के अनुसार सोमवार व मंगलवार को पंजाब के कई जिलों में हल्की से सामान्य वर्षा हो सकती है।
13 जुलाई से पंजाब के कई जिलों में दो दिनों तक भारी वर्षा की संभावना है। खासकर, पहाड़ी इलाकों से सटे जिलों में सामान्य से अधिक वर्षा हो सकती है।
विभाग की ओर से जारी किए गए मौसम पूर्वानुमान के मुताबिक पठानकोट, गुरदासपुर, अमृतसर, तरनतारन, होशियारपुर, शहीद भगत सिंह नगर, कपूरथला, जालंधर और लुधियाना, बरनाला, मानसा, संगरूर, फतेहगढ़ साहिब, रूपनगर, पटियाला व साहिबजादा अजीत सिंह नगर में दो दिनों तक भारी बारिश होगी।
जबकि फिरोजपुर, फाजिल्का, फरीदकोट, मुक्तसर, मोगा व बठिंडा में हल्की से सामान्य बारिश हो सकती है। विभाग के अनुसार 15 जुलाई के बाद ही मौसम साफ होगा।

दिल्ली एनसीआर क्षेत्र में इस दिन होगी बारिश

स्काईमेट वेदर के उपाध्यक्ष (मौसम विज्ञान और जलवायु परिवर्तन) महेश पलावत के अनुसार दिल्ली में सोमवार और मंगलवार को वर्षा नहीं होगी।
मौसम विज्ञान केंद्र ने कहा कि 13 जुलाई और 14 जुलाई को कम दबाव का क्षेत्र गुजरात को पार करने और मानसून की ट्रफ लाइन उत्तर की ओर बढऩे के बाद वर्षा की संभावना है।

ये भी पढ़ें


Subscribe YouTube Channel

Prabhat Times

Click to Join Prabhat Times FB Page

https://www.facebook.com/Prabhattimes14/

Join Telegram

https://t.me/prabhattimes14