Prabhat Times
New Delhi नई दिल्ली। (water crisis in delhi Heat wave india) उत्तर और मध्य भारत के कई इलाके असाधारण गर्मी से जूझ रहे हैं.
अधिकतम तापमान के वर्षों पुराने रिकॉर्ड टूट रहे हैं और दुर्भाग्यपूर्ण यह है कि अब लोगों की मौत का सिलसिला भी शुरू हो गया है.
देश की राजधानी में गर्मी के साथ-साथ अब पानी भी लोगों के लिए मुसीबत का सबब बन गया है. दिल्ली के कई इलाके पानी की गंभीर किल्लत से जूझ रहे हैं.
टैंकर देखते ही झपट पड़ते हैं लोग
कई इलाकों में लोगों को पानी के टैंकरों के पीछे बाल्टी और पाइप लेकर दौड़ते देखा जा सकता है.
पानी का टैंकर देखते ही लोग उस पर झपट पड़ते हैं जिसके कई वीडियो सामने आए हैं. लोग लंबी-लंबी लाइनों में लगे हुए हैं.
संकट इतना बड़ा है कि गुरुवार को दिल्ली सरकार को इमरजेंसी बैठक बुलानी पड़ी.
इसके अलावा पानी की बर्बादी पर जुर्माना लगाया ही जा चुका है.
गर्मी का यह आलम है कि हीटस्ट्रोक के मरीजों के लिए आरएमएल अस्पताल में खास इंतजाम किए गए हैं.
गीता कॉलोनी का एक वीडियो शेयर किया जिसमें लोगों की भारी भीड़ एक ही पाइप से पानी भरने के लिए जद्दोजहद करती हुई नजर आ रही है.
देखें वीडियो
‘गरीबों की कोई सुनवाई नहीं होती’
कॉलोनी के एक निवासी ने जल संकट पर बात करते हुए कहा, ‘यह बहुत बड़ी समस्या है. एक टैंकर आता है और बस्ती बहुत बड़ी है.
इतनी बड़ी बस्ती में एक टैंकर से क्या होगा. सरकार को दो बार एप्लीकेशन दी लेकिन गरीबों की कोई सुनवाई नहीं होती है.’
उन्होंने बताया कि वे खरीदकर पानी पीते हैं और पानी भरने के चक्कर में कई बार लोगों को चोट भी आ जाती है.
कुछ ऐसा ही नजारा दिल्ली के विवेकानंद कैंप का भी है जहां लोगों को पानी भरने के लिए लंबी-लंबी कतारों में घंटों इंतजार करना पड़ रहा है.
यहां पानी के चलते लोगों में बहस और झगड़ा अब आम बात हो गई है. सुबह 6 बजे से ही यहां लोग पानी के टैंकर का इंतजार करने लगते हैं.
रात में ही लग जाती है पानी के लिए लाइन
दिल्ली के वसंत विहार की कुसुमपुर पहाड़ी पर टैंकर से पानी लेने के लिए लोग ऐसी तपती धूप में भी लाइन में लगते हैं.
पानी की समस्या खासतौर पर महिलाओं को अधिक परेशान कर रही है.
घर के पुरुष और लड़के तो ज्यादातर काम पर चले जाते हैं, ऐसे में पानी भरने की जिम्मेदारी घर की महिलाओं की ही होती है.
कुछ जगहों पर तो लोग पानी के लिए रात में ही लाइन में लग जा रहे हैं.
केजरीवाल ने बीजेपी से मांगी मदद
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने जल संकट पर कहा, ‘इस बार पूरे देश में अभूतपूर्व गर्मी पड़ रही है जिसकी वजह से देशभर में पानी और बिजली का संकट हो गया है. इतनी भीषण गर्मी में पानी की डिमांड बहुत बढ़ गई है.’
उन्होंने ‘एक्स’ पर लिखा, ‘जो पानी दिल्ली को पड़ोसी राज्यों से मिलता था, उसमें भी कमी कर दी गई है.
यानी डिमांड बहुत बढ़ गई और सप्लाई कम हो गई. हम सबको मिलकर इसका निवारण करना है.
मैं देख रहा हूं कि बीजेपी के साथी हमारे खिलाफ धरने प्रदर्शन कर रहे हैं. इससे समस्या का समाधान नहीं निकलेगा.’
केजरीवाल ने लिखा, ‘अगर बीजेपी हरियाणा और यूपी की अपनी सरकारों से बात करके एक महीने के लिए दिल्ली को कुछ पानी दिलवा दें तो दिल्ली वाले बीजेपी के इस कदम की खूब सराहना करेंगे.
इतनी भीषण गर्मी किसी के हाथ की बात नहीं. लेकिन हम सब मिलकर काम करें तो लोगों को इस से राहत तो दिलवा सकते हैं.’
कम हो गई वजीराबाद और ओखला प्लांट की क्षमता
दिल्ली सरकार के मंत्री सौरभ भारद्वाज का कहना है कि वजीराबाद और ओखला प्लांट की क्षमता कम हुई है.
दिल्ली में 1000 MGD पानी का उत्पादन होता है और दिल्ली को साढ़े 1200 MGD की ज़रूरत है.
पानी को लेकर 30 साल पहले जो फैसला हुआ उसकी समीक्षा की जानी चाहिए ताकि दिल्ली में पानी की जरूरत को पूरा किया जा सके.
दिल्ली सरकार ने दिखाई सख्ती, पानी की बर्बादी पर लगेगा जुर्माना
दिल्ली सरकार की तरफ से भी पानी की डिमांड बढ़ने के बाद सख्त कदम उठाए गए हैं.
दिल्ली सरकार ने ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई की बात कही है, जो बिना बात के पानी की बर्बादी करते हैं.
इनमें वो लोग भी शामिल हैं, जो बाइक या कारें धोने के लिए घरेलू पानी का इस्तेमाल कर रहे हैं.
साथ ही बिल्डिंगों में होने वाली तराई को लेकर भी सख्ती बरती जा रही है.
इसके लिए दिल्ली सरकार ने करीब 200 टीमें तैयार की हैं, जो दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में छापेमारी कर रही हैं.
महाराष्ट्र में भी पानी की किल्लत
पानी का संकट सिर्फ दिल्ली पर ही नहीं छाया है बल्कि दूसरे राज्य भी इससे जूझ रहे हैं.
महाराष्ट्र में भी लोगों को पानी के लिए तपती धूप में बाहर निकलना पड़ रहा है.
महाराष्ट्र में अमरावती के मरियमपुर गांव के लोग गंभीर जल संकट का सामना कर रहे हैं.
हालात इतने खराब हैं कि लोग प्रदूषित तालाब के किनारे गड्ढे खोदकर पानी पीने को मजबूर हैं.
————————————————————
Video : किन वोटरों को मिलेंगे डिस्काउंट कूपन, CEO सिबिन सी ने दी जानकारी
————————————————————-
सरकार गिराने की बात पर CM मान ने अमित शाह को दिया ये जवाब – देखें वीडियो
—————————————————————————
खबरें ये भी हैं…
- कनाडा करने वाला है नियम में बड़ा बदलाव, छात्रों से लेकर नागरिकों तक होगा ये असर
- जालंधर में CM Bhagwant Mann का रोड शो, उमड़ा जनसैलाब, आप प्रत्याशी की जीत तय
- ड्राइविंग लाइसेंस बनाने के नियम में बड़ा बदलाव, इस दिन से लागू होंगे नए ड्राइविंग नियम
- HDFC के बाद अब IDFC First Bank में होगा आईडीएफसी का मर्जर
- अलर्ट! टूटेंगे पुराने रिकॉर्ड, इतने डिग्री बढ़ेगा तापमान
- उत्तराखंड सरकार का सख्त आदेश! चार धाम यात्रा में मंदिर परिसर में बनाई ‘रील’ तो बनेगी ‘रेल’
- Covaxin, Covishield टीकों पर स्टडी में अहम खुलासा… अब सामने आए ये साइड इफेक्ट
- Netflix को लेकर अहम खबर! यूजर्स नहीं कर पाएंगे ये काम
- Supreme Court का बड़ा आदेश! PMLA के तहत आरोपी को अरेस्ट नहीं कर सकती ED
- SBI ने दिया तोहफा, एफडी की ब्याज दरों में किया इजाफा, देखें नए रेट्स
- Supreme Court ने दी वकीलों को बड़ी राहत, क्लाइंट नहीं कर पाएंगे ये काम
————————————————————–
Whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें