Prabhat Times

Jalandhar जालंधर। (punjab cm bhagwant mann philluar adampur nakodar jalandhar cantt road show) जालंधर के गोराया में गुरुवार को शाम राज्य के सीएम भगवंत सिंह मान ने भव्य रोड शो निकाला।

आम आदमी पार्टी द्वारा पंजाब में चलाए जा रहे मिशन 13-0 के तहत ये रोड शो निकाला गया।

सीएम मान के साथ पंजाब के कैबिनेट मंत्री बलकार सिंह और जालंधर सीट से आप उम्मीदवार पवन कुमार टीनू भी रोड शो के दौरान मौजूद रहे।

सीएम मान ने टीनू के लिए वोट मांगे। जिसके बाद सीएम मान अब नकोदर के लिए रवाना हो गए थे।

नकोदर के पास जालंधर कैंट और आखिरी में आदमपुर में सीएम मान रैली करेंगे।

गोराया में रोड शो के दौरान सीएम मान सुखबीर बादल पर भड़के

सीएम भगवंत मान ने कहा- इतनी गर्मी के बाद भी गोराया में इतने लोग इकट्ठा हुए, इससे पता चलता है कि पंजाब आप के साथ है।

8 दिन बाद आप ने फैसला करना है कि देश कहां जाएगा। सीएम मान ने कहा- चौथे नंबर पर हमारा बटन होगा। मगर हमने पहले नंबर पर आना है।

सीएम मान ने कहा- जीत के बाद टीनू के साथ मेरी भी जिम्मेदारी शुरू हो जाएगी।

सब का काम 4 जून को जीत दर्ज करने के बाद शुरू कर दिए जाएंगे।

सीएम ने कहा- जब टीनू जैसे लीडर दिल्ली में गूंजेंगे, तब पंजाब का भला होगा।

मान ने कहा- सुखबीर बादल जैसे नेता गाड़ियों पर छतरियां लगवा कर जा रहे हैं।

सीएम मान बोले- जैसे मैंने लोगों के बिल जीरो कर दिया, वैसे विपक्ष की सीटें भी जीरो कर दो।

बीजेपी अगर दोबारा सत्ता में आ गई तो वे संविधान बदल देंगे।

सीएम मान से एक व्यक्ति ने बादल पर बनाई गई कहावत सुनाने कहा। जिसके बाद सीएम मान के बादल पर कहावत सुनाई।

नकोदर में CM मान बोले- बादल परिवार बठिंडा से भी इस बार खत्म हो जाएगा

सीएम भगवंत मान ने कहा- दोआबा में जब आओ, नकोदर न आओ तो लगता ही नहीं की दोआबा में आए हैं।

नकोदर में लोगों का समर्थन देख कर सीएम मान बोले पंजाब में लोग बदलाव चाह रहे हैं।

सीएम मान ने पवन टीनू के लिए वोट मांगे।

सीएम मान ने कहा- टीनू गरीब परिवार का सदस्य हैं, टीनू ने गरीबी देखी है। वह गरीबी के लिए ही लॉ बनाएंगे।

सीएम मान कहा- जालंधर के देहात क्षेत्रों में जीत के बाद विकास शुरू किया जाएगा।

चार जून को रिजल्ट के बाद लोगों का काम खत्म, मेरा शुरू हो जाएगा।

सीएम मान ने कहा- विपक्षी पार्टियों ने हमारे पंजाब को खाल लिया। नेताओं ने पहाड़ों में महल बनाए हैं।

सीएम मान ने सुखबीर बादल पर निशाना साधते हुए कहा- बादल का ऐसा होटल है, जिसके हर कमरे के साथ स्वीमिंग पूल है।

सीएम मान ने कहा- जल्द बादल के होटल को स्कूल बनाएंगे। सीएम ने कहा- बादल परिवार में हार के डर से लड़ाई होने लग गई है।

मान ने दावा किया है कि इस बार बठिंडा सीट भी शिअद के हाथ से निकल जाएगा।

 

—————————————————————————

खबरें ये भी हैं…

————————————————————–

 Whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें

Join Whatsapp Link for Latest News

प्रभात टाइम्स व्हाटसएप्प चैनल जॉइन करें।

Join Prabhat Times Whatsapp Channel


Subscribe YouTube Channel

Prabhat Times

Click to Join Prabhat Times FB Page

https://www.facebook.com/Prabhattimes14/

Join Telegram

https://t.me/prabhattimes1