Prabhat Times
New Delhi नई दिल्ली। (vivek vihar baby care fire tragedy 6 babies dead) बीते 24 घण्टे के दौरान दिल्ली और गुजरात के राजकोट में हुई भीषण अग्निकांड की दो घटनाओँ में 34 मासूम बच्चे जिंदा जल गए।
राजकोट के गेमिंग ज़ोन में लगी आग में 27 बच्चों तथा दिल्ली के विवेक विहार में स्थित बेबी केयर सेंटर में आग लगने से 7 नवजात शिशु जिंदा जल गए।
राजकोट के गेमिंग ज़ोन में आग, 27 बच्चों की मौत
गुजरात के राजकोट अग्निकांड में 27 लोगों की मौत हो गई है.
एक गेमिंग जोन में आग लगी और देखते ही देखते आग विकराल हो गई.
गर्मी की छुट्टियां चल रही है, इसलिए वहां बच्चों की भीड़ ज्यादा थी.
आग लगते ही वहां अफरा तफरी मच गई और जबतक फायर ब्रिगेड की टीम पहुंचती तबतक कई लोग आग की चपेट में आ चुके थे.
जिस गेमिंग जोन के पास फायर एनओसी नहीं था और ना ही फायर सेफ्टी के उपाय.
खबर ये है कि कभी फायर एनओसी के लिए अप्लाई भी नहीं किया गया था.
आग लगने के बाद जो तस्वीरें और वीडियो घटनास्थल से आए वो दिल को चीर देने वाले थे.
यहां बच्चे खेल रहे थे वहां धुएं का गुबार और लपटों का आतंक था. खेलते-खेलते बच्चे मौत के मुंह में समा गए.
इस दर्दनाक हादसे ने कई मांओं की गोद सूनी कर दी, किसी का भाई छिन गया तो किसी के घर का चिराग उठती आग की लपटों में बुझ गया.
दिल्ली के बेबी केयर सेंटर में आग, 7 नवजात शिशू जिंदा जले
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के विवेक विहार स्थित बेबी केयर सेंटर में आग लग गई.
इस हादसे में 6 बच्चों की मौत हो गई है. सूचना मिलने के तुरंत बाद 16 फायर टेंडर की मदद से आग पर काबू पाया गया.
इस दौरान फायर ब्रिगेड के कर्मियों ने 12 नवजात बच्चों का रेस्क्यू किया.
दिल्ली फायर सर्विस का कहना है कि उसे शनिवार रात 11.32 बजे पूर्वी दिल्ली के विवेक विहार इलाके में एक बेबी केयर सेंटर में आग लगने की सूचना मिली
जिसके बाद दमकल की 8 गाड़ियों को घटनास्थल पर भेजा गया. हालांकि, आग लगने का कारण अभी तक पता नहीं चल पाया है.
5 बच्चे दूसरे अस्पताल में है भर्ती
दिल्ली पुलिस ने बताया कि विवेक विहार के न्यू बोर्न बेबी केयर अस्पताल में आग लगने के समय कुल 12 नवजात बच्चे भर्ती थे, जिनमें से 1 की आग लगने की घटना से पहले ही मौत हो चुकी थी.
आग लगने से छह नवजात शिशुओं की मौत हो गई और 5 अन्य को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जिनका इलाज चल रहा है.
दिल्ली अग्निशमन विभाग के निदेशक अतुल गर्ग ने बताया कि यह एक बहुत कठिन ऑपरेशन था.
हमने दो टीमें बनाईं. एक टीम ने आग बुझाना शुरू कर दिया, क्योंकि सिलेंडर में विस्फोट हुआ था.
इसलिए हमें खुद को भी बचाना पड़ा. हमने बच्चों के लिए भी बचाव अभियान शुरू किया.
दुर्भाग्य से, हम सभी बारह बच्चों को निकालकर अस्पताल ले गए, लेकिन इनमें से 7 की मौत हो चुकी है. यह दुखद घटना है.
हॉस्पिटल मालिक फरार
दिल्ली पुलिस ने बेबी केयर न्यू बॉर्न हॉस्पिटल के मालिक नवीन चींचीं के खिलाफ FIR दर्ज कर ली है.
चींचीं के खिलाफ IPC की धारा 336,340A और 34 के तहत एफआईआर दर्ज की गई है.
इसके अलावा हॉस्पिटल के खिलाफ फायर की NOC थी या नहीं, इसकी भी जांच की जा रही है.
हॉस्पिटल मालिक नवीन चींची अभी फरार है.
#WATCH | Delhi: A massive fire broke out at a New Born Baby Care Hospital in Vivek Vihar
As per a Fire Officer, Fire was extinguished completely, 11-12 people were rescued and taken to hospital and further details are awaited.
(Video source – Fire Department) https://t.co/lHzou6KkHH pic.twitter.com/pE95ffjm9p
— ANI (@ANI) May 25, 2024
कृष्णा नगर में आग से तीन की मौत
दिल्ली के कृष्णा नगर में भी एक घर में आग लगने से तीन लोगों की मौत हो गई है, जबकि अन्य 10 लोग घायल हैं.
हादसे का शिकार दो मृतकों की पहचान हो गई है. बुरी तरह से झुलसे होने के कारण तीसरे शव की पहचान नहीं हो पाई है.
जिन दो मृतकों की पहचान हो पाई है. उसमें एक 40 वर्ष की अंजू है, जबकि दूसरा 18 साल का उनका बेटा केशव है.
—————————————————————————
खबरें ये भी हैं…
- कनाडा करने वाला है नियम में बड़ा बदलाव, छात्रों से लेकर नागरिकों तक होगा ये असर
- जालंधर में CM Bhagwant Mann का रोड शो, उमड़ा जनसैलाब, आप प्रत्याशी की जीत तय
- ड्राइविंग लाइसेंस बनाने के नियम में बड़ा बदलाव, इस दिन से लागू होंगे नए ड्राइविंग नियम
- HDFC के बाद अब IDFC First Bank में होगा आईडीएफसी का मर्जर
- अलर्ट! टूटेंगे पुराने रिकॉर्ड, इतने डिग्री बढ़ेगा तापमान
- उत्तराखंड सरकार का सख्त आदेश! चार धाम यात्रा में मंदिर परिसर में बनाई ‘रील’ तो बनेगी ‘रेल’
- Covaxin, Covishield टीकों पर स्टडी में अहम खुलासा… अब सामने आए ये साइड इफेक्ट
- Netflix को लेकर अहम खबर! यूजर्स नहीं कर पाएंगे ये काम
- Supreme Court का बड़ा आदेश! PMLA के तहत आरोपी को अरेस्ट नहीं कर सकती ED
- SBI ने दिया तोहफा, एफडी की ब्याज दरों में किया इजाफा, देखें नए रेट्स
- Supreme Court ने दी वकीलों को बड़ी राहत, क्लाइंट नहीं कर पाएंगे ये काम
————————————————————–
Whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें