Prabhat Times

New Delhi नई दिल्ली। (toll plazas will soon end in india) Toll को लेकर केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने एक जानकारी शेयर की है।

उन्होंने बताया है कि सरकार जल्द ही Toll खत्म करने का प्लान बना रही है. इसकी जगह नया सिस्टम काम करेगा.

इसकी जानकारी केंद्रीय मंत्री ने X प्लेटफॉर्म पर दी.

नया Toll कलेक्शन सिस्टम सेटेलाइट बेस्ड होगा और इसे जल्द ही शुरू किया जाएगा.

हालांकि अभी कोई डेडलाइन सामने नहीं आई है.

इस सिस्टम के तहत यूजर्स, हाइवे पर जितने किलोमीटर की दूरी तय करेंगे, उनसे उतना ही टोल टैक्स वसूला जाएगा.

यह टोल टैक्स, बैंक अकाउंट से ऑटोमैटिक कट जाएगा. इससे यूजर्स को सेविंग का भी मौका मिलेगा.

मार्च 2024 तक लागू करने का था प्लान

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने दिसंबर की शुरुआत में कहा था कि नेशनल हाइव अथॉरिटी ऑफ इंडिया (NHAI) का मकसद मार्च 2024 तक न्यू सिस्टम को पेश करना है. इसकी मदद से टोल प्लाजा पर लगने वाले समय को कम करना है.

FASTag से कम हुआ है Toll वेटिंग टाइम 

मौजूदा समय में टोल पेमेंट के लिए FASTag सिस्टम है. यह एक इलेक्ट्रोनिक टोल कलेक्शन सिस्टम था  जो ऑटोमैटिक टोल प्लाजा पर टोल टैक्स की पेमेंट करता है.

इसकी मदद से टोल प्लाजा पर वेटिंग टाइम घटकर औसतन 47 सेकेंड पर आ गया है, जो इससे पहले औसतन 714 सेकेंड पर था.

भारत में जल्द खत्म हो जाएंगे टोल प्लाजा, जानें सैटेलाइट बेस्ड टोल के क्या-क्या हैं फायदे

पहले जहां लोगों को टोल प्लाजा पर काफी देर तक कतार में खड़ा रहना पड़ता था, वहीं अब फास्टैग आने के बाद कुछ ही सेकेंड में टोल क्रॉस हो जाता है, हालांकि टोल पर ब्रेक लगाना ही होता है.

फास्टैग रीड होने के बाद पैसे कटते हैं और फिर सामने बैरिकेड खुल जाता है.

अब कुछ ही दिनों बाद आपको टोल प्लाजा पर ब्रेक लगाने की भी जरूरत नहीं पड़ेगी, कोई यहां आपकी कार को रोकेगा भी नहीं… क्योंकि देशभर में जल्द ही सैटेलाइट बेस्ड टोल सिस्टम लागू होने जा रहा है.

खुद परिवहन मंत्री नितिन गडकरी कई बार इसकी जानकारी दे चुके हैं.

लोगों को मिलेगी सुविधा

पिछले कुछ दिनों से सैटेलाइट बेस्ड टोल को लेकर काफी चर्चा है.

लोग जानना चाहते हैं कि आखिर इस सिस्टम से क्या-क्या फायदा होगा और उन्हें किस तरह से इसका लाभ मिलेगा. इसका जवाब हम आपको आज दे रहे हैं.

टोल सिस्टम खत्म होने के बाद सबसे बड़ी सुविधा ये होगी कि आपको किसी भी हाल में कार को रोकना नहीं होगा, यानी टोल आने पर भी आप रफ्तार कम नहीं करेंगे और आगे बढ़ जाएंगे. इससे आपका टाइम बचेगा.

जितनी दूरी उतना टैक्स

सैटेलाइट बेस्ड टोल सिस्टम का दूसरा फायदा ये है कि जितने किलोमीटर आप सड़क पर चलेंगे आप उतना ही टोल टैक्स चुकाएंगे.

यानी अगर आपने एक टोल से काफी कम दूरी से अपनी यात्रा शुरू की है तो आपको उसी हिसाब से चार्ज किया जाएगा.

आपकी कार जैसे ही टोल क्रॉस करेगी तो आपके खाते से खुद ही पैसे कट जाएंगे. ये एक जीपीएस बेस्ड सिस्टम होगा. इसे वर्ल्ड की बेस्ट टेक्नोलॉजी बताया जा रहा है.

सैटेलाइट बेस्ड टोल का एक फायदा ये भी होगा कि जो लोग टोल प्लाजा पर पैसे नहीं देने के चक्कर में लड़ाई करते हैं, उन्हें ऐसा करने का मौका नहीं मिलेगा.

क्योंकि एक बार उनकी कार किसी स्टेट के टोल प्लाजा को क्रॉस करेगी तो तुरंत नंबर नोट हो जाएगा और खुद ही खाते से पैसे कट जाएंगे. फिलहाल लोगों को इस सिस्टम के लागू होने का बेसब्री से इंतजार है.

————————————————————-

खबरें ये भी हैं…

——————————————————

 

Whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें

Join Whatsapp Link for Latest News

प्रभात टाइम्स व्हाटसएप्प चैनल जॉइन करें।

Join Prabhat Times Whatsapp Channel

 


Subscribe YouTube Channel

Prabhat Times

Click to Join Prabhat Times FB Page

https://www.facebook.com/Prabhattimes14/

Join Telegram

https://t.me/prabhattimes1