Prabhat Times

नई दिल्ली। (tillu tajpuria murdered by inmates gangwar in delhi tihar jail) तिहाड़ जेल में बंद कुख्यात बदमाश टिल्लू ताजपुरिया उर्फ सुनील मान की हत्या हो गई है.

मंगलवार की सुबह जेल में बंद एक बदमाश ने लोहे की ग्रिल उखाड़ कर उस पर हमला बोल दिया. बदमाश ने लोहे की छड़ को टिल्लू के पेट में घोंप दिया.

इस हमले में वह बुरी तरीके से जख्मी हो गया. जेल कर्मियों ने उसे आनन-फानन में दीन दयाल उपाध्याय अस्पताल अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

जानकारी के मुताबिक, सुबह साढ़े छह बजे डीडीयू अस्पताल में टिल्लू ताजपुरिया की मौत हुई है.

जिस बदमाश ने टिल्लू पर हमला बोला है, उसका नाम योगेश टुंडा है. इस हमले में योगेश के साथियों ने भी उसका सहयोग किया.

हालांकि, पुलिस अब पूरे मामले की जांच में जुट गई है. टिल्लू ताजपुरिया पर हत्या सहित कई अपराध के मामले दर्ज हैं.

बेहोशी की हालत में टिल्लू अस्पताल लाया गयादिल्ली पुलिस के मुताबिक, आज सुबह ऐसी सूचना मिली थी कि जेल के दो लोग जख्मी हुए हैं.

उन्हें डीडीयू अस्पताल में भर्ती कराया गया था. टिल्लू को बेहोशी की हालत में अस्पताल लाया गया था.

यहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. वहीं, हमले में जख्मी रोहित का इलाज चल रहा है. डॉक्टरों ने बताया है कि वह खतरे से बाहर है.

बताया जा रहा है कि जितेंद्र गोगी गैंग के गैंगस्टर राजेश बवानिया, योगेश टुंडा, दीपक तीतर और रंचों ने टिल्लू पर यह जानलेवा हमला किया है.

गैंगस्टर जितेंद्र गोगी की हत्या में टिल्लू का नाम आया सामने

पुलिस के मुताबिक,रोहिणी कोर्ट के अंदर कोर्ट रूम में गैंगस्टर जितेंद्र गोगी की हत्या में टिल्लू का हाथ था.

इस दौरान दिल्ली पुलिस ने एक एनकाउंटर में टिल्लू गैंग के दो शूटरों को मार गिराया था.

जितेंद्र गोगी और टिल्लू ताजपुरिया की कॉलेज के जमाने से दुश्मनी थी, वह एक-दूसरे पर हमले की फिराक में लगे रहते थे.

गैंगवार में अबतक दोनों गैंग के दर्जनों लोग जान गंवा चुके हैं.

हालांकि, अधिकारी यह पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं कि जितेंद्र गोगी की हत्या के बाद क्या बदले की भावना से तो इस घटना को अंजाम नहीं दिया गया.

टिल्लू पर हत्या अवैध वसूली के कई केस दर्ज

टिल्लू पर हत्या, अवैध कब्जे और जबरन वसूली सहित अपराध के कई मामले दर्ज हैं. बताया जाता है कि गैंगस्टर जितेंद्र गोगी और टिल्लू आपस में जिगरी दोस्त थे.

लेकिन, कॉलेज में चुनाव के दौरान दोनों के बीच टकराव की स्थिति पैदा होने लगी. इसकी वजह थी.

क्योंकि दोनों अलग-अलग प्रत्याशियों के समर्थन में चुनावी कैंपन कर रहे थे. कॉलेज से निकलकर दोनों अपराध की दुनिया में आ गए. इसके बाद दोनों एक-दूसरे पर हमले करने लगे.

Click Here

Join Whatsapp Link for Latest News

खबर ये भी हैं…


Subscribe YouTube Channel

Prabhat Times

Click to Join Prabhat Times FB Page

https://www.facebook.com/Prabhattimes14/

Join Telegram

https://t.me/prabhattimes1