Prabhat Times

Jalandhar जालंधर। (tanker union strike ends, supply of petrol and diesel begins) लगभग 14 घण्टे की अफरा तफरी के बाद टैंकर यूनिअन की हड़ताल खत्म हो गई है।

हड़ताल खत्म होते ही पैट्रोल डीज़ल की सप्लाई पूरी करने के लिए टैंकर निकलने शुरू हो गए हैं। इस तथ्य की पुष्टि डीसी विशेष सारंगल ने की है।

डीसी ने कहा कि कुछ ही समय में सभी पैट्रोल पंपो पर पैट्रोल डीज़ल फुल कर दिए जाएंगे। बता दें की डीसी विशेष सारंगल और एसएसपी मुखविन्द्र भुल्लर ने आईओसी में टैंकर यूनिअन व अन्य अधिकारियों से बैठक की।

बैठक के बाद डीसी विशेष सारंगल ने बताया कि यूनिअन के साथ बैठक हो चुकी है। पैट्रोल डीज़ल की सप्लाई के लिए सब तैयार हैं।

यूनिअन की मांगो संबंधी ज्ञापन ले लिया गया है। जिसके लिए 30 दिन का समय लिया गया है।

डीसी विशेष सारंगल ने बताया कि ट्रांसपोर्टर की मुख्य मांगो संबंधी ज्ञापन राज्य सरकार के ज़रिए केंद्र को भिजवाएंगे। 30 दिन का समय लिया गया है।

डीसी विशेष सारंगल ने बताया कि यूनिअन पदाधिकारियों के बातचीत के बाद सहमती बनी है।

डीसी ने बताया कि आईओसी, एचपीसी और बीपीसी से सप्लाई कुछ ही समय में शुरू होे रही है।

ड्राईवर इमीडेटल ऑपरेशन शुरू होगा और 2-3 घण्टे में सप्लाई हो जाएगी। एक सवाल के जवाब में डीसी ने बताया कि जालंधर आईओसी, बीपीसी, एचपी डिपू से जहां तक सप्लाई होती है, वहां से शाम तक पहुंच जाएंगे।

बता दें कि आईओसी, बीपीसी और एचपी से पंजाब, हरियाणा, हिमाचल तक सप्लाई की जाती है।

देखें वीडियो

Whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें

Join Whatsapp Link for Latest News

खबर ये भी हैं…


Subscribe YouTube Channel

Prabhat Times

Click to Join Prabhat Times FB Page

https://www.facebook.com/Prabhattimes14/

Join Telegram

https://t.me/prabhattimes1