Prabhat Times

Bhojpur भोजपुर। (tanishq showroom looted in criminals injured the guard) बिहार के भोजपुर में तनिष्क ज्वेलरी शोरूम में आज सुबह बदमाशों ने करोड़ों के गहने लूट को अंजाम दिया.

पहले कहा जा रहा था कि लूट लगभग 8 करोड़ की है, लेकिन अब लूट 25 करोड़ के आसपास बताई जा रही है। इसी बीच खबर आ रही है कि पुलिस ने लुटेरों का एनकाउंटर कर दिया है,

बिहार में आरा के गोपाली चौक स्थित तनिष्क शोरूम से सोमवार को 6 बदमाश 25 करोड़ की ज्वेलरी लूट ले गए।

बदमाशों का पीछा कर रही पुलिस ने फायरिंग की। दो बदमाशों के पैरों में गोली लगी। पुलिस ने उन्हें दबोच लिया। उनके पास से दो झोला ज्वेलरी बरामद की।

4 बदमाश लूटी हुई ज्वेलरी लेकर भाग गए। शोरूम के स्टोर मैनेजर कुमार मृत्युंजय ने बताया, ‘शोरूम में 50 करोड़ से ज्यादा के जेवरात थे। अपराधियों ने 25 करोड़ के गहने लूट लिए हैं।’

जानकारी के मुताबिक सुबह 10 बजे 7 बदमाश अचानक से शोरूम में जबरन घुस आए.

बदमाशों को देखते ही वहां मौजूद लोग और सेल्समैन डर गए.

बदमाश शोरूम में मौजूद लोगों को बंदूक से डारते हुए एक कोने पर लेकर चले गए.

साथ ही शोरूम के सुरक्षकर्मी से उनके हथियार भी छीन लिए और सुरक्षकर्मी को घुटनों के बल बैठा दिया. उसके बाद लूटपाट को अंजाम दिया.

जानकारी के अनुसार बदमाशों ने लगभग 8 से 10 करोड़ के गहनों की चोरी की है. ये भी चर्चा है कि कुल लूट 25 करोड़ की हो सकती है।

बदमाशों के फरार होने के बाद तुरंत पुलिस को फोन कर वारदात की जानकारी दी गई.

पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच कर रही है. जांच के लिए शोरूम को सील कर दिया है.

इस घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है. सीसीटीवी फुटेज की मदद से पुलिस अपराधियों की पहचान कर रही है.

शोरूम को मौजूद सुरक्षाकर्मियों ने बदमाशों को रोकने की कोशिश की. लेकिन नाकाम रहे.

बदमाशों ने सुरक्षकर्मियों पर बंदूक तान चोरी की वारदात को अंजाम दिया और कुछ ही मिनटों में वहां रखे सोने-चांदी के गहने लूटकर भाग गए.

यहां तक की सुरक्षाकर्मियों के हथियार भी ये बदमाश अपने साथ ले गए.

सेल्सगर्ल ने गहनों को बचाने की कोशिश

जहां एक तरफ हथियारों से लैस अपराधी घटना को अंजाम दे रहे थे. वहीं दूसरी तरफ एक कर्मी की बहादुरी देखने को मिली.

हथियार बंद अपराधियों ने हथियार लहराते हुए सभी कर्मियों को एक जगह एकत्रित करने में जुटे थे, वहीं एक महिला कर्मी गहनों को छुपाते हुए सीसीटीवी में दिखाई दी.

ऐसी महिला को अगर आज के दौर की आईरन लेडी कहा जाए तो कोई अजूबा नहीं होगा. जहां हथियार को देख कर अच्छे-अच्छे की हालत पस्त हो जाती हैं.

वहीं अपनी जिम्मेदारी को समझते हुए इस महिला कर्मी ने गहनों को  बचाने और उसे सुरक्षित स्थान पर रखने की कोशिश की.

—————————————————

खबरें ये भी हैं…


————————————————————–

Whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें

Join Whatsapp Link for Latest News

प्रभात टाइम्स व्हाटसएप्प चैनल जॉइन करें।

Join Prabhat Times Whatsapp Channel


Subscribe YouTube Channel

Prabhat Times

Click to Join Prabhat Times FB Page

https://www.facebook.com/Prabhattimes14/

Join Telegram

https://t.me/prabhattimes1