Prabhat Times
अमृतसर। दिन निकलते ही पंजाब के अमृतसर से दुःखदायी खबर आई है। पिछले कई माह से अमृतसर में कोरोना महामारी से लोगो को बचाने के लिए दिन रात एक कर रहे सिविल अस्पताल के एस.एम.ओ. डाक्टर अरूण शर्मा की कोरोना वायरस संक्रमण के कारण मृत्यु हो गई है।
जानकारी मिली है कि डाक्टर अरूण शर्मा पिछले कुछ दिनो से बीमार थे। करीब 10 दिन पहले उनकी कोरोना रिपोर्ट पोजिटिव आई थी।
इसके पश्चात उनका इलाज अमृतसर के ही प्राईवेट अस्पताल में चल रहा था। आज सुबह रविवार को एस.एम.ओ. डाक्टर अरूण शर्मा कोरोना से जंग हार गए।
बता दें कि डाक्टर अरूण शर्मा कोरोना से खुद भी डट कर जंग लड़ रहे थे और लोगो को भी मजबूत रहने के लिए प्रेरित कर रहे थे।
कुछ दिन पहले अस्पताल से ही उनकी एक वीडियो वायरल हुई थी, जिसमें वे पंजाबी गीत पर झूम कर लोगों को इस महामारी का डट कर मुकाबला करने के लिए प्रेरित कर रहे थे।

देश में बिगड़ते हालात, 24 घण्टे में 948 की मृत्यु

भारत में कोरोना वायरस का संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है और रविवार को जारी आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटे में 78761 नए मामले सामने आए, जिसके बाद देश कोविड-19 के संक्रमितों की संख्या 35 लाख के आंकड़े को पार कर गई। वहीं पिछले 24 घंटे में देशभर में 948 मौतें हुईं, जिसके बाद मौत का आंकड़ा 63498 हो गया।
केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने बताया, “भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 78761 नए मामले सामने आए और 948 मौतें हुई।
इसके बाद देश में कोरोना वायरस के संक्रमितों की संख्या 35 लाख 42 हजार 734 हो गई, जिसमें 63 हजार 498 मौतें शामिल हैं।
देश में अब तक 27 लाख 13 हजार 934 लोग कोविड-19 से ठीक हो चुके हैं और 7 लाख 65 हजार 302 एक्टिव मामले मौजूद हैं।”
भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) ने रविवार को बताया, “देश में 29 अगस्त तक कोरोना वायरस के लिए परीक्षण किए गए नमूनों की कुल संख्या 4 करोड़ 14 लाख 61 हजार 636 है, जिनमें 10 लाख 55 हजार 27 नमूने शामिल हैं, जिनका कल (शनिवार) परीक्षण किया गया।”

भारत में कोरोना वायरस से रिकवरी रेट 76.47 प्रतिशत

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार देशभर में पिछले 24 घंटे में 64934 लोग ठीक हुए हैं, जिसके बाद भारत में कोविड-19 से रिकवरी रेट 76.47 प्रतिशत हो गई है।
वहीं देश में कोरोना वायरस से मौत की दर 1.81 प्रतिशत है, जबकि 21.72 प्रतिशत एक्टिव केस मौजूद हैं।