Prabhat Times

Jalandhar जालंधर। (shri sidh baba sodal mela jalandahr) उत्तर भारत का प्रसिद्ध श्री सिद्ध बाबा सोढल मेला इस साल 6 सितंबर को हर्षोल्लास से मनाया जाएगा। ये फैसला श्री सिद्ध बाबा सोढल सुधार सभा व चड्डा बिरादरी की संयुक्त बैठक में लिया गया।

बैठक के दौरान पकंज चड्डा को तीसरी बार श्री सिद्ध बाबा सोढल सुधार सभा (रजि.) का सर्वसम्मति से प्रधान चुना गया। पकंज चड्डा ने ऐलान किया कि इस साल बाबा सोढल मेला 6 सितंबर दिन शनिवार को धूमधाम से मनाया जाएगा।

श्री सिद्ध बाबा सोढल सुधार सभा और चड्डा बिरादरी की बैठक आज मंदिर परिसर में हुई। चुनाव प्रक्रिया एडवोकेट पीपी सिंह आहलूवालिया की देख रेख में हुई।

बैठक में बिरादरी के सदस्यों के साथ साथ दीपक बाली, मेयर विनीत धीर, पार्षद मुकेश सेठी, पूर्व विधायक राजेन्द्र बेरी, वरिष्ठ कांग्रेसी नेता सलिल बाहरी, मनु बाहरी, चंदन ग्रेवाल, सुशील बब्बल, मनोज नन्हा, वरूण कोहली, पूर्व मेयर जगदीश राजा, अश्वनी नरूला सहित प्रतिष्ठित लोग मौजूद रहे।

बैठक में पिछले सालों की बेहतर कारगुजारी देखते हुए सभी सदस्यों द्वारा सर्वसम्मति से तीसरी बार पकंज चड्ढा को प्रधान चुन लिया गया।

पकंज चड्डा ने प्रधान पद की जिम्मेदारी देने के लिए सभी सदस्यों, सहयोगियों का धन्यवाद किया। पंकज चड्डा ने कहा कि वे पूरी तनदेही से ये जिम्मेदारी निभाएंगे।

पंकज चड्डा ने बताया कि हर साल की तरह उत्तर भारत का ऐतिहासिक और प्रसिद्ध श्री सिद्ध बाबा सोढल मेला 6 सितंबर दिन शनिवार को हर्षोल्लास से मनाया जाएगा। बाबा सोढल मेले की तैयारियां आने वाले दिनो में शुरू की जाएंगी।

इससे पहले बैठक के दौरान झण्डा चढ़ाने की रस्म की गई और कीर्त्तन किया गया। साथ ही आए हुए श्रद्धालुओँ के लिए लंगर की व्यवस्था भी की गई।

————————————–

ये भी पढ़ें 

—————————————————————-

————————————————————–

Whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें

Join Whatsapp Link for Latest News

प्रभात टाइम्स व्हाटसएप्प चैनल जॉइन करें।

Join Prabhat Times Whatsapp Channel


Subscribe YouTube Channel

Prabhat Times

Click to Join Prabhat Times FB Page

https://www.facebook.com/Prabhattimes14/

Join Telegram

https://t.me/prabhattimes1