Prabhat Times

Chandigarh चंडीगढ़। (punjab health insurance scheme health card inauguration) पंजाब में हर परिवार को 10 लाख रुपये का सालाना कैशलेस स्वास्थ्य बीमा मिलेगा।

ऐसा करने वाला पंजाब पहला राज्य बन गया है। चंडीगढ़ में सीएम भगवंत मान और पार्टी संयोजक अरविंद केजरीवाल ने योजना की घोषणा की।

पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान और आम आदमी पार्टी (AAP) के सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार को चंडीगढ़ में ‘मुख्यमंत्री सेहत बीमा योजना’ लॉन्च की।

इस योजना के तहत पंजाब के हर व्यक्ति को 10 लाख रुपए तक का मुफ्त इलाज मिलेगा। 2 अक्टूबर से सेहत कार्ड बनने शुरू हो जाएंगे। इसके लिए सिर्फ आधार कार्ड या वोटर कार्ड लेकर जाना पड़ेगा।

मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा कि इस योजना में बड़े-बड़े अस्पताल शामिल हैं। लोगों को चिंता करने की जरूरत नहीं है। पहले तो नीले-पीले कार्ड में फंस रहे। हमने तय किया कि जो पंजाब का निवासी है, उसका इलाज होगा।

पंजाब के 65 लाख परिवारों को कैशलेस बीमा का लाभ मिलेगा। अब सरकारी और प्राइवेट अस्पतालों में हर बीमारी का इलाज मुफ्त में होगा।

सरकारी कर्मचारी, आंगनवाड़ी, आशा वर्कर भी 100 फीसदी कवर होंगे। पंजाब के हर एक शख्स को मुख्यमंत्री सेहत कार्ड मिलेगा और सभी का इलाज पूरी तरह से कैशलेस होगा।

अरविंद केजरीवाल कही ये बातें

शिक्षा सर्वे में पंजाब नंबर वन बनाया – अरविंद केजरीवाल ने कहा कि आम आदमी पार्टी राष्ट्र निर्माण का काम कर रही है।

हमारी सरकार को बने हुए 3 साल हो गए हैं। 2017 में केंद्र सरकार के शिक्षा के सर्वे में पंजाब 29वें स्थान पर था, लेकिन इस बार पंजाब नंबर वन पर है।

जो काम हमने 3 साल में किया है, वह काम अकाली दल और कांग्रेस वाले भी कर सकते थे, लेकिन उन्होंने नहीं किया और वे अन्य कामों में लगे रहे।

200 मोहल्ला क्लीनिक बनकर तैयार होंगे –  केजरीवाल ने कहा कि हमारी सरकार ने 800 से ज्यादा मोहल्ला क्लीनिक बना दिए हैं। 200 मोहल्ला क्लीनिक जल्दी ही बनकर तैयार होंगे।

सारे टेस्ट अस्पतालों में फ्री कर दिए हैं। दिल्ली में जो हमने मोहल्ला क्लीनिक बनाए थे, वे लोग या तो उनका नाम बदल रहे हैं या उन्हें बंद कर रहे हैं।

छोटी बीमारियों का इलाज मोहल्ला क्लीनिक में करवाया जा सकता है। लेकिन भगवान न करे अगर कोई बड़ी बीमारी लग जाए तो आपका 10 लाख तक का इलाज मुफ्त किया जाएगा।

इलाज का कोई हिसाब-किताब नहीं देना – केजरीवाल ने आगे कहा कि इलाज कैशलेस होगा, इसमें आपको किसी तरह का कोई बिल या हिसाब-किताब नहीं देना होगा।

यह मुहिम 2 अक्टूबर से शुरू होगी। इसके लिए आपको केवल अपना आधार कार्ड या वोटर कार्ड दिखाना होगा।

हर व्यक्ति या परिवार को अलग कार्ड मिलेगा। यह सुविधा अस्पतालों में भी उपलब्ध होगी।

बस आधार कार्ड दिखाना होगा, और ईलाज शुरू…

सेहत मंत्री बलबीर सिंह ने कहा कि यह योजना पंजाब के लोगों के लिए एक वरदान साबित होगी।

इस योजना के लागू होने के बाद किसी भी व्यक्ति को स्वास्थ्य संबंधी समस्या होने पर केवल अपना आधार कार्ड लेकर अस्पताल जाना होगा, और उसी से उनका इलाज हो जाएगा।

अरविंद केजरीवाल व भगवंत मान के मॉडल पर न्यूयॉर्क में मेयर का चुनाव लड़ा जा रहा है।

——————————————-

ये भी पढ़ें 

—————————————————————

————————————————————–

Whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें

Join Whatsapp Link for Latest News

प्रभात टाइम्स व्हाटसएप्प चैनल जॉइन करें।

Join Prabhat Times Whatsapp Channel


Subscribe YouTube Channel

Prabhat Times

Click to Join Prabhat Times FB Page

https://www.facebook.com/Prabhattimes14/

Join Telegram

https://t.me/prabhattimes1