Prabhat Times

New Delhi नई दिल्ली। (LPG cylinder Price 1 July 2025) आज 1 जुलाई की सुबह राहत की बारिश हुई है।

एलपीजी सिलेंडर करीब 60 रुपये सस्ता हो गया है।

ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने एलपीजी सिलेंडर के नए रेट जारी कर दी हैं।

इस नए रेट के मुताबिक 19 किलो वाले कॉमर्शियल एलपीजी सिलेंडर के दाम में कटौती की गई है।

वहीं, घरेलू गैस सिलेंडर यानी 14 किलो वाले एलपीजी सिलेंडर के दाम में कोई बदलाव नहीं हुआ है।

दिल्ली में 19 किलो वाला एलपीजी सिलेंडर अब आज से 1723.50 रुपये की जगह 1665 रुपये मिलेगा।

यानी यहां 58.50 रुपये की कटौती हुई है।

कोलकाता में आज से कॉमर्शियल सिलेंडर 1769 रुपये में मिलेगा।

पहले यह 1826 रुपये में मिल रहा था, अब 57 रुपये सस्ता हो गया है।

मुंबई में अब इस सिलेंडर के रेट 1616 रुपये हो गए हैं। जून में 1674.50 रुपये था।

इससे पहले यानी मई में 1699 रुपये में मिलता था। यहां 58.50 रुपये प्रति सिलेंडर की कटौती की गई है।

अगर चेन्नई की बात करें तो यहां कॉमर्शियल सिलेंडर की कीमत 1823.50 रुपये हो गई है।

जून में 1881 रुपये में मिल रहा था।

करीब 10 करोड़ लोगों को 300 रुपये सस्ता मिलता है सिलेंडर

घरेलू सिलेंडर पर सरकार सीधी सब्सिडी देती है।

उदाहरण के लिए, उज्ज्वला योजना के तहत लाभार्थी को सिलेंडर ₹300 सस्ता मिलता है।

2025-26 के बजट में सरकार ने एलपीजी सब्सिडी के लिए ₹11,100 करोड़ आवंटित किए हैं।

कॉमर्शियल सिलेंडरको कोई सब्सिडी नहीं मिलती।

ये पूरी तरह बाजार मूल्य पर बेचे जाते हैं, जिससे इनकी कीमत स्वाभाविक रूप से अधिक हो जाती है।।

 

——————————————-

ये भी पढ़ें 

—————————————————————

————————————————————–

Whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें

Join Whatsapp Link for Latest News

प्रभात टाइम्स व्हाटसएप्प चैनल जॉइन करें।

Join Prabhat Times Whatsapp Channel


Subscribe YouTube Channel

Prabhat Times

Click to Join Prabhat Times FB Page

https://www.facebook.com/Prabhattimes14/

Join Telegram

https://t.me/prabhattimes1