Prabhat Times

Chandigarh चंडीगढ़(shiromani akali dal expelled 7 rebel leaders from the party) पंजाब में हाशिए पर पहुंच चुकी शिरोमणि अकाली दल आज अचानक एक्शन में आ गई है।

शिअद की अनुशासनी कमेटी ने अकाली दल के 7 वरिष्ठ नेताओँ को पार्टी से बाहर का रास्त कर दिखा दिया है।

बता दें कि पंजाब में शिरोमणि अकाली दल की अनुशासन कमेटी की मंगलवार को एक अहम मीटिंग हुई।

बैठक में पार्टी विरोधी कार्यों के चलते 7 नेताओं को पार्टी की प्रारंभिक मेंबरशिप से बर्खास्त कर दिया है।

पार्टी से निकाले गए इन नेताओं में गुरप्रताप सिंह वडाला, बीबी जागीर कौर, प्रो. प्रेम सिंह चंदूमाजरा, परमिंदर सिंह ढींढसा, सिकंदर सिंह मलूका, सुरजीत सिंह रखड़ा, स. सुरिंदर सिंह ठेकेदार और एस. चरणजीत सिंह बराड़ शामिल हैं।

इन हलकों के प्रभारी हटाए गए

भूंदड़ ने बताया कि 7 विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों के वर्तमान निर्वाचन क्षेत्र प्रभारियों को भी तत्काल प्रभाव से निर्वाचन क्षेत्र प्रभारी के पद से हटाया जा रहा है।

इन 7 विधानसभा क्षेत्रों में नकोदर, भुलत्थ, घनौर, सनूर, राजपुरा, समाना और गढ़शंकर विधानसभा क्षेत्रों के नाम शामिल हैं।

बता दें कि शिरोमणि अकाली दल में कुछ दिनों से गुटबाजी देखने को मिल रही थी। कुछ नेता पार्टी प्रमुख सुखबीर बादल पर भी निशाना साध रहे थे। माना जा रहा था कि बागी नेताओं पर जल्द गाज गिर सकती है।

पार्टी की छवि खराब करने की कोशिश की

अनुशासन कमेटी की तरफ से बताया गया कि उक्त नेताओं द्वारा पार्टी की छवि खराब करने की कार्रवाई की जा रही है।

अनुशासन समिति के सदस्यों का मानना ​​है कि 26 जून 2024 को हुई पार्टी की कार्यसमिति की बैठक में एक प्रस्ताव पारित कर उपरोक्त सभी नेताओं से से अपील की गई थी वह जो भी कहना चाहते हैं।

पार्टी फोरम में आकर कहें। अगर वे पार्टी मीटिंग में बोलने के बजाए मीडिया में जाकर पार्टी को कमजोर करने के लिए गलत प्रचार करेंगे तो यह समझा जाएगा कि उन्हें पार्टी संगठन पर कोई भरोसा नहीं है।

लेकिन इन नेताओं ने संयम बरतने की बजाय योजनाबद्ध तरीके से उल्टा पार्टी के खिलाफ खुलेआम झूठा प्रचार करना शुरू कर दिया। जिसे बर्दाश्त नहीं किया जा सकता है।

——————————————————————-

लुधियाना के थाना में पुलिस से भिड़े लोग, मारपीट, चौकी प्रभारी, मुंशी जख्मी

 

————————————————————–

खबरें ये भी हैं…

————————————————————–

 Whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें

Join Whatsapp Link for Latest News

प्रभात टाइम्स व्हाटसएप्प चैनल जॉइन करें।

Join Prabhat Times Whatsapp Channel


Subscribe YouTube Channel

Prabhat Times

Click to Join Prabhat Times FB Page

https://www.facebook.com/Prabhattimes14/

Join Telegram

https://t.me/prabhattimes1