Prabhat Times

New Delhi नई दिल्ली। (sensex nifty crash in stock market investors loss) दुनियाभर के निवेशकों के लिए फरवरी का महीना खून के आंसू रुलाने वाला रहा है. और भारत बाजार भी इसका अपवाद नहीं रहा है.

महीने की आखिरी तारीख को भी इसमें कोई राहत मिलती नजर नहीं आ रही है. 28 फरवरी को मार्केट खुलते ही निवेशकों के 4 लाख करोड़ (Indian Share Market Crash) रुपये से ज्यादा डूब गए हैं.

किसी भी सेक्टर का निफ्टी इंडेक्स (NIFTY) ग्रीन नहीं दिखा रहा है. ऑटो और आईटी सेक्टर सबसे ज्यादा दबाव में हैं. इनके निफ्टी इंडेक्स 2-2 फीसदी  से ज्यादा नीचे आ  गए हैं.

वहीं अगर सेंसेक्स की बात करे तो यहां भी सिर्फ एक स्टॉक में तेजी दर्ज हुई है. वो भी बेहद मामूली.

ओवरऑल BSE पर लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप 4.27 लाख करोड़ रुपये घट गया. यानी निवेशकों की वर्थ 4.27 लाख करोड़ रुपये कम हो गई है.

फिलहाल बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) 988.32 प्वाइंट्स यानी 1.13 फीसदी की गिरावट के साथ 73,624.59 पर है. वहीं निफ्टी 50 भी 302.50 प्वाइंट्स यानी 1.34 फीसदी की गिरावट के साथ 22,231.95 पर है.

निवेशकों की दौलत में 4.27 लाख करोड़ की गिरावट

पिछले कारोबारी दिन यानी 27 फरवरी 2025 को BSE पर लिस्टेड सभी शेयरों का टोटल मार्केट कैप 3,93,10,210 करोड़ रुपये पर आ गया.

लेकिन आज यानी 28 फरवरी 2025 को मार्केट खुलने पर गिरकर 3,88,82,696 करोड़ रुपये पर आ गया. इसका मतलब है कि निवेशकों की पूंजी 4.27 लाख करोड़ रुपये कम हो गई है.

एशियाई बाजार में भी गिरावट

28 फरवरी को एशियाई बाजारों में भी गिरावट देखने को मिल रहा है. गिफ्ट NIFTY में 183 अंको की गिरावट दिख रही है.

वहीं निक्केई करीब 3.63 फीसदी की गिरावट के साथ 36,936 के आसपास दिख रहा है. जबकि स्ट्रेट टाइम्स में 0.73 फीसदी की गिरावट दिख रही है.

और हैंगसेंग 2.46 फीसदी की गिरावट के साथ 23,134.68 के स्तर पर दिख रहा है.

इसके अलावा कोस्पी 3.13 फीसदी की गिरावट के साथ बिजनेस कर रहा है. वहीं शंघाई कम्पोजिट 0.89 फीसदी की गिरावट के साथ 3,358.28 के स्तर पर दिख रहा है.

28 साल का रिकॉर्ड टूटा 

Nifty ने गिरावट के मामले में 28 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया है. साल 1996 के बाद से शेयर बाजार में कभी भी लगातार पांच महीने तक गिरावट नहीं देखी गई है.

साल 1996 के बाद ये पहला मौका है जब शेयर बाजार में लगातार पांचवे महीने गिरावट देखने को मिली है.

Nifty के इतिहास में 1990 के बाद केवल दो बार पांच महीने या उससे ज्यादा समय तक गिरावट दर्ज की गई है. सितंबर 1994 से अप्रैल 1995 तक 8 महीनों में इंडेक्स 31.4 फीसदी गिर गया था.

आखिरी बार पांच महीने की गिरावट 1996 में देखी गई थी. उस समय जुलाई से नवंबर तक निफ्टी में 26 फीसदी की गिरावट आई थी.

 

—————————————————

खबरें ये भी हैं…


————————————————————–

Whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें

Join Whatsapp Link for Latest News

प्रभात टाइम्स व्हाटसएप्प चैनल जॉइन करें।

Join Prabhat Times Whatsapp Channel


Subscribe YouTube Channel

Prabhat Times

Click to Join Prabhat Times FB Page

https://www.facebook.com/Prabhattimes14/

Join Telegram

https://t.me/prabhattimes1