Prabhat Times

New Delhi नई दिल्ली। (cbse board 12th result released check result) केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड CBSE 10वीं और 12वीं का रिजल्ट जारी हो गया है. इस बार 88.39 प्रतिशत छात्रों ने सफलता प्राप्त की है.छात्र छात्राएं बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट के अलावा डिजीलॉकर पर भी रिजल्ट देख सकते हैं.

सीबीएसई 10वीं और 12वीं के रिजल्ट का 42 लाख से ज्यादा छात्र-छात्राएं इंतजार कर रहे थे. पिछले साल भी 13 मई को ही परीक्षा परिणाम का ऐलान किया गया था. इससे पहले बोर्ड की ओर से छात्र छात्राओं को डिजीलॉकर का एक्सेस पहले ही दिया जा चुका है.

परिणाम जारी होने के बाद छात्र अपना स्कोर आधिकारिक वेबसाइटों

जैसे cbse.gov.in, cbseresults.nic.in, results.cbse.nic.in और results.gov.in पर जाकर देख सकते हैं। छात्र रोल नंबर, एडमिट कार्ड आईडी, स्कूल कोड और जन्म तिथि जैसे लॉगिन क्रेडेंशियल का उपयोग करके अपने स्कोर की जांच कर सकते हैं।

CBSE Result 12th Out:17 रीजन में विजयवाड़ा टॉप पर

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने 12वीं के नतीजे घोषित कर दिए हैं। इस बार पास प्रतिशत 88.39 फीसदी रहा है। 17 रीजन में विजयवाड़ा 99.60 फीसदी के साथ टॉप पर है। वहीं दूसरा स्थान पर त्रिवेंद्रम है। जहां 99.32 फीसदी बच्चे पास हुए हैं।

CBSE Result 2025 Class 12 Out: दिल्ली का इतना फीसदी रहा रिजल्ट

इसके अलावा प्रयागराज अंतिम 17वें पायदान पर रहा। यहां का पास प्रतिशत 79.53 फीसदी रहा। जबकि दिल्ली वेस्ट का 95.37, दिल्ली ईस्ट का 95.06, चंडीगढ़ का 91.61, पंचकूला का 91.17, देहरादून का 83.45 फीसदी रिजल्ट रहा है। देशभर में जवाहर नवोदय विद्यालय का रिजल्ट सबसे अच्छा रहा है। यहां पास प्रतिशत 99.29 फीसदी रहा है। निजी स्कूल का 87.94 फीसदी के साथ सबसे कम है। जबकि सरकारी सहायता प्राप्त स्कूल का रिजल्ट 91.57 फीसदी रहा।

88.39 फीसदी रहा इस बार सीबीएसई कक्षा 12 का परिणाम

सीबीएसई कक्षा 12 बोर्ड परीक्षा 2025 के लिए उत्तीर्ण प्रतिशत 88.39% रहा। परीक्षा के लिए कुल 17,04,367 छात्रों ने पंजीकरण कराया था, जिनमें से 16,92,794 उपस्थित हुए और 14,96,307 उत्तीर्ण घोषित किए गए। इसके अलावा, पिछले वर्ष का उत्तीर्ण प्रतिशत 87.98% था। इसलिए, पिछले वर्ष की तुलना में कक्षा 12 बोर्ड परीक्षा 2025 में 0.41 अंकों की मामूली वृद्धि हुई है।

ऐसे चेक करें रिजल्ट

  • सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट cbseresults.nic.in पर जाएं.

  • यहां सीबीएसई 10वीं रिजल्ट/ सीबीएसई 12वीं रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें.

  • अब रोल नंबर आदि दर्ज कर सबमिट करें.

  • स्कोरकार्ड आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा.

  • अब चेक करें और प्रिंट निकाल लें.

 

———————————————————-

ये भी पढ़ें 

——————————————————

मीठा नहीं ये भी हैं डायबटीज़ के मुख्य कारण  – जानें डायबटीज़ के लक्षण, सेहत पर असर और सावधानियां –

अनिरूद्ध कौशल और विशेषज्ञ डाक्टर अजय बद्धवार की विशेष बातचीत, देखें वीडियो

—————————————————————

————————————————————–

Whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें

Join Whatsapp Link for Latest News

प्रभात टाइम्स व्हाटसएप्प चैनल जॉइन करें।

Join Prabhat Times Whatsapp Channel


Subscribe YouTube Channel

Prabhat Times

Click to Join Prabhat Times FB Page

https://www.facebook.com/Prabhattimes14/

Join Telegram

https://t.me/prabhattimes1