Prabhat Times

New Delhi नई दिल्ली। (india has decided any future act of terror will be considered an act of war against india) भारत सरकार ने मौजूदा हालात को देखते हुए आतंकवाद पर नई और निर्णायक नीति का ऐलान किया है.

आधिकारिक सूत्रों के अनुसार, भारत ने स्पष्ट कर दिया है कि भविष्य में होने वाला कोई भी आतंकी हमला अब “Act of War” (युद्ध की कार्रवाई) माना जाएगा, और उसका उत्तर सैन्य स्तर पर दिया जाएगा.

यह फैसला ऐसे समय में लिया गया है जब पाकिस्तान की ओर से भारत पर ड्रोन हमलों, मिसाइल हमलों और आतंकी लॉन्चपैड्स के जरिए हमलों की घटनाएं लगातार सामने आ रही हैं.

भारत ने ऑपरेशन सिंदूर के तहत जवाबी कार्रवाई करते हुए पहले ही पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों को तबाह कर दिया है.

नई नीति के तहत

  • हर आतंकी हमला सीधे भारत की संप्रभुता पर हमला माना जाएगा।

  • राजनयिक के बजाय सैन्य और रणनीतिक जवाब प्राथमिक होगा।

  • सीमा पार भी सख्त जवाब की तैयारी पूरी है।

  • सरकार का यह स्टैंड न केवल पाकिस्तान के लिए बल्कि आतंकी संगठनों को समर्थन देने वाले हर देश के लिए एक कड़ा संदेश है कि भारत अब केवल सहन नहीं करेगा, बल्कि निर्णायक जवाब देगा.

  • यह नीति अंतरराष्ट्रीय मंचों पर भी भारत की स्थिति को स्पष्ट और सशक्त बनाती है, जहां भारत लंबे समय से सीमा पार आतंकवाद का मुद्दा उठाता रहा है.

जम्मू और पंजाब में PAK बॉर्डर से सटे इलाकों में रात में नहीं चलेंगी ट्रेनें, रेलवे का बड़ा फैसला

पाकिस्तान से बढ़ते तनाव के बीच रेलवे ने एहतियात बरते हुए एक बड़ा फैसला लिया है. रेलवे ने जम्मू और पंजाब में पाकिस्तान से लगने वाले बॉर्डर इलाकों तक जाने वाली ट्रेनों को रात में रोकने का फैसला किया है.

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, अमृतसर, बटिंडा, फिरोजपुर, जम्मू जैसे जगहों से रात को गुजरने वाली ट्रेनों को अब रीशेड्यूल किया जाएगा.

इन जगहों से गुजरने वाली ट्रेनों को रीशेड्यूल करके सुबह के वक्त चलाया जाएगा. वहीं छोटी दूरी की ट्रेनों को कैंसिल करने का फैसला किया गया है.

 जैसलमेर क्षेत्र में हाई रेड अलर्ट के कारण जिला प्रशासन की सलाह के अनुसार जैसलमेर स्टेशन पर ट्रेनों की आवाजाही स्थगित कर दी गई है.

जानकारी के अनुसार जो ट्रेन बॉर्डर एरिया में रात को पहुंच रहे थे, जैसे- अमृतसर जम्मू और फिरोजपुर उन्हें सुबह वहां पहुंचाया जाएगा.

इस फैसले के कारण करीब 15 से ज्यादा ट्रेनें प्रभावित होंगी. हालांकि यात्रियों को लाने के लिए रेलवे ने स्पेशल ट्रेन दिन में चलाने का फैसला किया है. दिन में चलने वाली सभी ट्रेनें जैसे चलती थी वैसे ही चलेंगे.

सायरन की आवाज का इस्तेमाल न करें… भारत-पाक टेंशन की खबरों पर न्यूज चैनल्स को MHA का निर्देश

भारत-पाकिस्तान टेंशन के बीच न्यूज चैनल्स अपने प्रोग्रामों में एयर साइरन की आवाज का खूब इस्तेमाल कर रहे हैं. अब गृह मंत्रालय ने इसे लेकर एडवाइजरी जारी की है.

इस एडवाइजरी में न्यूज चैनल्स को निर्देश दिए गए हैं कि वे लोगों को दोनों देशों के बीच चल रहे हालात की जानकारी देने वाले प्रोग्रामों में सायरन की आवाज का इस्तेमाल न करें.

न्यूज चैनल्स नागरिक सुरक्षा हवाई हमले के सायरन की आवाज़ का लगातार इस्तेमाल कर रहे हैं, जिसकी वजह से सायरन के प्रति नागरिकों की संवेदनशीलता कम हो सकती है.

इन जिलों में है रैड अलर्ट

पाकिस्तान ने लगातार चौथे दिन पंजाब पर अटैक किया। फिरोजपुर, लुधियाना, बठिंडा, फाजिल्का, फरीदकोट में एयर अटैक का रेड अलर्ट है। फिरोजपुर में सायरन समय समय पर बजते रहे

सुबह पठानकोट में करीब एक घंटे तक धमाके हुए। पाकिस्तान की तरफ से मिसाइल और बम दागे गए।

शनिवार सुबह कर्नल सोफिया कुरैशी ने कहा कि पाकिस्तानी हमले से पठानकोट और आदमपुर एयरबेस को हल्का नुकसान हुआ है।

पाकिस्तान ने हाईस्पीड मिसाइल छोड़कर दोनों एयरबेस को उड़ाने की कोशिश की। जालंधर. तरनतारन, होशियारपुर, मानसा और फिरोजपुर में मिसाइल व ड्रोन के टुकड़े मिले हैं।

———————————————————-

ये भी पढ़ें – भारत-पाक जंग से जुड़ी खबरें

——————————————————

मीठा नहीं ये भी हैं डायबटीज़ के मुख्य कारण  – जानें डायबटीज़ के लक्षण, सेहत पर असर और सावधानियां –

अनिरूद्ध कौशल और विशेषज्ञ डाक्टर अजय बद्धवार की विशेष बातचीत, देखें वीडियो

—————————————————————

————————————————————–

Whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें

Join Whatsapp Link for Latest News

प्रभात टाइम्स व्हाटसएप्प चैनल जॉइन करें।

Join Prabhat Times Whatsapp Channel


Subscribe YouTube Channel

Prabhat Times

Click to Join Prabhat Times FB Page

https://www.facebook.com/Prabhattimes14/

Join Telegram

https://t.me/prabhattimes1