Prabhat Times

New Delhi नई दिल्‍ली। (gold rate fall price of gold suddenly crashed) सोने की कीमत में अचानक से जबरदस्त गिरावट देखने को मिल रही है. एक ही बार में सोना तेजी से फिसल गया है.

इसके पीछे कारण भी बहुत बड़ा है. दोनों ग्लोबल मार्केट में और भारत में सोना सस्ता हो गया है.

24 कैरेट सोना आज 12 मई को एक झटके में ही 2023 रुपये प्रति 10 ग्राम सस्ता होकर 94393 रुपये पर आज गया है। जबकि, चांदी 191 रुपये महंगी होकर 95917 रुपये प्रति किलो के भाव से खुली।

बता दें सर्राफा बाजार के रेट इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (IBJA) ने जारी किए हैं, जिनमें जीएसटी नहीं लगा है।

हो सकता है आपके शहर में इससे 1000 से 2000 रुपये का अंतर आ रहा हो। आईबीजेए दिन में दो बार रेट जारी करता है। एक बार दोपहर 12 बजे के करीब दूसरा 5 बजे के आसपास। अभी यह रेट दोपहर वाला है।

आईबीजेए रेट्स के मुताबिक 23 कैरेट गोल्ड भी आज 2015 रुपये सस्ता होकर 94015 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव से खुला।

वहीं, 22 कैरेट गोल्ड का औसत हाजिर भाव दोपहर को 1853 रुपये टूटकर 86464 रुपये प्रति 10 ग्राम के रेट पर खुला।

18 कैरेट गोल्ड का भाव भी 1517 रुपये सस्ता होकर 70795 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया है। जबकि, 14 कैरेट गोल्ड की कीमत 1183 रुपये कम होकर 55220 रुपये पर आ गई है।

2000 रूपए प्रति ग्राम सस्ता हुआ गोल्ड

जालंधर को लाहौर ज्यूलर के गौरव ने बताया कि आसान भाषा में सोना 2000 रूपए प्रति ग्राम सस्ता हुआ है।

आज से पहले गोल्ड 98000 प्रति ग्राम बिक रहा था, आज रेट कम होने के कारण करीब 96000 रूपए प्रति ग्राम हो गया है।

गौरव के मुताबिक एमसीएक्स और लोकल मार्किट में रेट की थोड़ी बहुत फ्लक्चूएशन होती है।

इस साल सोने के रेट में आई इतनी गिरावट

इस साल सोना करीब 18653 रुपये और चांदी 9900 रुपये महंगी हो चुकी है। 22 अप्रैल 2025 को सोना 99100 रुपये प्रति 10 ग्राम के ऑल टाइम हाई पर था।

31 दिसंबर 24 को सोना 76045 रुपये प्रति 10 के रेट से खुला था और चांदी 85680 रुपये प्रति किलो से।

इस दिन सोना 75740 रुपये पर बंद हुआ। चांदी भी 86017 रुपये प्रति किलो पर बंद हुई थी। सोना अपने ऑल टाइम हाई से 4707 रुपये सस्ता हो चुका है।

भारत में इतना सस्ता हो गया सोना

MCX पर 5 जून 2025 की डिलीवरी वाला सोना सीधे 3.41 फीसदी गिरकर 93,225 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया.

वहीं 4 जुलाई 2025 की डिलीवरी वाली चांदी (Silver Price In India Today) 0.57 फीसदी गिरकर 96,180 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गई.

ग्लोबल मार्केट में इतना सस्ता हुआ सोना

ग्लोबल मार्केट में भी सोना सस्ता हुआ है. अंतरराष्ट्रीय बाजार यानी COMEX पर भी सोना लगभग 2.75 फीसदी फिसलकर 3,251.90 डॉलर प्रति औंस के पास आ गया है.

यानी सोना एक साथ 92 डॉलर से भी ज्यादा सस्ता हुआ है. लेकिन, ग्लोबल मार्केट में चांदी बढ़ी है. चांदी 0.17 फीसदी बढ़कर 32.97 डॉलर प्रति औंस पर आ गई.

क्यों सस्ता हुआ सोना?

पिछले हफ्ते जहां सोना महंगा होता जा रहा था, वहीं इस हफ्ते निवेशकों ने कुछ मुनाफावसूली की है.

इसकी सबसे बड़ी वजह अमेरिकी डॉलर में मजबूती रही.

हालांकि भारत और पाकिस्तान के बीच युद्धविराम (India Pakistan Ceasefire) की खबरें आई हैं.

सीमा पर ड्रोन (Drone Attack) और तोपों के हमले के बाद यह सीजफायर हुआ है.

हालांकि जियोपॉलिटिक तनाव पूरी तरह खत्म नहीं हुआ है. यही कारण है कि गोल्ड में गिरावट सीमित रही है.

गिरावट के पीछे क्या हैं कारण

अमेरिका-चीन ट्रेड डील को लेकर उम्मीदें बढ़ने तथा भारत-पाकिस्तान के बीच संघर्ष विराम से निवेशकों की जोखिम लेने की क्षमता बढ़ने तथा सुरक्षित निवेश के विकल्प के रूप में सोने की मांग प्रभावित होने से अंतरराष्ट्रीय सर्राफा बाजार में सोमवार को सोने की कीमतों में भारी गिरावट आई।

अमेरिका-चीन व्यापार वार्ता से आशावादी संकेतों ने बाजार की आशंकाओं को कम कर दिया। स्पॉट गोल्ड की कीमत 1.4% गिरकर 3,277.68 डॉलर प्रति औंस हो गई, जबकि अमेरिकी सोना वायदा 1.9% गिरकर 3,281.40 डॉलर हो गया।

———————————————————-

ये भी पढ़ें – भारत-पाक जंग से जुड़ी खबरें

——————————————————

मीठा नहीं ये भी हैं डायबटीज़ के मुख्य कारण  – जानें डायबटीज़ के लक्षण, सेहत पर असर और सावधानियां –

अनिरूद्ध कौशल और विशेषज्ञ डाक्टर अजय बद्धवार की विशेष बातचीत, देखें वीडियो

—————————————————————

————————————————————–

Whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें

Join Whatsapp Link for Latest News

प्रभात टाइम्स व्हाटसएप्प चैनल जॉइन करें।

Join Prabhat Times Whatsapp Channel


Subscribe YouTube Channel

Prabhat Times

Click to Join Prabhat Times FB Page

https://www.facebook.com/Prabhattimes14/

Join Telegram

https://t.me/prabhattimes1