Prabhat Times

Jalandhar जालंधर(relief news for students and parents who have gone to Canada) कनाडा गए छात्रों व उनके पेरेंटस के लिए राहत भरी खबर है।

कनाडा सरकार द्वारा रूटीन वर्क परमिट पर रोक नहीं लगाई बल्कि कोरोना काल में शुरू की गई वर्क परमिट एक्सटेंशन पॉलिसी पर रोक लगाई है।

यानिकि कोरोना काल के दौरान जिन स्टूडेंटस का  वर्क परमिट एक्सटेंड किया जा रहा था वो 31 दिसंबर के बाद एक्सटेंड नहीं किया जाएगा।

बता दें कि आज सुबह से खबर आ रही है कि कनाडा सरकार ने स्नातकोत्तर कार्य परमिट बढ़ाने से इनकार कर दिया है.

इस समय कनाडा में करीब 14 लाख छात्र पोस्ट ग्रेजुएट वर्क परमिट पर काम कर रहे हैं. कयास लगाए जा रहे हैं कि उन्हें अगले साल अपने देश आना पड़ सकता है.

इस खबर के कारण कनाडा गए छात्रों और पेरेंटस में घबराहट थी कि अगर कनाडा ने वर्क परमिट पॉलिसी बंद कर दी तो बच्चों को वापस आना पड़ सकता है।

प्रभात टाइम्स द्वारा द्वारा खबर की तह तक जाया गयो तो तथ्य कुछ और ही सामने आए।

अफवाहों से बचें, रोक सिर्फ वर्क परमिट एक्सटेंशन पर – गुरिन्द्र भट्टी

Gurinder
गुरिन्द्र भट्टी, ई.एस.एस. ग्लोबल

इमीग्रेशन ट्रेड में जाना माना और भरौसेमंद नाम ईएसएस ग्लोबल के गुरिन्द्र भट्टी ने कहा कि कनाडा सरकार द्वारा हमेशा छात्रों के लिए उदारवादी रवैया अपनाया है। कोरोना महामारी शुरू होने के समय भी लाखों छात्र कनाडा की धरती पर थे।

कनाडा सरकार ने उन्हें मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करवाई और साथ ही जिन छात्रों का इस अवधि के दौरान वर्क परमिट खत्म हुआ उनके लिए विशेष तौर पर वर्क परमिट एक्सटेंशन पॉलिसी शुरू की।

इस पॉलिसी से लाखों छात्रों को लाभ हुआ। उन्हें वापस नहीं लौटना पड़ा। अब इन परिस्थितियों से उभरने के पश्चात सरकार ने वर्क परमिट एक्सटेंशन पॉलिसी वापस ली है।

गुरिन्द्र भट्टी ने लोगो से अपील की है कि लोग पैनिक न हो, अफवाहों और भ्रामक से बचें… कोई भी सूचना मिले तो तुरंत कनाडा, ऑस्ट्रेलिया या किसी भी देश के नियम और पॉलिसी के बारे में जानने के लिए उनकी अधिकारिक वेबसाइट पर चैक करें।

वर्क परमिट एक्सटेंशन पर रोक – डॉ. सुमित जैन

डॉ. सुमित जैन, जैन ओवरसीज़

इस संबंधी जालंधर के प्रतिष्ठित ज़ैन ओवरसीज़ के डाक्टर सुमित जैन से बात की गई। डॉ. जैन ने बताया कि वर्क परमिट न देने की बात गल्त है।

उन्होनें बताया कि कोरोना काल के दौरान कनाडा सरकार द्वारा पहले से ही वहां (कनाडा) रहे छात्रों को राहत देते हुए वर्क परमिट एक्सटेंशन पॉलिसी शुरू की थी। ताकि जिन छात्रों का वर्क परमिट खत्म हो जाता है उन्हें वापस न जाना पड़े।

डॉ. जैन ने बताया कि कनाडा सरकार द्वारा कोरोना काल के दौरान छात्रों को 18-18 महीने का वर्क परमिट एक्सटेंशन दी गई। लेकिन अब सरकार द्वारा 31 दिसंबर से वर्क परमिट एक्सटेंशन बंद की गई है। न कि रूटीन वर्क परमिट पॉलिसी।

डॉ. जैन ने बताया कि स्टूडैंटस या उनके अभिभावकों को घबराने की जरूरत नहीं है। कनाडा में पढ़ रहे छात्रों को स्टडी कम्पलीट होने के पश्चात पॉलिसी मुताबिक 3 साल का वर्क परमिट मिलना निर्धारित है।

Whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें

Join Whatsapp Link for Latest News

खबर ये भी हैं…


Subscribe YouTube Channel

Prabhat Times

Click to Join Prabhat Times FB Page

https://www.facebook.com/Prabhattimes14/

Join Telegram

https://t.me/prabhattimes1