Prabhat Times

New Delhi नई दिल्ली। (Famous Ragi Bhai Gurmeet Singh ‘Shant’ honoured with “Shromani Ragi Award” by DSGMC) श्री गुरु हरकृष्ण साहिब जी के पावन प्रकाश पर्व के शुभ अवसर पर, दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी ने प्रसिद्ध रागी भाई गुरमीत सिंह ‘शांत’ जी — जो श्री दरबार साहिब, अमृतसर के हज़ूरी रागी हैं — को “श्रोमणि रागी पुरस्कार” से सम्मानित किया।

यह सम्मान 11 लाख रुपये की राशि सहित, गुरुद्वारा रकाबगंज साहिब स्थित भाई लखी शाह वंजारा हॉल में आयोजित विशेष समागम के दौरान प्रदान किया गया।

दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष सरदार हरमीत सिंह कालका ने इस अवसर पर कहा कि भाई गुरमीत सिंह ‘शांत’ ने रागों की प्राचीन परंपरा को निभाते हुए गुरबानी कीर्तन को आत्मिक शांति, रस और रागात्मकता से जोड़ा है। उनका सेवा कार्य सिख कला, संस्कृति और संगीत के क्षेत्र में अमूल्य योगदान है।

उन्होंने कहा कि दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी हमेशा से ही गुरमत संगीत को प्रोत्साहित करने, प्रचारित करने और सिख मर्यादा अनुसार कीर्तन करने वाले व्यक्तित्वों को मान्यता देने के लिए प्रतिबद्ध रही है।

इस अवसर पर दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के कई सदस्य, धार्मिक नेता, कीर्तन जत्थे और संगत बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

————————————————-

————————————–

ये भी पढ़ें 

—————————————————————-

Whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें

Join Whatsapp Link for Latest News

प्रभात टाइम्स व्हाटसएप्प चैनल जॉइन करें।

Join Prabhat Times Whatsapp Channel


Subscribe YouTube Channel

Prabhat Times

Click to Join Prabhat Times FB Page

https://www.facebook.com/Prabhattimes14/

Join Telegram

https://t.me/prabhattimes1