Prabhat Times
Jalandhar जालंधर। (illegal drug sale from de addiction centres jalandhar ed raids) पंजाब में 22 नशा मुक्ति केंद्रों के जरिए ड्रग्स की अवैध बिक्री और उससे जुड़ी मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में प्रवर्तन निदेशालय (Enforcement Directorate) जालंधर जोनल टीम ने शुक्रवार को चंडीगढ़, लुधियाना, बरनाला और मुंबई में कुल चार ठिकानों पर छापेमारी की।
आज सुबह से ही से सर्च शुरू की गई है। बता दें कि ये केस पहले विजिलेंस पंजाब के पास चल रहा था। जिसे अब ईडी जालंधर ने टेकओवर किया और मामले की तह से जांच शुरू कर दी है। कुछ नए तथ्यों के आधार पर मुंबई सहित चार जगह पर ये रेड की गई।
ये है मामला
दरअसल, यह मामला सात महीने पहले सुर्खियों में आया था, जब पंजाब विजिलेंस ब्यूरो ने चंडीगढ़ निवासी डॉ. अमित बंसल को गिरफ्तार किया था।
अमित बंसल पर आरोप था कि वह 22 निजी नशा मुक्ति केंद्रों के माध्यम से मरीजों को दी जाने वाली एडनोक-एन (बुप्रेनोर्फिन और नलोक्सोन) गोलियों का दुरुपयोग कर रहे थे और इन्हें बाहर अवैध रूप से बेचते थे।
इसी मामले में लुधियाना की ड्रग इंस्पेक्टर रूपप्रीत कौर को भी सह-आरोपी बनाया गया था, जिसकी गिरफ्तारी तब लंबित थी।
जांच में सामने आया था कि ये गोलियां नशा छुड़ाने वाले मरीजों की सूची में शामिल लोगों की बजाय बाहर के नशे के आदी लोगों को बेची जा रही थीं।
विजिलेंस की कार्रवाई के दौरान लुधियाना स्थित सिमरन अस्पताल और अन्य नशा मुक्ति केंद्रों से हज़ारों गोलियां और करीब 90 हज़ार रुपये नकद बरामद हुए थे। इसके बाद जालंधर और पटियाला में भी डॉ. बंसल के नशा मुक्ति केंद्रों पर केस दर्ज हुए।
केस में है जालंधर क्नेक्शन
जालंधर में नकोदर के सहज अस्पताल में निरीक्षण के दौरान भी रिकॉर्ड से करीब 1.44 लाख गोलियां गायब पाई गईं थी।
जांच के दौरान सामने आया कि डॉ. बंसल ने विभागीय अधिकारियों और कर्मचारियों के साथ मिलीभगत करके मामले को दबाने की कोशिश भी की।
अब इस पूरे मामले में मनी लॉन्ड्रिंग के एंगल की जांच करने के लिए ईडी ने भी सक्रियता दिखाई है।
अधिकारियों ने बताया कि शुक्रवार को चंडीगढ़, लुधियाना, बरनाला और मुंबई में चार ठिकानों पर तलाशी ली गई है।
ईडी सूत्रों के मुताबिक, छापेमारी के दौरान कई दस्तावेज और डिजिटल सबूत इकट्ठा किए गए हैं, जिनकी जांच जारी है।
————————————–
ये भी पढ़ें
- एअर इंडिया प्लेन क्रैश की जांच में सनसनीखेज खुलासा… कहीं पॉयलट ने जानबूझ कर…
- इन लोगों को मिलेगा बेहद कम रेट पर मिलेगा नया AC, सरकार बना रही ये बड़ा प्लान
- अबोहर के कपड़ा व्यापारी के कातिलों का एनकाउंटर, पुलिस ने मार गिराए दो सुपारी किलर
- गुड न्यूज़! CM मान और केजरीवाल ने किया ऐलान – हर परिवार को इतने लाख तक का ईलाज फ्री
- आम पब्लिक को बड़ी राहत! इन नैशनल हाईवे पर टोल टैक्स में 50% छूट का ऐलान
- दिल्ली में पुराने वाहनों पर बैन को लेकर दिल्ली सरकार का यू-टर्न! सरकार ने अब किया ये ऐलान
- लुधियाना वेस्ट से नवनिर्वाचित MLA संजीव अरोड़ा बने मिनिस्टर, मिला ये विभाग
- GST सिस्टम में बड़े बदलाव की तैयारी, सस्ता हो जाएगा ये सब
- स्टडी में हुआ बड़ा खुलासा, Heart Attack और Corona Vaccine में ‘नो क्नेक्शन’
- FASTag से चालान, इंश्योरेंस ले लेकर पार्किंग तक हो जाएंगी ये सब पेमेंट
—————————————————————-
————————————————————–