Prabhat Times

Chandigarh चंडीगढ़(Punjab is getting illuminated by ‘free electricity’ scheme) पंजाब के विकास के लिए जरूरी, बिजली, पानी सड़क और उ‌द्योग संबंधी कार्य मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान की सर्वोच्च प्राथमिकता में हैं.

जनहितैषी भगवंत मान सरकार जनता से किए अपने हर वादे को पूरा करने के लिए लगातार काम कर रही है.

मान सरकार की 300 यूनिट प्रतिमाह ‘मुफ्त बिजली’ योजना से पंजाब का हर घर रोशन हो रहा है.

मान सरकार की मेहनत का नतीजा है कि भीषण गर्मी में भी पंजाब में आमजन और उ‌द्योगों को निर्बाध बिजली आपूर्ति की गई है.

‘जीरो बिल’ से आमजन को मिली राहत

जीरो बिजली बिल से पंजाब में घरेलू उपभोक्ताओं को आर्थिक राहत मिली है. पंजाब में करीब 90 फीसदी परिवारों को प्रतिमाह 300 यूनिट ‘मुफ्त बिजली’ योजना का लाभ मिल रहा है.

पहले पंजाब के लोग अपनी बचत का जो पैसा बिजली बिल के भुगतान में खर्च करते थे. अब ‘जीरो बिल’ का लाभ लेकर उस बचत से अपने परिवार की अन्य

जरूरतें पूरी कर रहे हैं. इस योजना से पंजाब के किसानों को खेती करने में आसानी हुई है.

मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने सत्ता संभालने के साथ ही घोषणा की थी कि पंजाब में घरेलू उपयोग के लिए हर महीने 300 यूनिट ‘बिजली मुफ्त’ दी जाएगी.

इसके बाद 1 जुलाई 2022 से पंजाब में घरेलू बिजली ‘बिल जीरो’ करने की योजना लागू की गई थी.

पंजाब स्टेट पावर कॉर्पोरेशन (पीएसपीसीएल) द्वारा साझा किए गए आंकड़ों के अनुसार, राज्य में 73 लाख से अधिक घरेलू बिजली उपभोक्ता हैं, जिन्हें पीएसपीसीएलहर दो महीने में बिजली का ‘जीरो बिल’ जारी करता है.

राज्य में इस योजना का लाभ उठाने वाले बिजली उपभोक्ता लगातार बढ़ रहे हैं. साथ ही करीब 90 फीसदी घरों में बिजली ‘बिल जीरो’ आ रहा है.

मान सरकार दे रही बिजली सब्सिडी

पंजाब में जनहितैषी भगवंत सिंह मान की सरकार यह सुनिश्चित कर रही है कि आमजन की सहू‌लियत से जुड़ी योजनाएं सुचारु रूप से संचालित होती रहें.

पंजाब में बिजली ‘बिल जीरो’ योजना के लिए मान सरकार पंजाब स्टेट पावर कॉर्पोरशन (पीएसपीसीएल) को समय से सब्सिडी दे रही है.

पंजाब सरकार ने इस वर्ष पीएसपीसीएल को सब्सिडी के तौर पर जनवरी, फरवरी और मार्च में 1,439 करोड़ रुपये जारी किए हैं.

इससे पंजाब में घरेलू बिजली आपूर्ति निर्बाध जारी रखने और बिजली ‘बिल जीरो’ करने में आसानी हुई है.

पंजाब में मजबूत हुआ ‘बिजली नेटवर्क’

पंजाब में बिजली के बेहतर वितरण और निर्बाध आपूर्ति के लिए मजबूत इंफ्रास्ट्रक्चर विकसित किया गया है. पंजाब में हर 10 किलोमीटर पर 66 केवीए सब-स्टेशन स्थापित किए गए हैं.

पंजाब में देश का पहला 400 केवीए रिंग मेन सिस्टम बनाया गया है, जो पूरे राज्य को कवर करता है.

मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान की अगुवाई में पंजाब सरकार ने इसी वर्ष 1,080 करोड़ रुपये की लागत से गोइंदवाल साहिब स्थित 540 मेगावाट की क्षमता का जी.वी. के. कंपनी के स्वामित्व वाला थर्मल पावर प्लांट खरीदा है. इसका नाम गुरु अमर दास थर्मल प्लांट रखा गया है.

पंजाब में अब तीन सरकारी और दो प्राइवेट थर्मल प्लांट काम कर रहे हैं. इससे पूरे राज्य में गुणवत्तापूर्ण और निर्बाध बिजली आपूर्ति की जा रही है.

————————————————————————————–

खबरें ये भी हैं…

————————————————————–

 Whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें

Join Whatsapp Link for Latest News

प्रभात टाइम्स व्हाटसएप्प चैनल जॉइन करें।

Join Prabhat Times Whatsapp Channel


Subscribe YouTube Channel

Prabhat Times

Click to Join Prabhat Times FB Page

https://www.facebook.com/Prabhattimes14/

Join Telegram

https://t.me/prabhattimes1