Prabhat Times

Faridkot फरीदकोट। (punjab faridkot bus falls into drain) पंजाब के फरीदकोट में ट्रक की टक्कर के बाद प्राइवेट बस रेलिंग तोड़ते हुए नाले में जा गिरी। हादसे में 5 लोगों की मौत हो गई। करीब 30 लोग घायल हैं।

घायलों को इलाज के लिए फरीदकोट के गुरु गोबिंद सिंह मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। 2 लोगों के हाथ कट गए हैं। उन्हें इलाज के लिए अमृतसर रेफर किया गया है।

घटना मंगलवार सुबह कोटकपूरा रोड पर हुई। न्यू दीप ट्रांसपोर्ट कंपनी की बस फरीदकोट से अमृतसर जा रही थी।

हादसे की सूचना मिलते ही DC विनीत कुमार और पुलिस के अधिकारी मौके पर पहुंचे। इसके बाद बचाव कार्य शुरू किया गया।

एसएसपी प्रज्ञा जैन ने बताया कि हादसे की वजह अभी तक साफ नहीं है। पुल का काम अंडर कंस्ट्रक्शन है। हमारी पहली कोशिश लोगों की जान बचाने की है। सख्त धाराओं के तहत केस दर्ज किया जाएगा।

प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि धुंध में स्पीड में थी बस प्रत्यक्षदर्शी शमशेर सिंह ने बताया कि वह बाबा रोडे शाह की दरगाह से माथा टेककर घर जा रहे थे। बस सवारियों से भरी थी।

स्पीड में होने और धुंध के कारण बस चालक को सामने से आता ट्रक नहीं दिखा। इसके बाद बस सीधे ट्रक से टकरा गई।

टक्कर के बाद बस असंतुलित हुई और पुल की रेलिंग को तोड़ते हुए नाले में जा गिरी। बस के गिरते ही वहां अफरा-तफरी मच गई। लोग मदद के लिए चिल्लाने लगे।

वहां पर लोग एकजुट हो गए। आसपास के लोग सीढ़ी लेकर पहुंचे। किसी तरह कुछ घायलों को बाहर निकाला गया। पुलिस की गाड़ियों में भरकर उन्हें अस्पताल ले जाया गया।

3 शवों की हुई पहचान मृतक 5 लोगों में से 3 की पहचान हो चुकी है। तीनों ही मुक्तसर जिले के रहने वाले हैं।

प्रशासन के मुताबिक मृतकों में मुक्तसर की टीचर सिमरन, गांव शेरे वाले के आत्माराम और गांव चिबडावाली के पूर्व सरपंच बलराज सिंह शामिल हैं।

इनमें से सिमरन फरीदकोट के केंद्रीय विद्यालय में कार्य करती थीं, जबकि आत्माराम फरीदकोट के बस स्टैंड पर एक निजी बस कंपनी के टिकट चेकर थे। बाकी दो शवों की अभी पहचान नहीं हो पाई है।

35 लोग सवार थे, 2 लोगों के हाथ कटे डीसी विनीत कुमार ने बताया कि बस में करीब 35 सवारियां थी। 2 लोगों के हाथ कट गए हैं। उन्हें अमृतसर रेफर किया गया है।

हमारा फोकस घायलों को इलाज देने पर है। पुलिस हादसे के कारणों की जांच कर रही है। शायद पुल पर ओवरटेक करते वक्त ये हादसा हुआ। फिलहाल मृतकों की पहचान नहीं हो पाई है।

पहचान पत्रों के आधार पर मृतकों की पहचान की कोशिश की जा रही है। हम रिपोर्ट बनाकर मुख्यमंत्री कार्यालय में भेज रहे हैं। जिम्मेदार लोगों पर कार्रवाई की जाएगी।

 

—————————————————

खबरें ये भी हैं…


————————————————————–

Whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें

Join Whatsapp Link for Latest News

प्रभात टाइम्स व्हाटसएप्प चैनल जॉइन करें।

Join Prabhat Times Whatsapp Channel


Subscribe YouTube Channel

Prabhat Times

Click to Join Prabhat Times FB Page

https://www.facebook.com/Prabhattimes14/

Join Telegram

https://t.me/prabhattimes1