Prabhat Times
Chandigarh चंडीगढ़। (Punjab CM Bhagwant Mann holds meeting with the AAP MPs) लोकसभा चुनाव संपन्न होने के बाद मुख्यमंत्री भगवंत अब मान फिर से एक्शन मोड में आ गए हैं।
गुरुवार को सीएम मान ने आम आदमी पार्टी (आप) के तीनों सांसदों के साथ बैठक की और उन्हें जीत की बधाई दी।
मुख्यमंत्री भगवंत मान ने आप सांसदों से कहा कि अब संसद में पंजाब के लोगों का प्रतिनिधित्व करना उनकी जिम्मेदारी है और उन्हें अपनी जिम्मेदारी को पूरी ईमानदारी और समर्पण के साथ निभानी चाहिए।
संगरूर, होशियारपुर और श्री आनंदपुर साहिब लोकसभा क्षेत्रों के आप विधायक और चेयरमैन भी बैठक में शामिल हुए।
सीएम मान ने सभी मौजूद आप नेताओं को लोगों के लिए काम करने की अपील की। मान ने कहा कि अब चुनाव संपन्न हो चुके हैं।
अब हमें जनता के सेवक के रूप में अपनी जिम्मेदारियों पर वापस लौटना चाहिए।
आम आदमी पार्टी के गुरमीत सिंह मीत हेयर ने आप के गढ़ संगरूर से बड़ी जीत दर्ज की, जबकि डॉ. राज कुमार चब्बेवाल होशियारपुर से और मलविंदर सिंह कंग श्री आनंदपुर साहिब लोकसभा क्षेत्र का संसद में प्रतिनिधित्व करेंगे।
मान ने कहा कि आप के तीनों सांसद बेहतरीन वक्ता हैं। वे संसद में पंजाब के मुद्दों को मजबूती से उठाएंगे।
मान ने आप सांसदों को अपनी जिम्मेदारी ईमानदारी से निभाने की नसीहत देते हुए कहा कि आपको संसद में हमेशा पंजाब के लोगों के अधिकारों की रक्षा के लिए आवाज उठानी है।
मान ने आप के तीनों सांसदों से पंजाब के विकास के लिए 30 सांसदों के बराबर काम करने को कहा।
बैठक को संबोधित करते हुए संगरूर से सांसद गुरमीत सिंह मीत हेयर ने कहा कि संगरूर आप की राजधानी थी, है और हमेशा रहेगी।
उन्होंने कहा कि संगरूर के लोगों ने पंजाब सरकार के रूप में हमारे जनहित कार्यों को पुरस्कृत करने के लिए हमें वोट दिया।
मलविंदर सिंह कंग ने अपनी जीत का श्रेय आप नेतृत्व और पार्टी की जनहितैषी नीतियों को दिया।
उन्होंने कहा कि वह एक वालंटियर के तौर पर पार्टी में शामिल हुए थे और फिर 2022 में मान की सरकार बनने के बाद उन्हें पंजाब में पार्टी के मुख्य प्रवक्ता की जिम्मेदारी दी गई।
उन्होंने कहा कि यह आप में ही संभव है कि एक वालंटियर आज सांसद है।
डॉ. राज कुमार चब्बेवाल ने होशियारपुर लोकसभा क्षेत्र की पूरी टीम का धन्यवाद किया और कहा कि यह उनकी जीत है।
उन्होंने कहा कि होशियारपुर के हर वालंटियर और नेता की टीम के प्रयास की बदौलत उन्होंने भाजपा को उसके गढ़ में हराया।
————————————————————————-
खबरें ये भी हैं…
- जालंधर – चन्नी जीते लेकिन खुद को ‘गेम चेंजर’ मान रहे इन नेताओँ की जमानत तक ज़ब्त
- ‘प्रभात टाइम्स’ की खबर पर मुहर! इस ताऱीख को हो गया था शीतल अंगुराल का इस्तीफा मंजूर
- कनाडा करने वाला है नियम में बड़ा बदलाव, छात्रों से लेकर नागरिकों तक होगा ये असर
- जालंधर में CM Bhagwant Mann का रोड शो, उमड़ा जनसैलाब, आप प्रत्याशी की जीत तय
- ड्राइविंग लाइसेंस बनाने के नियम में बड़ा बदलाव, इस दिन से लागू होंगे नए ड्राइविंग नियम
- HDFC के बाद अब IDFC First Bank में होगा आईडीएफसी का मर्जर
- अलर्ट! टूटेंगे पुराने रिकॉर्ड, इतने डिग्री बढ़ेगा तापमान
- उत्तराखंड सरकार का सख्त आदेश! चार धाम यात्रा में मंदिर परिसर में बनाई ‘रील’ तो बनेगी ‘रेल’
- Covaxin, Covishield टीकों पर स्टडी में अहम खुलासा… अब सामने आए ये साइड इफेक्ट
- Netflix को लेकर अहम खबर! यूजर्स नहीं कर पाएंगे ये काम
- Supreme Court का बड़ा आदेश! PMLA के तहत आरोपी को अरेस्ट नहीं कर सकती ED
- SBI ने दिया तोहफा, एफडी की ब्याज दरों में किया इजाफा, देखें नए रेट्स
- Supreme Court ने दी वकीलों को बड़ी राहत, क्लाइंट नहीं कर पाएंगे ये काम
————————————————————–
Whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें