Prabhat Times

Bathinda बठिंडा। (police inspector dies after being shot bathinda) बठिंडा के मॉडल टाउन फेज-1 में एक पुलिस इंस्पेक्टर की गोली लगने से मौत हो गई। पुलिस इंस्पेक्टर की लाश उसकी कर से बरामद की गई।

यह हादसा है या खुदकुशी इस पर पुलिस अभी जांच कर रही है। मृतक पुलिस इंस्पेक्टर की पहचान रणधीर सिंह भुल्लर के तौर पर हुई है, जो मौजूदा समय में जगराओं में तैनात थे।

घटना के बाद से एरिया को अलर्ट कर दिया गया है और बठिंडा पुलिस जांच के लिए मौके पर पहुंच गई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।

घटना की जांच के लिए फोरेंसिक टीम भी पहुंच गई। एसपी सिटी नरेंद्र सिंह ने कहा जैसे ही उनको सूचना मिली वह मौके पर पुलिस टीम के साथ पहुंच गए थे।

पुलिस इंस्पेक्टर रणधीर सिंह की गोली लगने से मौत हुई है। यह हादसा है या खुदकुशी इस मामले में अभी जांच चल रही है। मामले की जांच शुरू कर दी गई है।

एरिया के सीसीटीवी खंगाले जा रहे हैं। जिससे पता चल सके कि उक्त इंस्पेक्टर से आखिरी बार कौन मिला था। पुलिस ने फोन भी जांच के लिए भेज दिया है।

घर के पास ही खड़ी थी कार

मामले की सूचना गुरुवार दोपहर करीब तीन बजे पुलिस कंट्रोल रूम में दी गई थी। मॉडल टाउन फेज-1 में ही उक्त इंस्पेक्टर की कोठी है।

उसी के पास कार में इंस्पेक्टर की लाश पड़ी थी। जांच के लिए जब पुलिस मौके पर पहुंची, तब तक उक्त इंस्पेक्टर की मौत हो चुकी थी।

 

Whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें

Join Whatsapp Link for Latest News

खबर ये भी हैं…


Subscribe YouTube Channel

Prabhat Times

Click to Join Prabhat Times FB Page

https://www.facebook.com/Prabhattimes14/

Join Telegram

https://t.me/prabhattimes1