Prabhat Times

Amritsar अमृतसर। (police encounter amritsar gangster injured) अमृतसर में रविवार देर रात पुलिस और गैंगस्टर के बीच मुठभेड़ हुई।

पुलिस चार अलग-अलग आपराधिक मामलों में वांछित चल रहे आरोपी 22 वर्षीय साहिल को गिरफ्तार करने गई थी।

लेकिन पुलिस को देखते ही वह भागने लगा और पुलिस पर फायरिंग कर दी। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में गैंगस्टर घायल हो गया है।

मिली जानकारी के अनुसार पुलिस उसका पीछा करते हुए मजीठा रोड बाईपास पर पहुंची। जहां पुलिस और आरोपी का आमना-सामना हो गया।

इस दौरान आरोपी ने पुलिस पर फायरिंग कर दी, जिसके जवाब में पुलिस ने भी फायरिंग की।

मुठभेड़ में आरोपी साहिल के पैर में गोली लग गई और वह घायल हो गया। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर अस्पताल में भर्ती कराया।

कैसे हुई मुठभेड़

एसीपी अरविंदर मीना ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि चार अलग-अलग मामलों में वांछित आरोपी साहिल शहर में कहीं छिपा हुआ है।

पुलिस देर रात उसे पकड़ने के लिए रवाना हुई। जब पुलिस आरोपी तक पहुंची, तो उसने पुलिस को देखते ही भागने की कोशिश की।

पुलिस ने उसका पीछा किया और जब वे मजीठा रोड बाईपास के पास पहुंचे, तो आरोपी का मोटरसाइकिल फिसल गया और वह नीचे गिर पड़ा।

गिरने के बाद भी आरोपी ने हार नहीं मानी और पुलिस पर गोली चला दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी फायरिंग की, जिसमें आरोपी घायल हो गया।

पुलिस के मुताबिक, साहिल फतेहगढ़ चूड़ियां रोड स्थित फैजपुरा इलाके का रहने वाला है।

वह चार अलग-अलग मामलों में नामजद है, जिनमें झपटमारी, लूट और अवैध हथियार रखने जैसे गंभीर अपराध शामिल हैं।

पुलिस लंबे समय से उसकी तलाश कर रही थी, लेकिन वह लगातार फरार चल रहा था।

एसीपी अरविंदर मीना ने कहा कि पुलिस अपराध पर नियंत्रण के लिए लगातार कार्रवाई कर रही है।

उन्होंने जनता से अपील की कि वे संदिग्ध गतिविधियों की जानकारी पुलिस को दें, ताकि शहर में अपराध पर पूरी तरह से लगाम लगाई जा सके।

फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है और उसके अन्य आपराधिक मामलों की भी जांच की जा रही है।

—————————————————

खबरें ये भी हैं…


————————————————————–

Whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें

Join Whatsapp Link for Latest News

प्रभात टाइम्स व्हाटसएप्प चैनल जॉइन करें।

Join Prabhat Times Whatsapp Channel


Subscribe YouTube Channel

Prabhat Times

Click to Join Prabhat Times FB Page

https://www.facebook.com/Prabhattimes14/

Join Telegram

https://t.me/prabhattimes1