Prabhat Times

Hoshiarpur होशियारपुर। (police action on farmers sitting on dharna in mukerian of punjab) पंजाब के सीएम भगवंत मान सरकार द्वारा गन्ने के मूल्यों में वृद्धि किए जाने के बावजूद धरने पर बैठे किसानों पर पंजाब पुलिस ने एक्शन शुरू कर दिया है।

होशियारपुर के मुकेरियां में किसानों और पुलिस में टकराव हो गया। पुलिस ने बल का प्रयोग कर 12 से अधिक किसानों को हिरासत में ले लिया।

यह किसान गुरदासुपर में अरविंद केजरीवाल की रैली का विरोध करने जा रहे थे, लेकिन पुलिस ने जाने की अनुमति नहीं दी।

हाईवे जाम से हज़ारों लोगों को हो रही परेशानी के बाद अब पंजाब सरकार और पुलिस एक्शन में आ गई है।

मुकेरियां में हाईवे पर बैठे किसानों को पंजाब पुलिस ने खदेड़ दिया। कार्रवाई का विरोध करने वाले किसानों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया।

होशियारपुर में किसानों को रोकते पुलिस कर्मचारी। ये किसान गुरदासपुर में आप की रैली का विरोध करने जा रहे थे। - Dainik Bhaskar

बस में बिठा कर ले जाए गए किसानों पर कोई कानूनी एक्शन हुआ है या नहीं, फिलहाल अधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है। लेकिन पुलिस एक्शन ने स्पष्ट कर दिया है कि पंजाब में अब हाईवे जाम नहीं होने दिया जाएगा।

बता दें कि संयुक्त गन्ना संघर्ष कमेटी की अगुवाई में दोआबा एवं माझा के विभिन्न किसान संगठनों की ओर से गन्ना मिलें चलाने और गन्ने का भाव बढ़ाने की मांग को लेकर शुक्रवार को शुगर मिल मुकेरियां के सामने धरना लगाया गया था।

नेशनल हाईवे पर शुगर मिल मुकेरियां के सामने धरना प्रदर्शन कर रहे किसानों को शनिवार को पुलिस ने जबरदस्ती उठाया और गाड़ी में डालकर ले गई।

पुलिस किसान नेताओं को कहां लेकर गई, अभी इसकी जानकारी नहीं हुई है।

किसान नेशनल हाईवे की खोली गई एक साइड और सर्विस रोड को बंद करने लगे थे, इसी के चलते पुलिस ने बल प्रयोग किया और किसानों को वहां से खदेड़ते हुए उठा कर ले गई।

पुलिस ने किसान नेता गुर प्रताप सिंह भैणी पसवाल, सहजदीप सिंह, साहिब सिंह जगतपुर कलां, सतनाम सिंह बागड़ियां, सोनू औलख, अमरजीत सिंह रड़ा, गुरनाम सिंह जहानपुर, जसवन्त सिंह नवी बागड़ियां को धरने से हटाया है।

संयुक्त गन्ना संघर्ष कमेटी की अगुवाई में दोआबा एवं माझा के विभिन्न किसान संगठनों की ओर से गन्ना मिलें चलाने और गन्ने का भाव बढ़ाने की मांग को लेकर शुक्रवार को शुगर मिल मुकेरियां के सामने धरना लगाया गया था।

इसके बाद जालंधर-पठानकोट नेशनल हाईवे पर गन्ने की भरी ट्रॉलियां खड़ी कर जाम लगा किया गया था। किसान लगभग 150 से अधिक गन्ने की भरी ट्रॉलियां लेकर मिल के बाहर पहुंचे थे।

 

Whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें

Join Whatsapp Link for Latest News

खबर ये भी हैं…


Subscribe YouTube Channel

Prabhat Times

Click to Join Prabhat Times FB Page

https://www.facebook.com/Prabhattimes14/

Join Telegram

https://t.me/prabhattimes1