Prabhat Times
नई दिल्ली। (petrol diesel prices hiked on saturday by 80 paisa) पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतें हर किसी को सताने लगी हैं. आज एक बार फिर कीमतों में बढ़ोतरी की गई है. देशभर में शनिवार सुबह फिर से 80 पैसे पेट्रोल और डीजल के दाम बढ़े हैं.
यह बढ़ोतरी एक दिन की राहत के बाद की गई है. बढ़ोतरी के बाद दिल्ली में 2 अप्रैल को पेट्रोल 102.61 रुपये और डीजल 93.87 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है.

12 दिनों में 10 बार बढ़ चुके हैं दाम

बता दें कि पेट्रोल और डीजल की कीमतों में 12 दिनों में 10 बार बढ़ोतरी हो चुकी है. देशभर में 22 मार्च से अब तक पेट्रोल की कीमतों में 7.20 रुपये प्रति लीटर का इजाफा हो चुका है.
इससे पहले 21 मार्च को राजधानी में पेट्रोल का दाम 95.41 और डीजल 86.67 रुपये प्रति लीटर था.

CNG के दामों में भी बढ़ोतरी 

उल्लेखनीय है कि शुक्रवार शाम ही IGL ने ऐलान किया है कि घरेलू गैल यानी PNG के दामों में भी बढ़ोतरी की गई है.
IGL ने बताया कि पाइप से रसोई तक पहुंचने वाले PNG की कीमतें 5.85 रुपये प्रति एससीएम बढ़ाई गई हैं.
ये बढ़ी कीमतें 1 अप्रैल 2022 से लागू हो गई हैं. इस तेजी के बाद अब दिल्ली NCR में पीएनजी की कीमतें 41.71/SCM हो गई हैं

 


Subscribe YouTube Channel

Prabhat Times

Click to Join Prabhat Times FB Page

https://www.facebook.com/Prabhattimes14/

Join Telegram

https://t.me/prabhattimes14

ये भी पढ़ें