Prabhat Times

Jalandhar जालंधर। (pension Adalat on 22nd to resolve pensioners complaints) डिप्टी कमिश्नर विशेष सारंगल ने शनिवार को जानकारी देते हुए बताया कि पेंशनरों की शिकायतों के निपटारे के लिए अकाउंट जनरल दफ्तर पंजाब और चंडीगढ़ द्वारा 22 नवबंर को ऑडिट दिवस के अवसर पर जिला प्रशासकीय परिसर के बैठक हाल में पेंशन अदालत लगाई जा रही है।

डिप्टी कमिश्नर ने बताया कि बुढापा, विधवा, फैमिली पेंशनरों सहित जिले का कोई भी पेंशनर इस अदालत में सुनवाई के लिए अपनी शिकायत दर्ज करवा सकता है।

उन्होंने कहा कि पेंशनर संबंधित विभाग के जिला दफ्तरों में भी शिकायत दर्ज करवा सकता है, जिसकी सुनवाई अदालत के दौरान की जाएगी।

श्री सारंगल ने आगे बताया कि पेंशनरों की शिकायतों का समाधान करने के लिए संबंधित विभागों के अधिकारी मौके पर मौजूद रहेंगे।

उन्होंने पेंशनधारकों से अपील करते हुए कहा कि वह 22 नवंबर को सुबह 11 बजे से शाम 4 बजे तक लगने वाली इस पेंशन अदालत में अपने या पारिवारिक पेंशन के मामले ला सकते है, ताकि मौके पर मौजूद पंजाब के अकाउटेंट जनरल (ए.एंड.ई) पंजाब के अधिकारी संबंधित जिला विभाग से तालमेल कर समस्या का समाधान कर सके।

डिप्टी कमिश्नर ने कहा कि इस संबंध में आवश्यक प्रबंध समय पर सुनिश्चित करने के लिए अधिकारियों को पहले ही निर्देश जारी किए जा चुके है, ताकि पेंशन अदालत में आने वालो को कोई असुविधा न हो।

उन्होंने कहा कि अधिक से अधिक पेंशनधारको की शिकायतों का स्थायी एवं पर्याप्त समाधान सुनिश्चित कर पेंशन अदालत को उचित ढंग से पूरा किया जा सके।

 

Whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें

Join Whatsapp Link for Latest News

खबर ये भी हैं…


Subscribe YouTube Channel

Prabhat Times

Click to Join Prabhat Times FB Page

https://www.facebook.com/Prabhattimes14/

Join Telegram

https://t.me/prabhattimes1