Prabhat Times

New Delhi नई दिल्ली। (paytm will offer upi and other services) आरबीआई द्वारा पेटीएम पर लगाई गई रिस्ट्रक्शन के बाद यूजर्स से लेकर शेयर बाजार में हड़कंप मचा हुआ है।

पेटीएम द्वारा दी जाने वाली सर्विसेज को लेकर यूजर्स कंफ्यूज़न में है तो वहीं शेयर बाजार में इनवेस्ट करने वाले ग्राहकों के करोड़ों रूपए डूब गए हैं।

Paytm पेमेंट बैंक पर RBI की कार्रवाई के बाद यूजर्स में काफी ज्यादा कंफ्यूजन है.

बहुत से लोगों को ऐसा लग रहा है कि ये कार्रवाई पेटीएम पर की गई है और जल्द ही पेटीएम की सर्विसेस बंद हो जाएंगी.

हालांकि, ऐसा नहीं है. कहानी थोड़ी अगल है. यहां पर कार्रवाई पेटीएम पेमेंट बैंक पर की गई है.

RBI ने पेटीएम पेमेंट बैंक की कई सर्विसेस पर रोक लगा दी है.

हालांकि, अगर आप पेटीएम ऐप यूजर हैं, तो आप पर इसका प्रभाव नहीं पड़ेगा.

आप पहले की तरह ही UPI पेमेंट कर सकेंगे.

आइए जानते हैं RBI के आदेश के बाद Paytm और पेटीएम बैंक की कौन-सी सर्विसेस मिलेंगी.

Paytm बैंक की कौन-सी सर्विसेस नहीं मिलेंगी 

अगर आपका पेटीएम पेमेंट बैंक में अकाउंट है, तो 29 फरवरी के बाद आप उसे इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे.

हालांकि, केंद्रीय बैंक ने 15 मार्च तक का यूजर को वक्त दिया है. यूजर 15 मार्च तक अपने अकाउंट से पूरा डिपॉजिट निकाल सकते हैं.

वहीं आप पेटीएम पेमेंट बैंक का वॉलेट यूज नहीं कर पाएंगे.

वॉलेट के साथ ही अगर आपका FASTag पेटीएम पेमेंट बैंक से लिंक है, तो भी आप उसे रिचार्ज नहीं कर पाएंगे.

पेटीएम पेमेंट बैंक का इस्तेमाल करके आप गिफ्ट कार्ड, पेटीएम वॉलेट रिचार्ज या कोई दूसरी सर्विस यूज नहीं कर पाएंगे.

  • पेटीएम पेमेंट बैंक की सर्विसेस यूज नहीं कर पाएंगे

  • अकाउंट में कोई भी नया ट्रांजेक्शन नहीं होगा

  • आप अपने पैसे निकाल सकते हैं

  • इसमें कोई टॉप-अप नहीं होगा. इससे फास्टैग रिचार्ज नहीं कर पाएंगे

कौन-सी सर्विसेस मिलती रहेंगी? 

अब सवाल आता है कि आप क्या-क्या यूज कर सकते हैं. अगर आप सिर्फ Paytm ऐप को UPI ऐप की तरह यूज करते हैं, तो आप पर कोई असर नहीं पड़ेगा.

आप इसके जरिए कहीं भी आसानी से पेमेंट कर सकेंगे. इसके अलावा आप रिचार्ज भी कर सकेंगे.

हां, इन सब के लिए आपको अपने बैंक अकाउंट का इस्तेमाल करना होगा.

  • पहले की तरह ही UPI पेमेंट कर सकेंगे.

  • अपने लिंक बैंक अकाउंट का यूज करना होगा

  • UPI के जरिए रिचार्ज भी कर सकेंगे

  • वॉलेट भी यूज कर पाएंगे

अगर पेटीएम पेमेंट बैंक से आपकी कोई EMI या फिर स्टेटमेंट पेंडिंग है, तो उसे तुरंत ही क्लियर करा लें.

29 फरवरी के बाद आप इस पेमेंट बैंक के जरिए कोई ट्रांजेक्शन नहीं कर पाएंगे.

हालांकि, केंद्रीय बैंक ने PPBL के यूजर्स को मौजूदा डिपॉजिट निकालने या फिर इस्तेमाल करने का मौका दिया है.

पेटीएम का शेयर हुआ क्रैश

पेटीएम के शेयर में शुक्रवार को 20 फीसदी तक की गिरावट आई. कंपनी के शेयर में लगातार गिरावट आ रही है.

बीएसई पर शेयर 20 फीसदी की गिरावट के साथ 487.05 रुपए पर पहुंच गए.

एनएसई पर 20 फीसदी गिरकर 487.20 रुपए पर रहे.

आंकड़ों के अनुसार कंपनी के शेयर में एक दिन पहले भी 20 फीसदी तक की गिरावट देखने को मिली थी और कंपनी का शेयर 608.80 रुपए पर बंद हुआ था.

इस गिरावट की वजह से कंपनी का शेयर 52 हफ्तों के लो पर पहुंच गया है.

दो दिनों में 17 हजार करोड़ से ज्यादा का नुकसान

अगर बात कंपनी की वैल्यूएशन की बात करें तो दो दिनों में मोटा नुकसान हो चुका है.

आंकड़ों के अनुसार कंपनी का मार्केट कैप भी 30,931.59 करोड़ से घटकर 17,378.41 करोड़ रुपए हो गया.

आरबीआई ने आदेश में कहा था कि कि पेटीएम का संचालन करने वाली कंपनी वन 97 कम्युनिकेशंस लिमिटेड और पेटीएम पेमेंट्स सर्विसेज के ‘नोडल खातों’ को 29 फरवरी से पहले जल्द-से-जल्द जल्द समाप्त किया जाना चाहिए.

वन97 कम्युनिकेशंस के पास पेटीएम पेमेंट्स बैंक लिमिटेड में 49 फीसदी हिस्सेदारी है लेकिन वह इसे अपनी सहयोगी के रूप में वर्गीकृत करता है, न कि सब्सडियरी कंपनी के रूप में.

Paytm के फाउंडर ने ग्राहकों से की अपील

देश का सबसे बड़ा डिजिटल प्लेटफॉर्म बार-बार अपने ग्राहकों से ना घबराने की अपील कर रहा है।

अब शुक्रवार (2 फरवरी 2024) को पेटीएम के फाउंडर विजय शेखर शर्मा ने भी 300 मिलियन यूजर्स को भरोसा रखने को कहा है।

विजय शेखर शर्मा ने कहा कि आपका पसंदीदा ऐप काम कर रहा है (और) 29 फरवरी के बाद भी हमेशा की तरह काम करता रहेगा।

पेटीएम के फाउंडर ने X (Twitter) पर पोस्ट करके अपने यूजर्स को यह मैसेज दिया है।

विजय शेखर शर्मा ने X पर पोस्ट में आगे लिखा, ‘हर पेटीएम यूजर से कहना चाहता हूं…मैं पेटीएम टीम के प्रत्येक सदस्य के साथ आपके अथक समर्थन के लिए आपको सलाम करता हूं।

हर चुनौती का एक समाधान है और हम पूर्ण अनुपालन के साथ अपने राष्ट्र की सेवा करने के लिए ईमानदारी से प्रतिबद्ध हैं।

पेमेंट इनोवेशन और वित्तीय सेवाओं के समावेशन में भारत को दुनिया भर में तारीफ मिलती रहेगी – PaytmKaro इसका सबसे बड़ा चैंपियन है।’

पेटीएम के फाउंडर और PBBL ने अपने ग्राहकों को भरोसा दिया है कि उनका पैसा सुरक्षित है। और आरबीआई के आदेश के बाद यूजर्स के अकाउंट में मौजूद बैलेंस पर कोई फर्क नहीं पड़ेगा।

 

—————————————————————–

Whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें

Join Whatsapp Link for Latest News

————————————————————–

देखें – जालंधर में मोबाइल विक्रेता द्वारा मारपीट की CCTV फुटेज

——————————————————————————-

देखें Video – देश का पहला राज्य बना पंजाब


देखें वीडियो –  डाक्टरों की लूट खत्म, सीएम भगवंत मान ने दिए सख्त आदेश

——————————————————————————–

Video – श्री देवी तालाब मंदिर में 1.21 लाख दीप प्रज्जवलित

——————————————————————————–

जालंधर में हुए एनकाउंटर का वीडियो

खबर ये भी हैं…


Subscribe YouTube Channel

Prabhat Times

Click to Join Prabhat Times FB Page

https://www.facebook.com/Prabhattimes14/

Join Telegram

https://t.me/prabhattimes1