Prabhat Times
New Delhi नई दिल्ली। (ranya rao bail rejected gold smuggling from dubai to india) सोना तस्करी के गंभीर मामले में आरोपी रन्या राव की जमानत याचिका को स्पेशल कोर्ट ने खारिज कर दी है.
उन्होंने स्पेशल कोर्ट फॉर इकोनॉमिक ऑफेंस ने जमानत याचिका दायर की थी.
यह फैसला जज विश्वनाथ सी गोवदार ने दिया, जिन्होंने आरोपों की गंभीरता को ध्यान में रखते हुए जमानत देने से इनकार कर दिया.
रन्या राव, जो एक हाई-प्रोफाइल स्वर्ण तस्करी मामले में गिरफ्तार की गई थीं, ने कोर्ट से जमानत की अपील की थी.
उनकी इस याचिका को खारिज करते हुए, कोर्ट ने आरोपों की गंभीरता और जांच की स्थिति को ध्यान में रखा.
रन्या फिलहाल न्यायिक हिरासत में रहेंगी और उनके वकील अब सेशन कोर्ट में जमानत याचिका दायर करने की तैयारी कर रहे हैं.
रन्या राव ने कोर्ट से मांगी थी जमानत
रन्या के वकील ने यह तर्क दिया कि मामले की जांच पूरी हो चुकी है और अब उन्हें जमानत पर रिहा किया जाना चाहिए, ताकि वह अपनी रक्षापंक्ति को मजबूत करने में सक्षम हो सकें, लेकिन कोर्ट ने यह मानते हुए याचिका खारिज कर दी कि आरोप अभी भी गंभीर हैं और न्यायिक प्रक्रिया का पालन किया जाना आवश्यक है.
ऐसे तस्करी करते थी रान्या राओ
सोना तस्करी मामले में गिरफ्तार कन्नड़ एक्ट्रेस रान्या राव इन दिनों सुर्खियों में बनी हुई हैं. इस केस को लेकर आए दिन नए खुलासे हो रहे हैं.
इस बीच एक्ट्रेस ने डायरेक्टोरेट ऑफ रेवेन्यू इंटेलिजेंस (DRI) को अपने बयान में बताया कि उसने यूट्यूब वीडियो देखकर सोना छिपाना सीखा था.
उसने बताया कि सोने की छड़ों को बांधने के लिए टेप खरीदे गए थे, दुबई एयरपोर्ट में प्रवेश करने से पहले उन्हें आकार में काटा गया उसके बाद उसे शरीर में छिपाया गया था.
पूछताछ के दौरान रान्या ने बताया कि उसे स्मगलिंग के लिए उसे अनजान नंबरों से कॉल आते थे, ये पहली बार था जब वह सोना दुबई से बेंगलुरु लेकर आई थी.
एक्ट्रेस ने बताया कि उसे दो पैकेट में सोना सौंपा गया था, जिसे मोटे प्लास्टिक के पैकेट में पैक किया गया था. सोने को शरीर में छिपाने के लिए उसने एयरपोर्ट पर ही क्रेप बैंडेज और कैंची खरीदी थी.
यूट्यूब से सीखा था तरीका
इसके आगे एक्ट्रेस ने खुलासा किया कि उसने एयरपोर्ट के बाथरूम में सोने की छड़ें अपने शरीर से चिपका लीं थी.
उसने बताया कि ये सब कुछ करना उसने यूट्यूब वीडियो देखकर सीखा था. उसने बताया कि यह पहला मौका है जब उसने दुबई से बेंगलुरु में सोने की स्मगलिंग की. एक्ट्रेस ने कहा कि इससे पहले उसने कभी दुबई से सोना नहीं खरीदा था.
‘दो पैकेट में सोना सौंपा गया था’
रान्या ने DRI को बताया कि 1 मार्च, 2025 को एक अज्ञात नंबर से उसे कॉल आया था, जिसमें उन्हें दुबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट के टर्मिनल 3 के गेट A पर सोने की छड़ें लेने के लिए कहा गया था.
एक्ट्रेस ने कहा कि कॉल करने वाले ने उन्हें बेंगलुरु के केम्पेगौड़ा इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर सोना देने के लिए कहा था.
रान्या ने आगे बताया कि पैकेट लेने के बाद, वह डाइनिंग लाउंज के पास वॉशरूम की ओर चली गईं. जब उसने पैकेट खोले, तो उनमें 12 सोने की छड़ें मिलीं, जो चार-चार के तीन अलग-अलग पैक (पूरी छड़ें) में पैक थीं.
एयरपोर्ट के पास दुकान से खरीदा टेप
इसके आगे कन्नड़ एक्ट्रेस ने बताया कि एक पैकेट में पांच कटे हुए टुकड़े एक साथ रखे हुए थे. उसने कहा कि उसने एक चिपकने वाले टेप का उपयोग करके सोने की छड़ें अपनी पिंडली और कमर के चारों ओर लपेटी.
इस टेप को उसने हवाई अड्डे के पास एक दुकान से खरीदा था. रान्या ने अधिकारियों को यह भी बताया कि उसने टेप को काटने के लिए कैंची का उपयोग किया था.
रान्या ने कहा कि उसके शरीर पर चिपके सोने को ढकने के लिए उसने हवाई अड्डे के वॉशरूम से एक टिशू रोल का इस्तेमाल किया.
उसने यह भी कहा कि उसने अपने जूतों के तलवे के नीचे सोने की कुछ छड़ें रखी थीं और बाकी कटे हुए टुकड़े अपनी जींस की जेब में रखे थे.
DRI के सामने रान्या ने यह भी कबूल किया कि उसने शरीर पर सोना लपेटने/छिपाने का तरीका समझने के लिए यूट्यूब वीडियो देखे थे.
‘सोने के पैकेट देने के बाद शख्स चला गया’
अभिनेत्री ने यह भी दावा किया कि फोन करने वाले ने उन्हें पहले ही बता दिया था कि सोना उन्हें सिल्लियों के रूप में दिया जाएगा.
रान्या ने ये भी दावा किया कि वह उस शख्स को नहीं जानती, जिसने उससे संपर्क किया और उसे ऐसा करने को कहा था.
एक्ट्रेस ने कहा उन्हें पूरी तरह से यकीन नहीं है कि किसने कॉल किया. उसने बताया कि कॉल करने वाले का उच्चारण अफ्रीकी-अमेरिकी था. उसने बताया वह शख्स करीब छह फुट लंबा और गोरा था. सोना सौंपने के बाद वह फौरन वहां चला गया था.
बेंगलुरु के केम्पेगौड़ा एयरपोर्ट से हुई गिरफ्तारी
रान्या राव और सोने की तस्करी के मामले में बेंगलुरु के केम्पेगौड़ा अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे से गिरफ्तार किया गया था. जांच के दौरान उसके पास से 12.56 करोड़ रुपये मूल्य की सोने की छड़ें जब्त की गईं थीं. रान्या राव दुबई से बेंगलुरु लौंटी थी. फिलहाल इस मामले की तफ्तीश की जा रही है. रान्या के फोन और लैपटॉप के डेटा के जरिए DRI तस्करी गिरोह को ट्रैक करने की कोशिश कर रही है.
अब सेशन कोर्ट में जमानत की अपील करेंगी रन्या
अब रन्या राव की कानूनी टीम सेशन कोर्ट में अपील दायर करने की तैयारी कर रही है. जब तक सेशन कोर्ट का निर्णय नहीं आ जाता, रन्या को जेल में ही रहना होगा.
इस मामले ने सोना तस्करी के नेटवर्क और उसके प्रभाव के बारे में गंभीर सावल उठाए हैं और देश में सुरक्षा व्यवस्था पर भी नए सिरे से सोचने को मजबूर कर दिया है.
12 करोड़ का सोना, ज्वैलरी, कैश हुआ था बरामद
रन्या राव को 4 मार्च को भारत में 12 करोड़ रुपये मूल्य के 14.8 किलोग्राम सोने की तस्करी करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था.
कन्नड़ एक्ट्रेस को दुबई से लौटते समय बेंगलुरु के केम्पेगौड़ा अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पकड़ा गया था.
राजस्व खुफिया निदेशालय (डीआरआई) ने विशेष रूप से डिजाइन किए गए कमर बेल्ट में छुपाए गए सोने को जब्त किया था.
उसके बाद उसके बेंगलुरु आवास की तलाशी में 2.06 करोड़ रुपये के सोने की ज्वैलरी और 2.67 करोड़ रुपये कैश जब्त किए गए, जिससे कुल जब्त संपत्ति 17.29 करोड़ रुपये रही.
—————————————————
खबरें ये भी हैं…
- बदलेंगें 100 और 200 रुपये के नोट, RBI ने कही ये बात
- पंजाब MP अमृतपाल सिंह को HC से राहत नहीं, संसद में छुट्टी मंजूर
- Pakistan Train Hijack : आर्मी का रेस्क्यू ऑपरेशन जारी, कई लड़ाके ढेर, बड़ा Update
- मौसम लेगा यू-टर्न, होली पर रंगों के साथ बरसेंगे बादल… मौसम विभाग ने किया अलर्ट
- जालंधर की इस पॉश कालोनी में उद्योगपति के घर बड़ी वारदात
- CM Mann ने दिए होशियारपुर के मेडिकल कॉलेज और सिविल अस्पताल को समय पर पूरा करने के आदेश
- पंजाब – 13 मार्च को होगी मान केबिनेट की मीटिंग, बजट सत्र से लेकर जनहित में होंगे बड़े फैसले
- पाकिस्तान में फिल्मी स्टाइल में पूरी ट्रेन हाईजैक
- अब मंहगा पड़ेगा ऑनलाइन पेमेंट करना! सरकार ने बनाया ये प्लान
- तनिष्क के शोरूम में दिन दिहाड़े डकैती, 25 CR के गहने लूटे
- पंजाब – ट्रांसपोर्ट विभाग में बड़े घोटाले का पर्दाफाश! इतने हज़ार वाहनों की RC रद्द, ज़ब्त होंगे सभी वाहन
- जालंधर में मुंबई पुलिस की रेड, पकडा गया शातिर ‘ज्वेल थीफ’
- स्पेशल कपड़े, जांघ में गोल्ड छिपाना… सोने की तस्करी ऐसे करती थी IPS की बेटी
- वाहन चालकों को लिए जरूरी खबर! पंजाब में सर्विलांस सिस्टम और ट्रैफिक मैनेजमेंट शुरू
- कांग्रेस हाईकमान के पास पंजाब से पहुंची ऐसी रिपोर्ट कि मचेगी खलबली
- अयोध्या – राम मंदिर में आज से लागू हो गए नए नियम, जानें शेड्यूल
- जालंधर के इस गांव में चला बुलडोजर! कुख्यात तस्करों के घर मलियामेट