Prabhat Times
New Delhi नई दिल्ली। (operation sindoor pm modi reached adampur airbase) ‘ऑपरेशन सिंदूर’ से पाकिस्तान और उसकी पनाह में पल रहे आतंकियों को सबक सिखाने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को पंजाब में आदमपुर एयरबेस पहुंचे।
यहां उन्होंने सेना के जवानों से मुलाकात की। बताया गया कि आज सुबह-सुबह प्रधानमंत्री मोदी आदमपुर एयरबेस पहुंचे। उन्होंने वायु सेना के बहादुर जवानों से बातचीत भी की।
इस दौरान वायुसेना के जवानों ने मौजूदा हालात के बारे में जानकारी दी। दौरे की कई तस्वीरें सामने आई हैं।
इसमें एक तस्वीर में पीएम मोदी के पीछे भारतीय लड़ाके विमान की तस्वीर दिखाई दे रही है और उसके ऊपर लिखा है- क्यों दुश्मनों के पायलट ठीक से सो नहीं पाते?
पीएम मोदी का आदमपुर एयरबेस जाना इसलिए भी बेहद खास माना जा रहा है क्योंकि इस एयरबेस को लेकर पाकिस्तान ने दावा किया था. उसने इसे उड़ा दिया है.
देश को संबोधित करने के बाद पीएम मोदी इसी जगह पहुंचे और सेना के जवानों के साथ मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने जवानों के साथ फोटो भी खिंचवाई है.
पीएम मोदी के आदमपुर एयरबेस की एक तस्वीर बेहद खास मानी जा रही है, जिसको लेकर चर्चा शुरू हो गई है.
पीएम मोदी एक भारतीय लड़ाकू विमान की तस्वीर दिखाई दे रही है और उसके ऊपर लिखा है- क्यों दुश्मनों के पायलट ठीक से सो नहीं पाते?
#WATCH | Today early morning, PM Modi went to the Adampur Air Base. He was briefed by Air Force personnel and he also interacted with the brave Jawans. pic.twitter.com/l1bzWAcH5F
— ANI (@ANI) May 13, 2025
सैनिकों के साथ मुलाकात पर क्या बोले पीएम मोदी?
आदमपुर दौरे को लेकर पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा कि आज सुबह, मैं AFS आदमपुर गया और हमारे बहादुर वायु योद्धाओं और सैनिकों से मिला. साहस, दृढ़ संकल्प और निडरता के प्रतीक लोगों के साथ रहना एक विशेष अनुभव था. भारत हमारे सशस्त्र बलों के प्रति सदैव कृतज्ञ है, जिन्होंने हमारे राष्ट्र के लिए जो कुछ भी किया है.
ऑपरेशन सिंंदूर की जानकारी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यहां पहुंचकर जवानों से 6 मई की रात और 7 मई की सुबह भारतीय सेना की तरफ से शुरू हुए ऑपरेशन सिंदूर को लेकर भी चर्चा की. इस दौरान पीएम मोदी ने जवानों से उस दौरान के हालात पर भी चर्चा की. जवानों ने उन्हें जानकारी दी.
———————————————————-
ये भी पढ़ें
- फिर थर्राया पाकिस्तान, इस बार वजह भारतीय आर्मी नहीं, जानें क्या हुआ
- Gold के रेट धड़ाम! एक झटके में इतने रूपए सस्ता हो गया गोल्ड
- हवाई यात्रियों के लिए गुड न्यूज़! खुल गए सभी एयरपोर्ट, फ्लाइट शुूरू
- विराट कोहली ने दिया फैन्स को तगड़ा झटका, कर दिया ये बड़ा ऐलान
- भारत-पाक सीज़फायर! 48 घण्टे में ऐसे लिखी गई सीज़फायर की स्क्रिप्ट, पढ़ें इनसाइड स्टोरी
- पाबंदीयां खत्म! न ब्लैक आउट, न मार्किट बंद… पढ़ें प्रशासन के आदेश
- भारत-पाकिस्तान सीज़ फायर
- भारत का पाकिस्तान को फाइनल अल्टीमेटम! अब हमला हुआ तो…,
- DC, CP ने की अपील – जालंधरवासी नोट कर लें ये नंबर
- हाई अलर्ट के बीच पंजाब में PCS अफसरों का तबादला,
- पाक हमलो को लेकर भारत ने किया बड़ा खुलासा
- गृह मंत्रालय ने राज्यों को दिए ये निर्देश
- भारत-पाक तनाव के बीच मान सरकार का बड़ा ऐलान
- जालंधर सेफ! आर्मी ने नष्ट किए पाक ड्रोन