Prabhat Times

Jalandhar जालंधर। (operation caso, city sealing commissionerate police jalandhar) अपराधिक गतिविधियों की रोकथाम और पब्लिक में सुरक्षा की भावना पैदा करने के उद्देश्य से कमिश्नरेट जालंधर पुलिस आज शहर में चौकस दिखाई दी।

पुलिस कमिश्नर धनप्रीत कौर खुद फील्ड में रहे। विशेष तौर पर चलाए गए सिटी सिलिंग और कासो ऑपरेशन के दौरान वाहनों की चैकिंग, सर्च की गई। 

सिटी सिलिंग अभियान के तहत डीसीपी मनप्रीत ढिल्लों के नेतृत्व में शहर में हाईटेक नाके लगाए गए। पुलिस कमिश्नर धनप्रीत कौर ने शहर का राउंड लगाया। रामा मंडी के तल्हन रोड़ पर डीसीपी मनप्रीत ढिल्लों व उनकी टीम मौजूद रही।

समाज विरोधी गतिविधियों को रोकने और जनता की सुरक्षा को मजबूत करने के लिए बड़ी कार्रवाई करते हुए कमिश्नरेट पुलिस जालंधर द्वारा शहर भर में आज शाम 30 हाईटेक नाके लगाए गए

सिटी सीलिंग ऑपरेशन के तहत की गई नाकाबंदी का नेतृत्व कमिश्नर पुलिस के 16 जीओ रैंक के अधिकारी करते रहे इस दौरान कमिश्नरेट पुलिस के 378 कर्मचारी नको पर तैनात रहे और चैकिंग की

सिटी सीलिंग ऑपरेशन के दौरान की गई नाकाबंदी में पुलिस द्वारा 635 टू व्हीलर 471 चौपहिया वाहन चेक की गई इस दौरान 122 चालान काटे गए और आठ वाहन जब्त किए गए

बस स्टेंड पर चला ऑपरेॉसन कासो

पुलिस कमिश्नर धनप्रीत कौर के निर्देशों पर बस स्टेंड पर ऑपरेशन कासों के तहत स्पैशल चैकिंग, सर्च की गई। बस स्टेंड पर दूसरे शहरों खासकर राजस्थान, जेएडंके से आने जाने वाली बसों व उसमें सवार यात्रियों से पूछताछ और सामान की चैकिंग की गई।

एडीसीपी सिटी-2 हरिन्द्र गिल के नेतृत्व में स्पेशल चैकिंग के दौरान बस स्टेंड की चप्पे चप्पे की सर्च हुई। बस स्टेंड के साथ साथ आसपास पार्किंग स्थलों पर भी सर्च की गई।

 

——————————————-

ये भी पढ़ें 

—————————————————————

————————————————————–

Whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें

Join Whatsapp Link for Latest News

प्रभात टाइम्स व्हाटसएप्प चैनल जॉइन करें।

Join Prabhat Times Whatsapp Channel


Subscribe YouTube Channel

Prabhat Times

Click to Join Prabhat Times FB Page

https://www.facebook.com/Prabhattimes14/

Join Telegram

https://t.me/prabhattimes1