Prabhat Times
Abohar अबोहर। (fazilka businessman shot dead daylight murder) पंजाब के अबोहर में फैशन डिजाइनर और कपड़ा व्यापारी संजय वर्मा की गोलियां मारकर हत्या कर दी गई।
सोमवार सुबह उनके शोरूम न्यू वियरवेल के बाहर गाड़ी से उतरते ही बाइक सवार बदमाशों ने उन पर फायरिंग की। इसके बाद बदमाश बाइक छीनकर भाग गए।
कुछ दूरी पर जाकर उन्होंने बाइक खड़ी की और गाड़ी में फरार हो गए। इसका सीसीटीवी वीडियो भी सामने आया है।
सूचना मिलते ही पुलिस की टीमें मौके पर पहुंचीं। गुस्साए व्यापारियों ने मार्केट बंद कर दी है। व्यापारी आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग रहे हैं।
लॉरेंस गैंग ने हत्या की जिम्मेदारी ली है। आरजू बिश्नोई के नाम के अकाउंट से सोशल मीडिया पोस्ट पर लिखा- ‘ये हमारे दुश्मनों को सपोर्ट करता था, जो भी हमारे खिलाफ जाएगा, उसको मिट्टी में मिला देंगे।’
पहले से शोरूम के बाहर खड़े थे बदमाश
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि घटना सुबह 10 बजे की है। संजय वर्मा अपनी आई-20 कार से शोरूम के बाहर आए थे। 3 हमलावर पंजाब नंबर की लाल रंग की स्प्लेंडर बाइक पर आए थे।
बाइक पर बैठे हुए पहले ही वह संजय के आने का इंतजार कर रहे थे। जैसे ही संजय कार से उतरे तो उन पर ताबड़तोड़ फायरिंग करनी शुरू कर दी। संजय वर्मा को कई गोलियां लगीं।
बाइक छीनकर भागे बदमाश
लोगों ने बताया कि इसके बाद युवक भागने लगे तो उनकी बाइक फिसल गई। बदमाशों ने पास से गुजर रहे बाइक सवार को रुकवाया और उसकी बाइक छीनकर भाग गए।
कुछ दूरी पर युवकों ने बाइक खड़ी की और स्विफ्ट कार में फरार हो गए। संजय वर्मा खून से लथपथ सड़क पर तड़प रहे थे। लोग उन्हें अस्पताल ले गए, लेकिन अस्पताल पहुंचने से पहले ही वह दम तोड़ चुके थे।
फाजिल्का के एसएसपी गुरमीत सिंह ने बताया कि घटना सुबह करीब सवा 10 बजे की है। बाइक पर आए युवकों ने फायरिंग की। संजय वर्मा की छाती पर गोलियां लगी हैं।
इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। पुलिस को आरोपियों के बारे में कुछ लीड मिली है। हमने उस पर काम करना शुरू कर दिया है।
संजय पर गोलियां क्यों चलाई गईं, इसकी जांच की जा रही है। जल्दी आरोपी पकड़ लिए जाएंगे।
घटनास्थल को पुलिस अधिकारियों ने सील कर दिया है। जांच के लिए फोरेंसिक टीम भी बुलाई गई।
लॉरेंस गैंग की कथित पोस्ट
आरजू बिश्नोई के नाम से की गई कथित पोस्ट में लिखा- ‘ये जो न्यू वियरवेल अबोहर की हत्या हुई है। उसकी जिम्मेवारी मैं गोल्डी ढिल्लों, आरजू बिश्नोई और शुभम लोनकर महाराष्ट्र लेते हैं।
इसको हमने कॉल किया था कोई मैटर को लेकर। इसने पहचानने से मना कर दिया तो इसको यह बताने के लिए हमने ठोक दिया कि पता चल जाए हम कौन हैं।
ये हमारे दुश्मनों को सपोर्ट करता था। जो भी हमारे खिलाफ जाएगा, उसको मिट्टी में मिला देंगे। जो हम करते हैं, उसकी जिम्मेवारी लेते हैं।
चाहे किसी की 302 हो, चाहे 307। हम जो करते हैं, उसी की जिम्मेवारी लेते हैं। देखते रहो फर्जी बदमाशों के दांतों नीचे उंगलियां रखवा देंगे।’
अफसर-नेता न्यू वियरवेल पर ही कपड़े सिलवाते हैं
न्यू वियरवेल कपड़ों की बहुत मशहूर दुकान है। इसके ग्राहक सिर्फ भारत में ही नहीं, बल्कि विदेशों में भी हैं। कई बड़े सरकारी अफसर और नेता भी यहां कपड़े सिलवाते हैं।
संजय वर्मा इस दुकान के मालिक थे और लोग उन्हें उनके फैशन की समझ, कपड़ों की अच्छी क्वालिटी और ग्राहकों से अच्छे व्यवहार के लिए जानते थे।
संजय वर्मा के भाई जगत वर्मा अस्वस्थ होने के कारण चंडीगढ़ में थे। वह अबोहर के लिए रवाना हो चुके हैं।
——————————————-
ये भी पढ़ें
- आम पब्लिक को बड़ी राहत! इन नैशनल हाईवे पर टोल टैक्स में 50% छूट का ऐलान
- दिल्ली में पुराने वाहनों पर बैन को लेकर दिल्ली सरकार का यू-टर्न! सरकार ने अब किया ये ऐलान
- लुधियाना वेस्ट से नवनिर्वाचित MLA संजीव अरोड़ा बने मिनिस्टर, मिला ये विभाग
- GST सिस्टम में बड़े बदलाव की तैयारी, सस्ता हो जाएगा ये सब
- स्टडी में हुआ बड़ा खुलासा, Heart Attack और Corona Vaccine में ‘नो क्नेक्शन’
- क्रेडिट, PAN कार्ड से रेल किराये तक… 1 जुलाई से बदल गया ये सब
- राहत की बारिश! सस्ता हुआ LPG Gas Cylinder, जानें नए रेट
- FASTag से चालान, इंश्योरेंस ले लेकर पार्किंग तक हो जाएंगी ये सब पेमेंट
- जालंधर की इस पॉश कालोनी में NIA की बड़ी रेड, इलाके में मचा हड़कंप
- “परमात्मा से रिश्ता लेन-देन का नहीं, प्यार का होना चाहिए” जालंधर में प्यार की दौलत बरसा गए निरंकारी राजपिता रमित जी
- आप ने जालंधर, कपूरथला सहित इन जिलों में बदले हल्का इंचार्ज
- फगवाड़ा से हरजी मान को आप ने दी बड़ी जिम्मेदारी
- 10वीं परीक्षा पर CBSE का बड़ा फैसला, साल में इतनी बार होंगे फाइनल एग्ज़ाम
- फिर विवादों में अरमान अस्पताल! स्पाइन सर्जरी के दौरान मरीज की मौत
- विजिलेंस अफसरों से नोकझोंक के बाद बिक्रम मजीठिया पर सख्त एक्शन, जानें क्या है मामला
- ChatGPT पर हुई स्टडी में सामने आया चौंकाने वाले सच, जानें सब
- एग्रेसिव मोड पर Nitin Kohli! बस, अब बातें खत्म…