Prabhat Times 

Jalandhar जालंधर। (nitin kohli visit village baupur sultanpur lodhi) आम आदमी पार्टी के जालंधर सेंट्रल विधानसभा हल्का के प्रभारी नितिन कोहली ने बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा किया।

इस दौरान उनके साथ राज्यसभा सांसद संत बलबीर सिंह सीचेवाल जी, कैबिनेट मंत्री मोहिंदर भगत जी, उत्तर विधानसभा क्षेत्र प्रभारी दिनेश ढल्ल और आदमपुर विधानसभा क्षेत्र प्रभारी पवन कुमार टीनू भी मौजूद रहे।

टीम ने सुल्तानपुर लोधी के गाँव बाऊपुर का दौरा किया, जहाँ हाल ही में आई बाढ़ के कारण कई घर और खेत पानी में डूब गए हैं। ग्रामीणों ने बताया कि बाढ़ से खेती को भारी नुकसान हुआ है और जनजीवन ठप हो गया है।

नितिन कोहली ने मौके पर प्रभावित परिवारों से मुलाकात की और उनकी समस्याएँ सुनीं। उन्होंने कहा कि हमारा पहला लक्ष्य है कि कोई भी परिवार खुद को अकेला महसूस न करे।

सरकार और आम आदमी पार्टी बाढ़ पीड़ितों के साथ पूरी तरह खड़ी है। सरकार और पार्टी मिलकर हर प्रभावित परिवार तक राहत सामग्री पहुँचा रही है।

उन्होंने कहा कि अधिकारियों को पहले ही निर्देश दिए जा चुके हैं कि राहत कार्यों में कोई देरी न हो और स्वास्थ्य टीमें प्राथमिकता के आधार पर अपने काम में लगी हुई हैं।

गांव बाऊपुर पहुँचे स्थानीय लोगों ने नेताओं के दौरे का स्वागत किया और उम्मीद जताई कि सरकार द्वारा उठाए गए कदम उनके जीवन को पटरी पर लाने में मददगार साबित होंगे।

इस अवसर पर पार्षद लगनदीप सिंह, पार्षद तरलोक सिंह सरां, ब्लॉक अध्यक्ष मनीष शर्मा भी उनके साथ मौजूद थे।


————————————————————–

ये भी पढ़ें

——————————————————-

————————————–

Whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें

Join Whatsapp Link for Latest News

प्रभात टाइम्स व्हाटसएप्प चैनल जॉइन करें।

Join Prabhat Times Whatsapp Channel