Prabhat Times

इम्प्रूवमेंट ट्रस्ट की चेयरपर्सन राजविंदर कौर थियाड़ा के साथ काफी विचार-विमर्श के बाद लिया गया बड़ा फैसला

एन्हांसमेंट चार्जेस पर ब्याज वर्ष 2021 से लागू होगा तथा नॉन कंस्ट्रक्शन फीस सरकार द्वारा निर्धारित कीमत वर्ष 2021 से 2025 अनुसार ली जाएगी

Jalandhar जालंधर। (nitin kohli jalandhar central halka incharge) जालंधर सैंट्रल विधानसभा हलका के नवनियुक्त इंचार्ज नितिन कोहली के प्रयासों के चलते सूर्या एन्क्लेव, महाराजा रणजीत सिंह एवेन्यू और गुरु गोबिंद सिंह एवेन्यू के आवंटियों को बड़ी राहत मिली है।

इम्प्रूवमेंट ट्रस्ट की विकास स्कीम 170 एकड़ और 70.5 एकड़ पर आवंटियों से अब एन्हांसमेंट चार्ज और ब्याज वर्ष 2021 से तथा ट्रस्ट की विकास स्कीम 94.5 एकड़ पर वर्ष 2021 से 7.5 प्रतिशत ब्याज लिया जाएगा।

इसके साथ ही सरकार द्वारा समय-समय पर जो छूट दी गई थी वह उसी प्रकार लागू रहेगी तथा उसी मुताबिक आवंटियों को राहत दी जाएगी।

उल्लेखनीय है कि हलका इंचार्ज नितिन कोहली समय-समय पर सरकार और इम्प्रूवमेंट ट्रस्ट के समक्ष सूर्या एन्क्लेव, महाराजा रणजीत सिंह एवेन्यू और गुरु गोबिंद सिंह एवेन्यू के आवंटियों के लंबित मुद्दों के हल के लिए आवाज उठाते रहे हैं।

गत दिवस भी इम्प्रूवमेंट ट्रस्ट की चेयरपर्सन राजविंदर कौर थियाड़ा के साथ हलका इंचार्ज नितिन कोहली इन स्कीमों की एन्हांसमेंट और नॉन कंस्ट्रक्शन फीस का मुद्दा उठाया। इस दौरान इन स्कीमों की सोसायटियों के प्रधान एवं सदस्य भी मौजूद थे।

इस मौके पर ट्रस्ट कार्यालय के अधिकारियों ने अलग-अलग पक्ष पेश किए, जिन पर इम्प्रूवमेंट ट्रस्ट की चेयरपर्सन और हलका इंचार्ज के साथ विचार-विमर्श के बाद ट्रस्ट ने अपनी संपत्तियों पर आवंटियों से एन्हांसमेंट और ब्याज वर्ष 2021 से वसूल करने संबंधी फैसला किय।

इस तरह ट्रस्ट अब नॉन कंस्ट्रक्शन फीस सरकार द्वारा निर्धारित रिजर्व कीमत वर्ष 2021 से 2025 के मुताबिक ही वसूल करेगा तथा सरकार द्वारा समय-समय पर जो छूट दी गई थी वह उसी प्रकार लागू होगी तथा उसी मुताबिक आवंटियों को राहत दी जाएगी।

सरकार द्वारा अब जारी की गई अपनी नई ओ.टीएस. स्कीम के तहत भी आवंटी अपने बकाया भारी छूट के साथ जमा करवाकर लाभ ले सकते हैं तथा इस स्कीम का लाभ उठाने के लिए आवंटी 31.07.2025 तक इम्प्रूवमेंट ट्रस्ट जालंधर के कार्यालय में अपना आवेदन जमा करवा सकते हैं।

————————————–

ये भी पढ़ें 

—————————————————————-

————————————————————–

Whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें

Join Whatsapp Link for Latest News

प्रभात टाइम्स व्हाटसएप्प चैनल जॉइन करें।

Join Prabhat Times Whatsapp Channel


Subscribe YouTube Channel

Prabhat Times

Click to Join Prabhat Times FB Page

https://www.facebook.com/Prabhattimes14/

Join Telegram

https://t.me/prabhattimes1