Prabhat Times

New Delhi नई दिल्ली। New Rules 1 August 2024: हर महीने की पहली तारीख को कुछ नए नियम लागू होते हैं, और 1 अगस्त 2024 भी इससे अछूता नहीं है।

इस बार कुछ महत्वपूर्ण बदलाव हुए हैं जो सीधे आपकी जेब पर असर डाल सकते हैं।

यहां उन मुख्य बदलावों की जानकारी दी जा रही है, जो 1 अगस्त 2024 से लागू होंगे।

इसमें एलपीजी सिलेंडर, जूते, चप्पल के दाम और बैंक के नियम शामिल है। चेक करें नए नियमों की पूरी लिस्ट।

एलपीजी गैस के रेट

बजट के बाद 1 अगस्‍त से एलपीजी गैस स‍िलेंडर के दाम में बढ़ोतरी हो गई है.

कीमत में यह इजाफा कमर्शियल स‍िलेंडर के रेट में क‍िया गया है.

तेल कंपन‍ियों ने जुलाई के पहले द‍िन यानी 1 जुलाई को कमर्शियल एलपीजी स‍िलेंडर की कीमत में 30 रुपये की कटौती की थी.

लेक‍िन अब 1 अगस्‍त से स‍िलेंडर को 6.50 रुपये महंगा कर द‍िया गया है.

इसके साथ ही द‍िल्‍ली में रेट 1646 रुपये से बढ़कर 1652.50 रुपये हो गया है.

इससे पहले 31 जुलाई तक 19 क‍िलो वाला कमर्श‍ियल गैस स‍िलेंडर 1646 रुपये का म‍िल रहा था.

किस शहर में कितने का सिलेंडर 

अगस्‍त के पहले द‍िन दाम में हुई बढ़ोतरी का असर देश के चारों महानगरों में देखा जा रहा है.

कोलकाता में पहले यह सिलेंडर 1756 रुपये का म‍िलता था, जो क‍ि आज से 1764.50 रुपये का म‍िलेगा.

मुंबई में कीमत 1598 रुपये से बढ़कर 1605 रुपये हो गई है.

इसी तरह चेन्‍नई में इस स‍िलेंडर के ल‍िए 1809.50 रुपये की बजाय आज से 1817 रुपये चुकाने होंगे.

इस तरह कंपन‍ियों ने कोलकाता में सबसे ज्‍यादा 8.50 रुपये का इजाफा क‍िया है.

घरेलू सिलेंडर कीमत में बदलाव नहीं 

दूसरी तरफ कंपन‍ियों ने घरेलू एलपीजी सिलिंडर की कीमत में क‍िसी तरह का बदलाव नहीं क‍िया है.

यह स‍िलेंडर पहले की ही तरह द‍िल्‍ली में 803 रुपये की दर पर म‍िलता रहेगा.

इसके अलावा 14.2 क‍िलो वाला घरेलू एलपीजी स‍िलेंडर कोलकाता में 829 रुपये, मुंबई में 802.50 रुपये और चेन्‍नई में 818.50 रुपये का है.

तेल कंपन‍ियों ने हवाई ईंधन के दाम में इजाफा कर द‍िया है.

इसके रेट में 3006.71/किलो लीटर की बढ़ोतरी की बढ़ोतरी की गई है. नया रेट आज से ही लागू होगा.

ATF की कीमत 2,058.29 रुपए तक बढ़ी, हवाई सफर महंगा हो सकता है

ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने महानगरों में ATF की कीमतों को बढाया है।

इससे हवाई सफर महंगा हो सकता है। इंडियन ऑयल की वेबसाइट के अनुसार दिल्ली में ATF 1,827.34 रुपए महंगा होकर 97,975.72 रुपए प्रति किलोलीटर (1000 लीटर) हो गया है।

वहीं चेन्नई में ATF 2,058.29 रुपए महंगा होकर 1,01,632.08 रुपए प्रति किलोलीटर हो गया है।

ITR फाइल करने की डेडलाइन खत्म, अब 5,000 रुपए तक की लेट फीस

फाइनेंशियल ईयर 2023-24 के लिए इनकम टैक्स रिटर्न (ITR) भरने की डेडलाइन 31 जुलाई को खत्म हो गई। रिटर्न फाइल करने के लिए अब फाइन देना होगा।

अगर किसी इंडिविजुअल टैक्सपेयर की सालाना आय 5 लाख रुपए से ज्यादा है, तब उसे 5,000 रुपए की लेट फीस देनी होगी।

अगर टैक्सपेयर की एनुअल इनकम 5 लाख रुपए से कम है, तब उसे लेट फीस के रूप में 1,000 रुपए भरने होंगे।

तीन साल पुराने फास्टैग की KYC, 5 साल पुराना फास्टैग बदलना होगा

तीन साल पुराने फास्टैग की KYC अपडेट करानी होगी। इसके अलावा 5 साल या इससे ज्यादा पुराने फास्टैग को बदलना होगा।

फास्टैग से व्हीकल रजिस्ट्रेशन नंबर, चेसिस नंबर को जोड़ना होगा

नया व्हीकल लेने के 90 दिन के अंदर गाड़ी का नंबर अपडेट करना

कार के साइड और सामने की साफ फोटो अपलोड

मोबाइल नंबर से फास्टैग को लिंक करना होगा

HDFC क्रेडिट कार्ड से किराया देने पर 1% चार्ज, ट्रांजैक्शन लिमिट 3,000 रुपए तय

HDFC बैंक क्रेडिट कार्ड के जरिए किराए का भुगतान (रेंटल ट्रांजैक्शन) अगर थर्ड पार्टी ऐप CRED, पेटीएम, फोनपे और अन्य से किए जाएंगे, तो उस ट्रांजैक्शंस पर 1% चार्ज लगाया जाएगा।

प्रति ट्रांजैक्शंस लिमिट 3,000 रुपए तय की गई है। इसके अलावा 15,000 रुपए से ज्यादा के फ्यूल ट्रांजैक्शंस पर 1% चार्ज लगेगा।

1 अगस्त 2024 से लागू होंगे नए फुटवियर क्वालिटी स्टैंडर्ड महंगे हो जाएंगे जूते-चप्पल

1 अगस्त 2024 से भारत में जूते, सैंडल और चप्पों के लिए नए क्वालिटी स्टैंडर्ड लागू होंगे।

भारतीय स्टैंडर्ड ब्यूरो (BIS) द्वारा निर्धारित ये नए नियम मैन्युफैक्चरिंग, कच्चे माल, और स्थायित्व पर केंद्रित हैं।

इसके परिणामस्वरूप फुटवियर की कीमतों में चढ़ोतरी की संभावना है।

हालांकि, 50 करोड़ रुपये से कम वार्षिक कारोबार वाले मैन्युफैक्चरर्स पर ये नियम लागू नहीं होंगे।

पुराने स्टॉक के लिए छूट पीरियड मिलेगा, लेकिन उसे BIS वेबसाइट पर रजिस्टर करना होगा।

नए मानकों से उपभोक्ताओं को बेहतर गुणवत्ता वाले फुटवियर मिलने की उम्मीद है। इससे अगले महीने से आपके जूते चप्पल महंगे हो सकते हैं।

Google मैप बिलिंग पॉलिसी

गगूल मैप की तरफ से बिलिंग पॉलिसी में बदलाव किया गया है, जो 1 अगस्त 2024 से लागू हो रहा है।

नए बदलाव के बाद गूगल मैप की तरफ से भारतीयों के लिए लगने वाले चार्ज में 70 फीसद की कटौती की गई है।

इतना ही नहीं, गूगल मैप ने अपनी फीस को डॉलर की जगह में भारतीय रुपये में लेने का वादा किया है।

गूगल मैप की फीस में कटौती का असर आम यूजर्स पर देखने को नहीं मिलेगा।

यह उन यूजर्स पर लगेगा, जो बिजनेस के लिए गूगल मैप का इस्तेमाल करते हैं।

गूगल मैप फीस में कितनी का हुआ बदलाव

गूगल 1 अगस्त से पहले तक भारत में नेविगेशन के लिए 4 से 5 डॉलर मंथली फीस लेता था।

लेकिन अब 1 अगस्त 2024 के बाद इसे कम करके 0.38 से लेकर 1.50 डॉलर कर दिया गया है।

फास्टैग के नए नियम होंगे लागू

1 अगस्त से देशभर में फास्टैग के नए नियम लागू हो रहे हैं। ऐसे में वाहन चालक के लिए 1 अगस्त से फास्टैग KYC अनिवार्य होगा।

नए नियम के तहत तीन से पांच साल पुराने फास्टैग हैं, तो आपको केवाईसी अपडेट कराना होगा।

वही 5 साल से ज्यादा पुराने फास्टैग को 31 अक्टूबर से पहले तक बदलना होगा।

————————————————————–

खबरें ये भी हैं…

————————————————————–

 Whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें

Join Whatsapp Link for Latest News

प्रभात टाइम्स व्हाटसएप्प चैनल जॉइन करें।

Join Prabhat Times Whatsapp Channel


Subscribe YouTube Channel

Prabhat Times

Click to Join Prabhat Times FB Page

https://www.facebook.com/Prabhattimes14/

Join Telegram

https://t.me/prabhattimes1