Prabhat Times
New Delhi नई दिल्ली। (mukhtar ansari died heavy paramilitary forces deployed in banda) बांदा जेल में बंद मुख्तार अंसारी का कार्डियक अरेस्ट से निधन हो गया है.
मुख्तार को उल्टी की शिकायत और बेहोशी की हालत में रानी दुर्गावती मेडिकल कॉलेज के इमरजेंसी वार्ड में लाया गया था.
तुरंत ही 9 डॉक्टर्स की टीम तत्काल चिकित्सकीय सुविधा उपलब्ध कराई गई. लेकिन डॉक्टरों के काफी प्रयास के बाद कार्डियक अरेस्ट से मुख्तार की मौत हो गई.
बताया जा रहा है कि बैरेक में मुख्तार अंसारी अचानक बेहोश होकर गिर गया था.
इससे पहले मंगलवार को भी रानी दुर्गावती मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया था, उसे स्टूल सिस्टम की समस्या थी.
65 केस, 2 में उम्र कैद
बता दें, मुख्तार ने कोर्ट में प्रार्थना पत्र देकर आरोप लगाया था कि उसे जेल में धीमा जहर दिया जा रहा है.
मुख्तार अंसारी पर 65 से ज्यादा मुकदमें दर्ज थे. 21 सितंबर 2002 को पहली बार सजा हुई थी. 2 केस में उम्र कैद की सजा हुई थी. 17 महीने में 8 बार सजा हुई थी.
डॉक्टर के सामने बिगड़ी मुख्तार की तबीयत
बताया जा रहा है कि जेल में डॉक्टर के सामने भी उसकी स्थिति ठीक नहीं थी. उसे उल्टी हुई और पुराने डॉक्टर को बुलाया गया.
इसके बाद उसे मेडिकल कॉलेज ले जाया गया. शुरुआती स्टेज पर डॉक्टर को हार्ट अटैक जैसी स्थिति लगी.
इसके बाद सिचुएशन कंट्रोल न होने पर मेडिकल कॉलेज ले जाया गया. मुख्तार की हालत नाजुक बनी हुई है, डॉक्टरों की पूरी टीम मुख्तार अंसारी के इलाज में लगाई गई है.
हार्ट अटैक से मुख्तार अंसारी की मौत
मेडिकल चेकअप के दौरान मुख्तार अंसारी का दो बार पेट का एक्सरे किया गया था. साथ ही ब्लड सैंपल कलेक्ट किए थे.
जिसमें उसकी सुगर, CBC, LFT (लिवर फंक्शन टेस्ट), इलेक्ट्रोलाइट (सोडियम, पोटैशियम, कैल्शियम) की जांच कराई गई थी.
रिपोर्ट नॉर्मल आने के बाद उसे डिस्चार्ज कर वापस बांदा जेल भेज दिया गया था.
जेल डीसी एसएन साबत ने बताया कि मुख्तार अंसारी रोजा रखता था. गुरुवार को रोजा रखने के बाद उसके बाद उसकी तबीयत खराब हुई है.
बांदा में पुलिस की सुरक्षा बढ़ाई गई
बांदा में पुलिस सुरक्षा बढ़ाई गई. डीएम, एसपी समेत जिले की फोर्स को मेडिकल कॉलेज पर बुलाया गया है.
साथ ही डीजीपी मुख्यालय ने सतर्कता बरतने के दिये निर्दश दिए गए हैं. बांदा के साथ-साथ यूपी के सभी जिलों में सतर्कता बढ़ाई गई.
लखनऊ कानपुर से लेकर मऊ गाजीपुर में सभी जिलों के कप्तान को सतर्कता बढ़ाने के निर्देश दिए गए. संवेदनशील इलाकों में पुलिस फोर्स के पेट्रोलिंग बढ़ाने के भी आदेश दिए गए हैं
मुख्तार को जेल में आया हार्ट अटैक
मंगलवार को मुख्तार के परिजन उससे मिलने मेडिकल कॉलेज आए थे. सिर्फ अफजल अंसारी ही उससे मिल पाया था.
जिसके बाद उमर अंसारी ने लोकल प्रशासन सहित सरकार पर जेल में मारने के गंभीर आरोप लगाए थे, सुरक्षा पर सवाल खड़े किए थे.
खुद मुख्तार ने भी जेल प्रशासन पर खुद को खाने में स्लो पॉइजन देने के आरोप लगाया था.
फिर तबियत खराब होने के बाद उसे दुर्गवावती मेडिकल कॉलेज भेजा गया था.
जहां उसकी सभी रिपॉर्ट नॉर्मल आई थी इसके बाद उसे वापस बांदा जेल भेज दिया था.
————————————————————-
खबरें ये भी हैं…
- हाईवे पर जल्द खत्म होंगे Toll Plaza, ये है सरकार का प्लान
- जालंधर – दल बदलने वाले MP, MLA के खिलाफ प्रदर्शन करने वालों पर पुलिस का एक्शन, ऐसे होगी प्रदर्शनकारियों की पहचान
- सुशील रिंकू, शीतल अंगुराल के दल बदलने पर CM Bhagwant Mann ने ट्वीट कर कही ये बात
- इंतजार खत्म! फिर होगी ‘गुत्थी-कप्पू’ की फाइट! इस शो में साथ दिखेंगे Kapil Sharma-Sunil Grover
- ED कस्टडी से Arvind Kejriwal ने पत्नी सुनीता के हाथ भेजा ये भावुक मैसेज, देखें वीडियो
- CBSE ने स्कूलों पर कड़ा एक्शन! इन बड़े स्कूलों की मान्यता रद्द, इतने डाउन ग्रेड, देखें पूरी लिस्ट
- आतंकी हमला! बंदूकधारियों ने की शापिंग मॉल में अंधाधुंध फायरिंग, ग्रेनेड भी फेंका, 140 लोगों की मौत
- पुलिस व प्रशासन में फिर तबादले! विशेष सारंगल होंगे DC गुरदासपुर, राकेश कौशल होंगे DIG बार्डर रेंज
- Loksabha Election को लेकर Income Tax एलर्ट! इन पर रहेगी नज़र, जारी किए ये नंबर
- अहम खबर! इस वजह से हुआ DC Vishesh Sarangal का तबादला
- ‘बैक टू पैवेलियन’! राजनीति में ‘धमाल’ के बाद Navjot Sidhu अब करेंगे ये काम
- पंजाब में भगवंत मान सरकार के दो साल पूरे, दो साल में पंजाब हित में किए ये बड़े काम
- Canada News : ब्रेम्पटन में भारतीय मूल के परिवार की आग में जलकर मौत
- शराब नीति मामले में CM Arvind Kejriwal को बड़ी राहत
- भारत में इतने रूपए सस्ता हुआ पैट्रोल-डीज़ल
- Lok Sabha Election : पंजाब के इन वोटरों को EC ने दी ये बड़ी राहत
——————————————————
Whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें
Join Whatsapp Link for Latest News
प्रभात टाइम्स व्हाटसएप्प चैनल जॉइन करें।
Join Prabhat Times Whatsapp Channel