Prabhat Times

New Delhi नई दिल्ली(mps thrash slapped the person who smokes parliament security breach) संसद के शीतकालीन सत्र के दौरान बुधवार (13 दिसंबर) को सुरक्षा में बड़ी चूक सामने आई.

लोकसभा में दो शख्स दर्शक दीर्घा से कूदकर फ्लोर पर आ गए. उन्होंने स्मोक कलर जलाकर संसद में धुआं कर दिया.

कुछ ही देर में दोनों हमलावरों को पकड़ लिया गया. इस दौरान कुछ सांसदों ने उन्हें जमकर पीटा.

सांसदों ने लखनऊ के रहने वाले हमलावर सागर को उसके बालों से पकड़ खींचा.

इसके बाद कई सांसदों ने मिलकर उस पर थप्पड़ों की बरसात कर दी. इस दौरान वहां सुरक्षा गार्ड नहीं पहुंच पाए थे.

राजस्थान के सांसद हनुमान बेनीवाल ने शख्स को जमकर पीटा

राजस्थान के नागौर से लोकसभा सांसद हनुमान बेनीवाल समेत कुछ सांसदों ने स्मोक कलर जलाने वाले सागर को पकड़ लिया.

इसके बाद सागर को कई सांसदों ने पकड़ा और उसके बाल पकड़कर जमकर थप्पड़ बरसाए जाने लगे.

सांसद हनुमान बेनीवाल ने कहा कि कई सांसदों ने उसे पकड़ लिया, कुछ सांसदों ने उसे धोया तो वो रोने लगा. जब उसे सुरक्षाकर्मी ले जा रहे थे तो वो रो रहा था.

साजिश में शामिल थे 6 लोग

बता दें कि इस साजिश में 6 लोग शामिल बताए जा रहे हैं. इनमें से पुलिस ने 4 आरोपियों को अरेस्ट कर लिया है, जबकि दो आरोपियों की तलाश जारी है.

बताया जा रहा है. ये सभी आरोपी दिल्ली के बाहर से आए थे, इसमें से 5 आरोपी गुरुग्राम में एक जगह पर रुके थे. ये आरोपी गुरुग्राम में ललित झा नाम के शख्स के घर पर रुके थे.

पंजाब से सांसद औजला ने बाहर फैंके कलर बम

सदन के अंदर दो लोगों की ओर से फेंके गए कलर बम को अमृतसर के कांग्रेसी सांसद गुरजीत औजला ने उठाकर बाहर फेंका था।

सदन में मची अफरा-तफरी के बीच जैसे ही ये कलर बम सांसद औजला के पास आकर गिरा, उन्होंने बिना कोई पल गवांए उसे उठाकर सदन से बाहर फेंक दिया। इस दौरान कलर बम से निकला पीला स्मॉग सांसद औजला के हाथों पर भी लग गया।

अमृतसर के सांसद गुरजीत औजला ने बताया कि जीरो आवर का अंतिम समय चल रहा था, जब दो युवक ऊपर दर्शक दीर्घा से सदन में कूदने लगे। चूंकि हम बीच की सीटों पर बैठे थे इसलिए हमें उसका पता नहीं चला।

लेकिन जब पिछली कतारों में बैठे सांसदों और मार्शलों ने शोर मचाया तो हमने उधर देखा। उस समय तक एक शख्स सदन में कूद चुका था और उसका दूसरा साथी हमारी आंखों के सामने ही नीचे कूदा।

सदन में पहले कूदने वाला युवक सांसदों की टेबल के ऊपर से सीधा स्पीकर की तरफ बढ़ा और अपना जूता उतारना शुरू कर दिया।

शायद उसके जूते में कुछ था। हालांकि जब वो टेबल से ऊपर से होते हुए सांसद बेनीवाल के पास पहुंचा तो उन्होंने उसे पकड़ लिया।

औजला ने कहा कि तब तक मुझे समझ आ चुका था कि उसका दूसरा साथी हमारे पीछे ही है। उसने पीछे से ही कोई चीज फेंकी जिससे धुंए जैसा कुछ निकल रहा था।

वो स्मॉग पीले रंग था। मैंने बिना कुछ सोचे-समझे तुरंत उस चीज को उठाया और सदन से बाहर फेंक दिया।

उस समय तक किसी को पता ही नहीं चल रहा था कि वो आखिर है क्या? मगर चूंकि सभी सांसदों और सदन की सुरक्षा का मामला था इसलिए मैंने भी बिना पल गंवाए उसे बाहर की तरफ फेंक दिया। तब तक मार्शल वगैरह भी आ गए और उस दूसरे शख्स को भी पकड़ लिया गया।

Whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें

Join Whatsapp Link for Latest News

खबर ये भी हैं…


Subscribe YouTube Channel

Prabhat Times

Click to Join Prabhat Times FB Page

https://www.facebook.com/Prabhattimes14/

Join Telegram

https://t.me/prabhattimes1