Prabhat Times

लुधियाना। (mp bittu  pa attacked in ludhiana) लुधियाना के सांसद रवनीत बिट्टू के पीए हरजिंदर सिंह ढींडसा (35) पर आज सुबह अज्ञात हमलावरों ने जानलेवा हमला कर दिया। घटना फिरोजपुर रोड स्थित अय्याली चौक की बताई जा रही है।
जानकारी मुताबिक हरजिंदर सिंह ढींडसा अपने गांव थरीके से निकल अय्याली चौक से एक बस के पास जा रहे थे, इसी दौरान मोटरसाइकिल पर आए 15-16 हमलावरों ने उन पर धावा बोल दिया।
तलवारों और तेजधार हथियारों से लैस हमलावर करीब 5 मिनट तक उन पर वार करते रहे।
इस हमले में हरजिंदर सिंह के सिर पर गहरे घाव हुए हैं और डॉक्टर भी अभी उनकी स्थिति के बारे में साफ नहीं कुछ कह रहे।
लोगों ने हरजिंदर सिंह को घायल अवस्था में देख तुरंत एंबुलेंस को फोन किया और पुलिस को भी सूचना दी।
घायल अवस्था में हरजिंदर सिंह को फिरोजपुर रोड़ के एक प्राइवेट अस्पताल में दाखिल करवाया गया।
सांसद रवनीत सिंह बिट्टू की ओर से आंतकवाद के खिलाफ जमकर मोर्चा खोला हुआ है।
वहीं वह जेल में सजायाफ्ता आतंकवादियों की रिहाई पर लगातार अपना विरोध जताते रहे हैं।

सिर पर लगे 10 से 15 टांकें

सांसद रवनीत सिंह बिट्‌टू के पी.ए हरजिंदर सिंह पर हमला योजना बना कर किया गया है। करीब 10 से 15 लोगों ने हमला किया है। घायल के चोट इतनी लगी है कि उसके सिर में अंदरुनी चोटें मारी है।
उनकी एक बाजू चोटिल है। वहीं सिर पर 10 से 15 टाकें लगे है। सरेआम हमलावर आते है और मारपीट कर आसानी से फरार हो जाते है। कही न कही पुलिस की बड़ी लापरवाही नजर आ रही है।

सीसीटीवी फूटेज में कैद है आरोपी, सभी है नकाबपोश

अय्याली चौक में आज सुबह हुई मारपीट के बाद जहां पुलिस के हाथ अभी खाली है। वहीं पुलिस का दावा है कि आरोपियों की पहचान के लिए टीमों का गठन कर दिया गया है।
सीसीटीवी में आरोपी कैद हो चुके है। आरोपियों को जल्द पकड़ लिया जाएगा। अभी इस मामले में यह कहना जल्दहाजी होगी कि ये आपसी रंजिश है या राजनीति।
हरजिंदर सिंह से जिस समय मारपीट हुई बताया जा रहा है कि लोग तो काफी वहां मौजूद थे लेकिन हमलावरों के हथियारों के आगे किसी की एक न चली और लोग इधर-उधर भागते नजर आए।

खबरें ये भी हैं….


Subscribe YouTube Channel

Prabhat Times

Click to Join Prabhat Times FB Page

https://www.facebook.com/Prabhattimes14/

Join Telegram

https://t.me/prabhattimes14