Prabhat Times

Chandigarh चंडीगढ़। (more than 33,500 devotees have visited religious places) मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान की अगुवाई में पंजाब सरकार ने 27 नवंबर, 2023 में श्री गुरु नानक देव जी प्रकाश पर्व पर मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा योजना की शुरुआत की।

यह योजना गुरु साहिब की शिक्षाओं की दार्शनिकता के अनुसार लोगों को भाईचारे एवं अमन का संदेश देती है।

मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा योजना के तहत श्रद्धालुओं को मुफ्त धार्मिक स्थलों की यात्रा करने की सुविधा दी गई।

तीर्थ स्थलों की यात्रा के लिए आने-जाने, खाने-पीने एवं रहने का सारा खर्च पंजाब सरकार की तरफ से उठाया जाता है।

इसके साथ ही यात्रा करने वाले श्रद्धालुओं को एक किट जिसमें बैडशीट, कंबल, तौलिया, तेल एवं कंघी आदि जरूरत का सामान भी मुफ्त दिया जाता है।

मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा योजना के तहत पंजाब के लोगों ने अपनी पसंद के तीर्थ स्थलों की बस एवं ट्रेन द्वारा मुफ्त यात्रा करके दर्शन किए।

पंजाब सरकार के अनुसार अब तक 33,500 से अधिक श्रद्धालुओं ने इस योजना का लाभ लिया।

किसी इमरजेंसी से निपटने के लिए इन यात्रियों के साथ डॉक्टरों, वालंटियरों एवं अधिकारियों की एक टीम सफर करती है।

ट्रेनों द्वारा श्रद्धालुओं को श्री हजूर साहिब, श्री पटना साहिब, वाराणसी, मथुरा, अजमेर शरीफ एवं अन्य स्थानों के दर्शन करवाए गए।

बसों द्वारा श्रद्धालुओं को श्री अमृतसर साहिब, श्री आनंदपुर साहिब एवं श्री दमदमा साहिब, माता श्री वैष्णो देवी, माता चिंतपूर्णी जी, माता नैना देवी जी, माता ज्वाला जी, सालासर धाम, खाटू श्याम की यात्रा करवाई गई।

हर बस में 43 यात्री हो सकते हैं। शर्त यह है कि लाभपात्री मेडिकल तौर पर फिट होना चाहिए और आसानी से यात्रा कर सके।

पंजाब सरकार की मुफ्त मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा योजना के लिए ऑनलाइन अप्लाई करने के लिए पंजाब सरकार आवासीय प्रमाण पत्र, वोटर पहचान पत्र, आधार कार्ड, आयु का प्रमाण, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी एवं स्वास्थ्य प्रमाणपत्र जैसे दस्तावेजों की आवश्यकता होती है।

लाभपात्री की उम्र 60 साल से अधिक होनी चाहिए। इसके साथ ही 75 साल से अधिक उम्र वालों को अपने साथ एक नौजवान को देशभाल के लिए साथ लेकर जाने की अनुमति है।

चयनित लाभपात्री को उनके मोबाइल नंबर पर एसएमएस द्वारा सूचित किया जाता है।

 

——————————————————————

 Whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें

Join Whatsapp Link for Latest News

प्रभात टाइम्स व्हाटसएप्प चैनल जॉइन करें।

Join Prabhat Times Whatsapp Channel


Subscribe YouTube Channel

Prabhat Times

Click to Join Prabhat Times FB Page

https://www.facebook.com/Prabhattimes14/

Join Telegram

https://t.me/prabhattimes1