Prabhat Times

New Delhi नई दिल्ली। (mirzapur season 3 release date revealed) प्राइम वीडियो की सीरीज ‘मिर्जापुर’ का इंतजार फैंस पिछले दो साल से कर रहे हैं.

सीजन 2 में धमाका मचाने वाले कालीन भैया को एक बार फिर पर्दे पर देखने के लिए दर्शक बेसब्र हैं.

इस बेसब्री को और बढ़ाने का काम अब मेकर्स ने कर दिया है.

‘मिर्जापुर सीजन 3’ की रिलीज डेट सामने आ गई है. अपने कैलेंडर में इसे मार्क कर लीजिए, क्योंकि उल्टी गिनती शुरू हो गई है.

सामने आई मिर्जापुर 3 की रिलीज डेट

पंकज त्रिपाठी और अली फजल स्टारर शो ‘मिर्जापुर’ अपने धमाकेदार एक्शन, रंगबाजी और उलझी-सुलझी कहानी के लिए दर्शकों के बीच फेमस है.

शो का सीजन 3 प्राइम वीडियो पर 5 जुलाई को रिलीज होने वाला है.

इस शो में कालीन भैया के साथ गुड्डू भैया, गोलू गुप्ता, बीना त्रिपाठी और सत्यानंद त्रिपाठी एक बार फिर वापसी कर रहे हैं.

इन सभी के अलावा शो में नए किरदार भी देखने को मिलेंगे.

‘मिर्जापुर’ सीजन 3 के साथ-साथ शो का नया पोस्टर भी रिवील कर दिया गया है.

इस पोस्टर में पंकज त्रिपाठी, अली फजल, श्वेता त्रिपाठी, रसिका दुग्गल, अंजुम शर्मा, विजय वर्मा और ईशा तलवार नजर आ रहे हैं.

मिर्जापुर की गद्दी को आग में धधकते हुए देखा जा सकता है.

गोलू गुप्ता (श्वेता त्रिपाठी) का लुक भी एकदम बदला हुआ है. पोस्टर से साफ है कि इस बार शो का भौकाल अलग ही होगा.

‘मिर्जापुर सीजन 2’ के बाद की कहानी सीजन 3 में आगे बढ़ने वाली है.

गुड्डू भैया और गोलू गुप्ता अपना बदला लेने सीजन 2 में आए थे.

शो के अंत में मुन्ना भैया (दिव्येंदु शर्मा) की मौत होती दिखाई गई थी.

वहीं कालीन भैया (पंकज त्रिपाठी) बुरी तरह जख्मी थे. कालीन भैया की मदद शरद उर्फ छोटे शुक्ला (अंजुम शर्मा) को करते देखा गया था.

प्राइम वीडियो के सोशल मीडिया पोस्ट की मानी जाए तो ‘भौकाल और भैया दोनों बने रहेंगे.

ऐसे में भटकिए मत’. अब प्रबंध हो चुका है दर्शकों के ‘मिर्जापुर 3’ देखने का.

देखना होगा कि सीजन 3 में कहानी क्या मोड़ लेती है.

‘मिर्जापुर’ पर कालीन भैया का राज खत्म हो जाएगा या फिर वो फिर अपनी गद्दी पर वापस आएंगे.

इस सवाल का जवाब हम सभी को 5 जुलाई को मिलेगा.

———————————————————-

खबरें ये भी हैं…

————————————————————–

 Whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें

Join Whatsapp Link for Latest News

प्रभात टाइम्स व्हाटसएप्प चैनल जॉइन करें।

Join Prabhat Times Whatsapp Channel


Subscribe YouTube Channel

Prabhat Times

Click to Join Prabhat Times FB Page

https://www.facebook.com/Prabhattimes14/

Join Telegram

https://t.me/prabhattimes1