Prabhat Times
नई दिल्ली।  (liquor policy in delhi bjp targets kejriwal government) दिल्ली में आबकारी नीति में हुए कथित घोटाले को लेकर बीजेपी और सत्ताधारी आम आदमी पार्टी के बीच जुबानी जंग जारी है. इसी कड़ी में बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा ने सोमवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस करके दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर बड़ा हमला बोला. उन्होंने केजरीवाल सरकार को शराब कमिशन घोटाले का पर्याय करार दिया.
संबित पात्रा ने इसके साथ ही एक वीडियो दिखाते हुए कहा कि स्टिंग मास्टर का स्टिंग हो गया है. उन्होंने दावा किया कि ‘इस स्टिंग ऑपरेशन के वीडियो में दिख रहा है कि अरविंद केजरीवाल ने कैसे अपने दोस्तों से दलाली ली.’
दिल्ली से बीजेपी सांसद प्रवेश वर्मा ने इस कथित स्टिंग ऑपरेशन का वीडियो ट्वीट करते हुए लिखा, ‘खुल गई अरविंद केजरीवाल के शराब घोटाले की पोल! शराब मंत्री मनीष सिसोदिया द्वारा किए गए शराब घोटाले में आरोपी के पिता कुलविंदर मारवाह ने स्टिंग ऑपरेशन में कहा है कि केजरीवाल खुद बचने के लिए दूसरों को नहीं फंसा सकते. कमीशन वगेराह सब केजरीवाल के साथ तय हुआ था.’

’80 फीसदी मुनाफा अपने दोस्तों की जेब में डाल दिया’

संबित पात्रा ने इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में अरविंद केजरीवाल और मनीष सिसोदिया पर शराब घोटाले में अपने साथियों को फायदा पहुंचाने का आरोप लगाते हुए कहा, ‘पहली बार 80 फ़ीसदी प्रॉफ़िट अपने दोस्तों की जेब में डाल दिया और अपना कमिशन अपने पास रख लिया.
ब्लैक लिस्टेड कंपनियों को बुला बुलाकर ठेके दिए. मैं अपील करना चाहता हूं बीजेपी के मंच से, जिन्होंने केजरीवाल और मनीष को पैसा भेजा है.
ये वीडियो बनाकर डालिए … डरिए मत सीबीआई के सामने जाइए… देश के पैसे के लिए आप आज क़ानून का साथ दीजिए.’
वहीं दिल्ली बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने ट्वीट किया, ‘झूठ तो बहुत बोला अरविंद केजरीवाल तुमने, लेकिन सच्चाई नहीं छिप सकी, और अब खुल गई AAP के शराब घोटाले की पोल!
शराब घोटाले के आरोपी नंबर 13 के पिता की ये विडियो बता रही है कि कैसे घोटाला किया गया है, कैसे पैसा बांटा गया है.’
इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में मौजूद बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने कहा, ‘इस स्टिंग से दूध का दूध और शराब का शराब जारी है… जल्द सिसोदिया और फिर भ्रष्टाचारी केजरीवाल की भी बारी है.’

खबरें ये भी हैं….


Subscribe YouTube Channel

Prabhat Times

Click to Join Prabhat Times FB Page

https://www.facebook.com/Prabhattimes14/

Join Telegram

https://t.me/prabhattimes14