Prabhat Times

Chandigarh चंडीगढ़। (kangana ranaut cisf female guard inside chandigarh airport reportedly slapped) हिमाचल प्रदेश की मंडी लोकसभा सीट से बीजेपी के टिकट पर सांसद चुनी गईं कंगना रनौत (Kangana Ranaut) के साथ चंडीगढ़ एयरपोर्ट (Chandigarh Airport) पर बदसलूकी की घटना हुई है.

सीआईएसएफ की महिला जवान ने उनको थप्पड़ मारा है. कंगना द्वारा किसान आंदोलन में महिला किसानों को लेकर एक बयान दिया गया था.

इसी से आहत होकर सीआईएसएफ की महिला जवान कुलविंदर कौर ने थप्पड़ मारा है. कुलविंदर को हिरासत में ले लिया गया है.

ये घटना दोपहर करीब 3 बजकर 30 मिनट पर हुई. कंगना को चंडीगढ़ से दिल्ली जाना था.

सिक्योरिटी चेक के दौरान सीआईएसएफ की महिला जवान कुलविंदर कौर ने इस हरकत को अंजाम दिया.

इसके बाद कंगना के साथ चल रहे मयंक मधुर ने कुलविंदर कौर को थप्पड़ मारने की कोशिश की.

इस घटना को लेकर कंगना की ओर से पुलिस में शिकायत दी गई है. वो फ्लाइट से दिल्ली के लिए रवाना हो गईं हैं.

बेबाक और तल्ख टिप्पणियों के लिए भी जानी जाती हैं

कंगना रनौत अपनी फिल्मों के साथ ही बेबाक और तल्ख टिप्पणियों के लिए भी जानी जाती हैं.

बॉलीवुड में नेपोटिज्म के मुद्दे पर वो कई बार बोल चुकी हैं. एक मामले को लेकर उनके खिलाफ फिल्म इंडस्ट्री के दिग्गज जावेद अख्तर ने मानहानि का मुकदमा भी किया था.

मीडिया और सोशल मीडिया में हमेशा सुर्खियों में रहने वाली कंगना ने किसान आंदोलन को लेकर सवाल उठाए थे.

इसके साथ ही उन्होंने नागरिकता (संशोधन) अधिनियम पर भी सरकार का समर्थन किया था.

सिने पर्दे से सियासत में उतरीं कंगना ने इस बार लोकसभा चुनाव में कांग्रेस के विक्रमादित्य सिंह को 74,755 वोटों से हराया है.

कंगना को 5 लाख 37 हजार 022 वोट मिले. विक्रमादित्य सिंह को 4 लाख 62 हजार 267 वोटों से संतुष्ट होना पड़ा.

कंगना का जन्म 23 मार्च 1987 में हिमाचल के मंडी जिले में राजपूत परिवार में हुआ था.

कंगना की मां आशा रनौत स्कूल टीचर और उनके पिता अमरदीप रनौत एक बिजनेसमैन है.

कंगना ने बताया घटनाक्रम

बॉलीवुड एक्ट्रेस और बीजेपी सांसद कंगना रनौत ने मामले पर रिएक्ट किया है. एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया के जरिए पूरा मामला बताया है और बताया है कि वे सुरक्षित हैं.

कंगना रनौत ने इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी शेयर की है और पूरी आपबीती सुनाई है. एक्ट्रेस ने कहा- नमस्ते दोस्तों मुझे बहुत सारे कॉल्स आ रहे हैं, मीडिया के भी और मेरे शुभचिंतकों के भी. सबसे पहले तो मैं सुरक्षित हूं, बिल्कुल ठीक हूं. आज चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर जो हादसा हुआ वो सिक्योरिटी चेक के साथ हुआ.

कंगना ने आगे कहा- ‘मैं सिक्योरिटी चेक के साथ जैसे ही निकली तो जो दूसरे केबिन में महिला थी, सुरक्षा कर्मचारी थी CISF की मैं उनके क्रॉस करने का इंतजार कर रही थी और उसने साइड से आकर मेरे फेस पर हिट किया और गालियां देने लगी.

जब मैंने उनसे पूछा कि उन्होंने ऐसा क्यों किया तो उन्होंने कहा कि वो किसान आंदोलन को सपोर्ट करती हैं.

मैं सुरक्षित हूं लेकिन मेरी चिंता ये है कि जो आतंकवाद और उग्रवाद पंजाब में बढ़ रहा है उसे कैसे हैंडल किया जाए.’

देखें वीडियो

—————————————————————————

खबरें ये भी हैं…

————————————————————–

 Whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें

Join Whatsapp Link for Latest News

प्रभात टाइम्स व्हाटसएप्प चैनल जॉइन करें।

Join Prabhat Times Whatsapp Channel


Subscribe YouTube Channel

Prabhat Times

Click to Join Prabhat Times FB Page

https://www.facebook.com/Prabhattimes14/

Join Telegram

https://t.me/prabhattimes1