Prabhat Times

नई दिल्ली। (Javelin Throw Final Result World Athletics Championships 2023: neeraj chopra) भारतीय दिग्गज जैवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा ने इतिहास रच दिया है. दरअसल, नीरज चोपड़ा ने वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप का गोल्ड मेडल अपने नाम कर लिया.

वहीं, पाकिस्तानी एथलीट को सिल्वर मेडल से संतोष करना पड़ा. इस तरह नीरज चोपड़ा वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीतने वाले पहले भारतीय बन गए हैं.

हालांकि, नीरज चोपड़ा के लिए आगाज अच्छा नहीं रहा. भारतीय दिग्गज पहले प्रयास के बाद 12वें नंबर पर थे.

दरअसल, नीरज चोपड़ा का थ्रो अमान्य करार कर दिया गया था. लेकिन इसके बाद नीरज चोपड़ा ने गजब की वापसी की.

हंगरी के बुडापेस्ट में चल रही वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2023 के भाला फेंक इवेंट में भारत के स्टार एथलीट नीरज चोपड़ा ने गोल्ड मेडल जीत लिया है.

उन्होंने 88.17 मीटर तक भाला फेंका. वहीं पाकिस्तानी खिलाड़ी नदीम अरशद दूसरे नंबर पर रहे और उन्हें सिल्वर मेडल जीतकर ही संतोष करना पड़ा.

बने पहले भारतीय एथलीट

नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra) ने विश्व एथलेटिक्स चैम्पियनशिप की भाला फेंक स्पर्धा में स्वर्ण पदक (Javelin Throw Final Result World Athletics Championships 2023) जीतकर इतिहास रच दिया.

ये उपलब्धि हासिल करने वाले वे पहले भारतीय एथलीट बन गए हैं. तोक्यो ओलंपिक में गोल्ड मेडल जीतने वाले नीरज चोपड़ा ने अपने रविवार को अपने क्वालिफाइंग राउंड के दूसरे प्रयास में 88.17 मीटर का सर्वश्रेष्ठ थ्रो फेंककर शीर्ष स्थान हासिल किया. फाइनल में उनका यही बेस्ट थ्रो साबित हुआ और गोल्ड दिला गया.

पाकिस्तानी खेमे में छा गई निराशा

वहीं उनके बड़े प्रतिद्वंदी पाकिस्तान के नदीम अरशद ने 87 . 82 मीटर के सर्वश्रेष्ठ थ्रो के साथ सिल्वर मेडल अपने नाम किया.

इसके साथ ही नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra) को हराकर गोल्ड मेडल (Javelin Throw Final Result World Athletics Championships 2023) जीतने का नदीम का सपना अधूरा रह गया.

इस इवेंट में ब्रॉंज मेंडल चेक गणराज्य के याकूब वालेश ने जीता. उन्होंने फाइनल में 86.67 मीटर का बेस्ट थ्रो किया.

इन एथलीटों ने भी जीता दिल

इस प्रतियोगिया (Javelin Throw Final Result World Athletics Championships 2023) में केवल नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra) ही नहीं बल्कि भारत के 2 अन्य एथलीटों ने भी भारतीयों का दिल जीता.

भाला फेंक में भारत के किशोर जेना 5वें स्थान पर रहे. उन्होंने फाइनल राउंड में अपने करियर का अब तक का बेस्ट प्रदर्शन करते हुए 84.77 मीटर तक भाला फेंका.

फाइनल में छठे स्थान पर भी भारत के डी पी मनु रहे. उन्होंने इस प्रतियोगिता में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए 84.14 मीटर तक थ्रो किया.

 

 

Whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें

Join Whatsapp Link for Latest News

खबर ये भी हैं…


Subscribe YouTube Channel

Prabhat Times

Click to Join Prabhat Times FB Page

https://www.facebook.com/Prabhattimes14/

Join Telegram

https://t.me/prabhattimes1