Prabhat Times
Jalandhar जालंधर। (jalandhar rural police encounter 2 gangster injured) फिरौती, ड्रग स्मगलिंग जैसे मामलों में संलिप्त बदमाशों का जालंधर देहात पुलिस ने सुबह शाहकोट एरिया में एनकाउंटर कर दिया।
एनकाउंटर में दो बदमाश जख्मी हुए। गिरफ्तार बदमाशों का फॉरेन क्नेक्शन भी सामने आ रहा है।
पंजाब के जालंधर में देहात पुलिस द्वारा सोमवार सुबह शाहकोट में दो बदमाशों का एनकाउंटर कर दिया।
ये सारा घटनाक्रम शाहकोट के कोटली गजरां रेलवे पुलिस स्टेशन क्षेत्र में पुलिस पार्टी और दो गैंगस्टरों के बीच ये मुठभेड़ हुई है।
मुठभेड़ उस समय हुई जब दोनों आरोपी रेलवे स्टेशन की ओर जाने वाली सड़क पर नशीले पदार्थों की सप्लाई कर रहे थे।
दोनों गैंगस्टरों के खिलाफ नशा तस्करी सहित अन्य कई संगीन मामले दर्ज हैं।
पुलिस के मुताबिक शाहकोट फाटक ब्रिज के नीचे पुलिस ने दोनों संदिग्धों को रोकने की कोशिश की, जिस पर उन्होंने फायरिंग शुरू कर दी।
जवाबी कार्रवाई में दोनों आरोपी गोली लगने से घायल हो गए। मौके से पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया और उनके पास से हथियार और नशीले पदार्थ बरामद किए गए।
घटना के बाद तुरंत मामले की जानकारी मिलने पर एसएसपी हरविंदर विर्क, एसपी सरबजीत रॉय सहित अन्य अधिकारी मौके पर पहुंच गए थे।
एसपी सर्बजीत रॉय ने बताया कि थाना शाहकोट की पुलिस को सूचना मिली थी कि बाइक पर सवार होकर दो संदिग्ध आ रहे हैं।
एसपी सर्बजीत राए ये सूचना सुबह पौने पांच बजे अधिकारियों को मिली थी। जिसके बाद शाहकोट हलके के डीएसपी ओंकार सिंह बराड़, थाना शाहकोट के एस.एच.ओ. बलविन्द्र भुल्लर व उनकी टीम मौके पर पहुंचे।
सुबह सवा 6 बजे कोटली गुज्जरां के पास रेलवे अंडर ब्रिज पर बाजवा कलां साइड से आ रहे बाइक सवार दो युवकों को रुकने का इशारा किया गया। मगर आरोपियों ने पुलिस अधिकारियों को मार देने की नियत से फायरिंग की गई थी।
पुलिस की जवाबी कार्रवाई में एक आरोपी की जांघ में गोली लगी और दूसरे आरोपी की लात में गोली लगी है।
आरोपियों की पहचान नूरमहल के रहने वाले अजय उर्फ बाजा और लोहियां खास के रहने वाले लखविंदर सिंह के रूप में हुई है।
एसपी राय दोनों से नशीली गोलियां और दो .32 के हथियार बरामद किए गए हैं। जिसके बाद जख्मियों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया।
आरोपियों का अगला पिछला लिंक खंगालने के लिए हमारी टीमें जांच कर रही हैं। आरोपियों के खिलाफ फिरौती, हत्या की कोशिश सहित अन्य कई जघन्य आपराधिक मामले दर्ज हैं।
एसपी सर्वजीत राय ने बताया कि देश अमेरिका में बैठे गैंगस्टर जर्मनजीत सिंह और नवदीप सिंह सहित 3 के कहने पर आरोपी फिरौतियां मांगते थे।
आरोपियों के खिलाफ थाना शाहकोट और लोहिया खास में कई केस दर्ज हैं।
——————————————-
ये भी पढ़ें
- आम पब्लिक को बड़ी राहत! इन नैशनल हाईवे पर टोल टैक्स में 50% छूट का ऐलान
- दिल्ली में पुराने वाहनों पर बैन को लेकर दिल्ली सरकार का यू-टर्न! सरकार ने अब किया ये ऐलान
- लुधियाना वेस्ट से नवनिर्वाचित MLA संजीव अरोड़ा बने मिनिस्टर, मिला ये विभाग
- GST सिस्टम में बड़े बदलाव की तैयारी, सस्ता हो जाएगा ये सब
- स्टडी में हुआ बड़ा खुलासा, Heart Attack और Corona Vaccine में ‘नो क्नेक्शन’
- क्रेडिट, PAN कार्ड से रेल किराये तक… 1 जुलाई से बदल गया ये सब
- राहत की बारिश! सस्ता हुआ LPG Gas Cylinder, जानें नए रेट
- FASTag से चालान, इंश्योरेंस ले लेकर पार्किंग तक हो जाएंगी ये सब पेमेंट
- जालंधर की इस पॉश कालोनी में NIA की बड़ी रेड, इलाके में मचा हड़कंप
- “परमात्मा से रिश्ता लेन-देन का नहीं, प्यार का होना चाहिए” जालंधर में प्यार की दौलत बरसा गए निरंकारी राजपिता रमित जी
- आप ने जालंधर, कपूरथला सहित इन जिलों में बदले हल्का इंचार्ज
- फगवाड़ा से हरजी मान को आप ने दी बड़ी जिम्मेदारी
- 10वीं परीक्षा पर CBSE का बड़ा फैसला, साल में इतनी बार होंगे फाइनल एग्ज़ाम
- फिर विवादों में अरमान अस्पताल! स्पाइन सर्जरी के दौरान मरीज की मौत
- विजिलेंस अफसरों से नोकझोंक के बाद बिक्रम मजीठिया पर सख्त एक्शन, जानें क्या है मामला
- ChatGPT पर हुई स्टडी में सामने आया चौंकाने वाले सच, जानें सब
- एग्रेसिव मोड पर Nitin Kohli! बस, अब बातें खत्म…