Prabhat Times

जालंधर। (After the explosion in Jalandhar elections, now there will be ‘internal explosion’ in AAP) जालंधर लोकसभा उप-चुनाव में धमाके के पश्चात अब जल्द ही आम आदमी पार्टी जल्द ही बड़ा इंटरनल धमाका हो सकता है।

चुनावों में आम आदमी पार्टी में हुए भीतरघात की शिकायतें आला कमान तक पहुंच चुकी हैं और वो भी ‘विद प्रूफ’।

हो सकता है कि चुनावी जश्न होने के कारण बड़े एक्शन को कुछ दिन लग जाएं, लेकिन आला सूत्र बतातें हैं कि हाईकमान इस मामले में काफी गंभीर है।

सर्वविदित है कि आम आदमी पार्टी ने खुद सुशील रिंकू को जॉइनिंग की ऑफर दी और साथ ही टिकट अनाउंस कर दी।

कारण ये था कि आम आदमी पार्टी संगरूर उप चुनाव में हुई गल्तियां दोहराना के मूड में नहीं थी। उन्हें सिर्फ और सिर्फ विनिंग केंडीडेट ही चुनाव मैदान में उतारना था। पार्टी ने वही किया।

आप सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल, सीएम भगवंत मान की नाक का सवाल बने जालंधर लोकसभा उप चुनाव में खुद दिन रात एक कर दिया। सीएम भगवंत मान तो रहे ही जालंधर लोकसभा हल्के में।

आप के आला सूत्रों ने बताया कि सीएम भगवंत मान खुद हल्के में हो रही नैगेटिव-पॉजिटिव गतिविधियों की हर पल अपडेट ले रहे थे।

आप नेताओँ के किया भीतरघात

इसी बीच आप प्रत्याशी को हराने के लिए कुछ नेताओं द्वारा काम किया गया। सूत्रों ने बताया कि कुछ लोगों द्वारा आप प्रत्याशी को हराने के लिए पार्टी में रहते हुए भीतरघात किया। भीतरघात की शिकायतें हाईकमान तक पहुंच जाने की सूचना मिली है।

सूत्रों ने बताया कि चुनाव प्रचार के दौरान पार्टी नेताओं द्वारा वोटरों को विरोधियों की वोट करने के लिए कहा गया। इसके साथ ही पार्टी की अंदरूनी दांव-पेंच को भी विरोधियों तक पहुंचाया गया।

जहां जाते आप नेता, अगले ही पल पहुंच जाते विरोधी

सुविज्ञ सूत्रों से ज्ञात हुआ है कि इस भीतरघात का खुलासा तब हुआ जब चुनाव से महज एक दिन पहले जालंधर शहर एक हल्के में आप नेताओं द्वारा एक ‘रणनीति’ के तहत वोटरों तक पहुंच की जा रही थी।

वोटर आप नेताओं से सहमत हो रहे थे, लेकिन आप की ये ‘रणनीति’ लीक होती रही। जिस जिस ईलाके में आप नेता वोटरों को मिलकर निकलते कुछ ही मिनटों में वहां विरोधी पक्ष पहुंच जाता।

इस हैरानीजनक तथ्यों का जब आप नेताओं ने गहराई से खंगाला तो पता चला कि कांग्रेस से संबंधित शहर का एक नेता के ज़रिए ये इनफॉरमेशन कांग्रेस और विरोधियों तक पहुंच रही है।

हाईकमान के पास पहुंची शिकायत ‘विद प्रूफ’

सूत्रों का कहना है कि इस तथ्य का हाईकमान को पता चला तो उक्त नेता टाइप इनफॉर्मर को पकड़ लिया गया। जब उक्त नेता का मोबाइल पकड़ा तो उसके फोन की कॉल डिटेल से हैरानीजनक तथ्य सामने आए।

सुविज्ञ सूत्रों के मुताबिक उक्त कांग्रेसी नेता के मोबाइल में भीतरघात कर रहे नेताओं के नंबर थे।इसकी सूचना तुरंत आप हाईकमान तक पहुंची।

इसके अतिरिक्त कुछ ऑडियो और वीडियो रिकार्डिंग भी आप हाईकमान तक पहुंची हैं। जिसमें आप नेताओँ द्वारा वोटरों को विरोधियों को वोट करने के लिए कहा जा रहा है।

सूत्रों के मुताबिक चुनाव से एक दिन पहले ही भीतरघात करने वाले नेताओं की ऑडियो, वीडियो और पकड़े गए नेता की कॉल डिटेल सीएम भगवंत मान तक पहुंच गई।

जीत के बाद अब वोट मार्जन को लेकर हो रहा है मंथन

सूत्रों ने बताया कि सीएम भगवंत मान व उनकी टीम द्वारा जीत के बावजूद वोट मार्जन को लेकर मथंन चल रहा है। देखा जा रहा है कि भीतरघात के कारण कितना वोट मार्जन में कितना फर्क पड़ा।

सूत्रों के मुताबिक इस मामले में सीएम भगवंत मान और पार्टी हाईकमान द्वारा जल्द ही कोई बड़ा एक्शन लिया जा सकता है।

व्हाटसएप्प ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें

Join Whatsapp Link for Latest News

खबर ये भी हैं…


Subscribe YouTube Channel

Prabhat Times

Click to Join Prabhat Times FB Page

https://www.facebook.com/Prabhattimes14/

Join Telegram

https://t.me/prabhattimes1