Prabhat Times

जालंधर। (MP Sushil Rinku met Arvind Kejriwal CM Bhagwant Mann) किसने सोचा था कि लगभग 14 महीने पहले हार का चेहरा देख कर वैस्ट की राजनीति के हाशिए पर जा टिके सुशील रिंकू बहुत जल्द फिर चमकेंगे।

समय और राजनीति ने ऐसे पैंतरा बदला कि सुशील रिंकू अब वेस्ट ही नहीं बल्कि जालंधर के किंग बन गए हैं।

विधानसभा की राजनीति की क्लास पूरी करने के बाद सीधे लोकसभा में पहुंच गए हैं।

बता दें कि विधानसभा चुनाव 2022 में सुशील रिंकू को हार का मुंह देखना पड़ा।

चुनावों के दौरान और बाद में हुए मंथन पर ये बात निकल कर आई कि सुशील रिंकू की हार का कारण ‘अपनों’ का विरोधियों के साथ मिल रहा।

खैर, लगभग 13 महीने तक सुशील रिंकू ने राजनीतिक संताप झेला। लेकिन वे लगातार अपने वोटरों, समर्थकों के साथ जुड़े रहे। समय ने ऐसी करवट ली कि जालंधर लोकसभा उप चुनाव सामने आ गए।

लोकसभा चुनावों से पहले हालात ऐसे बने कि सुशील रिंकू को कांग्रेस ने टिकट नहीं दी और उधर, आम आदमी पार्टी को कोई सशक्त केंडीडेट नहीं मिला।

आप हाईकमान ने सर्वे के बाद सुशील रिंकू को ऑफर दी और आप जॉइन करवा ली। हालांकि आम आदमी पार्टी में ही रिंकू की जॉइनिंग को लेकर विरोध हुआ, लेकिन आप का फंडा स्पष्ट है पार्टी हित सर्वोपरि है न कि व्यक्ति विशेष।

समय ने ऐसी करवट ली कि महज 15 दिन में जालंधर वैस्ट की राजनीति में जब्रदस्त बदलाव हुआ।

बीते विधानसभा चुनावों में रिंकू का साथ छोड़ कर आप में गए नेताओं को फिर से रिंकू के समर्थन में नारेबाजी करनी पड़ी। खैर, सुशील रिंकू ने ऐतिहासिक जीत दर्ज की।

अगर कहें कि सुशील रिंकू अब वेस्ट के ही नहीं बल्कि जालंधर की राजनीति के किंग बन गए हैं तो ये गल्त नहीं होगा।

पार्षद चुनावों के लिए भी बदले समीकरण

सुशील रिंकू की जीत बाद अब शहर में पार्षद चुनावों की रणनीती और समीकरण में भी खासा बदलाव नज़र आना स्वाभाविक है।

रिंकू के आप में आने से पहले रिंकू का विरोध करने वाले कई लीडरों ने पार्षद चुनाव लड़ने के सपने संजोए थे। लेकिन अब रिंकू ताकतवर हो गए हैं।

निगम चुनावों में टिकट आंबटन में आप हाईकमान रिंकू की सलाह को भी पहल देगी। क्योंकि इतने विरोध के बावजूद रिंकू जालंधर के वोटरों के साथ साथ आप हाईकमान की आंखो का तारा भी बने हैं।

दोआबा का दलित राजनीति में बड़ा चेहरा बन कर उभरे रिंकू

सांसद सुशील रिंकू अब दोआबा की दलित राजनीति में बड़ा चेहरा बन कर उभरे हैं।

बता दें कि दोआबा में दलित समाज को लेकर कई बड़े नेताओं ने राजनीति की। लेकिन आज भी दलित समाज कहीं न कहीं अपनी मांगो को लेकर भटकता रहता है।

ऐसे हालात में अब दलित समाज को भी सुशील रिंकू से खासी आस होगी।

दलित समाज से बड़ा चेहरा बन कर उभरे सुशील रिंकू को आम आदमी पार्टी को आने वाले समय में या चुनावों में सिर्फ जालंधर जिला ही नहीं बल्कि पूरे दोआबा में बड़ा फायदा मिलेगा।

आप सुप्रीमो केजरीवाल से मिले रिंकू और भगवंत मान

ऐतिहासिक जीत के बाद जश्न के माहौल के बीच आज सुबह सुशील रिंकू सीधे नई दिल्ली पहुंचे।

पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत सीएम भगवंत मान के साथ सांसद सुशील रिंकू ने आप सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल से मुलाकात की।

लोकसभा उपचुनाव में जीत के बाद सुशील रिंकू का यह दिल्ली का भी पहला दौरा है और दोनों मुख्यमंत्रियों से पहली मुलाकात रही।

सुशील रिंकू ने केजरीवाल को गुलदस्ता भेंट करके मुंह मीठा करवाया।

मुलाकात के बाद सुशील रिंकू ने पत्रकारों से बात की। उन्होने जालंधर के चहुंमुखी विकास के लिए अपना विजन बताया।

देखें वीडियो

व्हाटसएप्प ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें

Join Whatsapp Link for Latest News

खबर ये भी हैं…


Subscribe YouTube Channel

Prabhat Times

Click to Join Prabhat Times FB Page

https://www.facebook.com/Prabhattimes14/

Join Telegram

https://t.me/prabhattimes1