Prabhat Times
Jalandhar जालंधर। (jalandhar bus full of passengers collided with tractor trolley) पंजाब के जालंधर में सोमवार सुबह टूरिस्ट बस ईंटें लेकर जा रही ट्रैक्टर ट्रॉली से टकरा गई।
हादसे में बस के ड्राइवर सहित 4 लोगों की मौत हो गई, जबकि 11 घायलों में से 9 की हालत गंभीर है। घायलों को इलाज के लिए प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बस दिल्ली से जम्मू की तरफ जा रही थी।
मृतकों की पहचान जम्मू के रियासी निवासी सुखवंत सिंह और दिल्ली के उत्तम नगर निवासी कुलदीप सिंह, मlछीवाड़ा साहिब के रहने वाले वरिंदर पाल सिंह और जम्मू के रहने वाले सतविंदर सिंह के रूप में हुई है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
अचानक से बस के सामने आ गया था ट्रैक्टर चालक पुलिस के मुताबिक अशोक बस सर्विस की बस यात्रियों को लेकर दिल्ली से जम्मू-कश्मीर जा रही थी। जब बस भोगपुर के पास पहुंची तो अचानक रोड पर एकदम से ट्रैक्टर ट्रॉली वाला आ गया। इससे पीछे आ रही बस ट्रैक्टर ट्रॉली से टकरा गई।
टक्कर के बाद जहां ट्रॉली पलट गई, वहीं बस का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। बस में बैठे यात्रियों में चीख पुकार मच गई। आसपास के लोग तुरंत मौके पर पहुंचे और थाना भोगपुर पुलिस को घटना की सूचना दी गई।
बाहर निकाला सूचना मिलते ही रोड सेफ्टी फोर्स की टीमें तुरंत मौके पर पहुंचीं और यात्रियों को बाहर निकालना शुरू किया। बस के ड्राइवर सुखविंदर और यात्री कुलदीप सिंह की मौके पर ही मौत हो चुकी थी। जबकि गुरबदन सिंह, सुनील और करीब 11 यात्री घायल हो गए। इनमें 6 लोगों को जौहल अस्पताल में भर्ती कराया गया।
वरिंदर पाल सिंह और सतविंदर सिंह ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। उधर, पुलिस ने क्रेन की मदद से बस को हाईवे से साइड में किया।
हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस की टीमें मौके पर पहुंचीं और घायलों को बस से बाहर निकाला।
पुलिस ने घायलों और मृतकों की सूचना परिजनों को दी पुलिस ने दोनों मृतकों के शव कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए सिविल अस्पताल में भिजवा दिए। पुलिस ने मामले की जानकारी घायलों और मृतक के परिजनों को दे दी है।
इस मामले में जालंधर देहात पुलिस के आदमपुर हलके के डीएसपी कुलवंत सिंह ने कहा कि दो लोगों की मौके पर मौत हो गई थी। वहीं दो लोगों ने अस्पताल में दम तोड़ दिया है। घायलों को विभिन्न अस्पतालों में इलाज के लिए भर्ती करवाया गया है।
—————————————————
खबरें ये भी हैं…
- जालंधर में मुंबई पुलिस की रेड, पकडा गया शातिर ‘ज्वेल थीफ’
- लुधियाना के इस एरिया में पुलिस-गैंगस्टरों के बीच मुठभेड़, आमने सामने चली गोलियां
- US : कैलिफोर्निया में हिंदू मंदिर में तोड़फोड़
- स्पेशल कपड़े, जांघ में गोल्ड छिपाना… सोने की तस्करी ऐसे करती थी IPS की बेटी
- सनसनीखेज खबर – इस केंद्रीय जेल में सुपरडेंट चला रहा था ड्रग रैकेट, ADGP जेल ने लिया सख्त एक्शन
- वाहन चालकों को लिए जरूरी खबर! पंजाब में सर्विलांस सिस्टम और ट्रैफिक मैनेजमेंट शुरू
- भारतीयों को डिपोर्ट करने में डोनाल्ड ट्रंप ने बहाए इतने मिलियन…अब लिया ये फैसला
- कांग्रेस हाईकमान के पास पंजाब से पहुंची ऐसी रिपोर्ट कि मचेगी खलबली
- Amritsar : पुलिस और गैंगस्टरों में आमने सामने फायरिंग
- अयोध्या – राम मंदिर में आज से लागू हो गए नए नियम, जानें शेड्यूल
- जालंधर के इस गांव में चला बुलडोजर! कुख्यात तस्करों के घर मलियामेट
- सरकार का सख्त ऐलान! अब इन वाहनों को नहीं मिलेगा Petrol-Diesel
- जालंधर, लुधियाना समेत इन शहरों में छापेमारी