Prabhat Times

Jalandhar जालंधर। (jalandhar bus full of passengers collided with tractor trolley) पंजाब के जालंधर में सोमवार सुबह टूरिस्ट बस ईंटें लेकर जा रही ट्रैक्टर ट्रॉली से टकरा गई।

हादसे में बस के ड्राइवर सहित 4 लोगों की मौत हो गई, जबकि 11 घायलों में से 9 की हालत गंभीर है। घायलों को इलाज के लिए प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बस दिल्ली से जम्मू की तरफ जा रही थी।

मृतकों की पहचान जम्मू के रियासी निवासी सुखवंत सिंह और दिल्ली के उत्तम नगर निवासी कुलदीप सिंह, मlछीवाड़ा साहिब के रहने वाले वरिंदर पाल सिंह और जम्मू के रहने वाले सतविंदर सिंह के रूप में हुई है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

अचानक से बस के सामने आ गया था ट्रैक्टर चालक पुलिस के मुताबिक अशोक बस सर्विस की बस यात्रियों को लेकर दिल्ली से जम्मू-कश्मीर जा रही थी। जब बस भोगपुर के पास पहुंची तो अचानक रोड पर एकदम से ट्रैक्टर ट्रॉली वाला आ गया। इससे पीछे आ रही बस ट्रैक्टर ट्रॉली से टकरा गई।

टक्कर के बाद जहां ट्रॉली पलट गई, वहीं बस का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। बस में बैठे यात्रियों में चीख पुकार मच गई। आसपास के लोग तुरंत मौके पर पहुंचे और थाना भोगपुर पुलिस को घटना की सूचना दी गई।

ट्रॉली से टकराने के बाद बस का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। - Dainik Bhaskar

बाहर निकाला सूचना मिलते ही रोड सेफ्टी फोर्स की टीमें तुरंत मौके पर पहुंचीं और यात्रियों को बाहर निकालना शुरू किया। बस के ड्राइवर सुखविंदर और यात्री कुलदीप सिंह की मौके पर ही मौत हो चुकी थी। जबकि गुरबदन सिंह, सुनील और करीब 11 यात्री घायल हो गए। इनमें 6 लोगों को जौहल अस्पताल में भर्ती कराया गया।

वरिंदर पाल सिंह और सतविंदर सिंह ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। उधर, पुलिस ने क्रेन की मदद से बस को हाईवे से साइड में किया।

हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस की टीमें मौके पर पहुंचीं और घायलों को बस से बाहर निकाला।

पुलिस ने घायलों और मृतकों की सूचना परिजनों को दी पुलिस ने दोनों मृतकों के शव कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए सिविल अस्पताल में भिजवा दिए। पुलिस ने मामले की जानकारी घायलों और मृतक के परिजनों को दे दी है।

इस मामले में जालंधर देहात पुलिस के आदमपुर हलके के डीएसपी कुलवंत सिंह ने कहा कि दो लोगों की मौके पर मौत हो गई थी। वहीं दो लोगों ने अस्पताल में दम तोड़ दिया है। घायलों को विभिन्न अस्पतालों में इलाज के लिए भर्ती करवाया गया है।

—————————————————

खबरें ये भी हैं…


————————————————————–

Whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें

Join Whatsapp Link for Latest News

प्रभात टाइम्स व्हाटसएप्प चैनल जॉइन करें।

Join Prabhat Times Whatsapp Channel


Subscribe YouTube Channel

Prabhat Times

Click to Join Prabhat Times FB Page

https://www.facebook.com/Prabhattimes14/

Join Telegram

https://t.me/prabhattimes1